Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जंगल में बेयर ग्रिल्स के साथ अक्षय कुमार, एपिसोड का ऑनेस्ट रिव्यू

जंगल में बेयर ग्रिल्स के साथ अक्षय कुमार, एपिसोड का ऑनेस्ट रिव्यू

बियर जंगल में अचानक एक ipad निकाल लेते हैं. क्या जंगल में फैंसी गैजेट्स का शो ऑफ करना जरूरी है?

पंखुड़ी शुक्ला
एंटरटेनमेंट
Published:
जंगल में बेयर ग्रिल्स के साथ अक्षय कुमार
i
जंगल में बेयर ग्रिल्स के साथ अक्षय कुमार
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

1. एपिसोड शुरू होते ही जय वीरू वाला माहौल हो जाता है. अक्षय जंगल में “कहां छुपा है यार” कहते हैं वहीं बियर ग्रिल्स ने पहले ही अक्षय के लिए “AK” निकनेम तय कर लिया है.

2. अक्षय कुमार बियर से मिलने के पहले ही बियर वाले जोक शुरू करते हैं.

3. दोनों ऐसे मिलते हैं जैसे दो बिछड़े भाई. और तो और अक्षय कैमोफ्लाज वाले कपड़े पहनते हैं और बियर बिल्कुल नहीं. मतलब इतना कॉन्फिडेंस आता कहां से है?

4. अक्षय कुमार के बियर वाले जोक्स सुन सुन कर कोई ड्रिंकिंग गेम खेलने का मन कर जाएगा.

5. अक्षय कुमार बियर को हर प्लान समझाने के बाद डबल चेक करते हुए.

6. बियर जंगल में अचानक एक ipad निकाल लेते हैं. क्या जंगल में फैंसी गैजेट्स का शो ऑफ करना जरूरी है?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

7. लेकिन ipad की जरूरत किसलिए थी? ताकि जंगल के बीच ट्विंकल खन्ना, सुनील शेट्टी और कैटरीना कैफ गुड लक विश कर सकें. ये देख कर आपको अपने 12वीं बोर्ड का पहला एग्जाम याद आ सकता है जहां पूरा परिवार आपको बेस्ट ऑफ लक बोलता है.

8. ट्विंकल खन्ना, जो कि एक अच्छी खासी लेखक, एक अभिनेत्री हैं. लेकिन अक्षय ने सबसे पहले उनकी तारीफ में कहा कि वो एक बहुत अच्छी मां है. वो एक अच्छी बीवी हैं. वो साथ बहुत एहम है. और उनका असली काम तो कुछ है ही नहीं.

9. बियर का मजाकिया मिजाज दिल लुभाने वाला है. और साथ में उनके हैरतअंगेज स्टंट. लेकिन हमें अक्षय के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता चलता, इसलिए उनकी बातचीत उतनी दिलचस्प नहीं लगती.

10. अक्षय कुमार इतने देसी है कि बांदीपुर के जंगल में भी लड्डुओं का डब्बा लेकर पहुंचते हैं.

11. अक्षय और बियर जिस तरह से कैमरे की मौजूदगी को भूल कर अपने काम पर लगे रहते हैं, उससे आपको रियालिटी शो वाला फैक्टर काफी साफ दिखाई देता है. क्या क्रू मेंबर्स को भी सारे स्टंट करने होते हैं?

12. अक्षय और बियर को हाथी की बीट ढूंढते देख आपको किसी सीजन एंड सेल में कोई पसंदीदा चीज ढूंढने की याद आ जाएगी. क्या शिद्दत थी हाथी की बीट ढूंढने में.

13. अक्षय कुमार को जंगल में आग जलाने से हुक्का बार याद कर लिया. मतलब कोई शर्म ही नहीं है क्या?

14. हाथी की बीट की चाय काफी अजीब था. प्यास ही लगी थी तो ठीक सामने बहने वाली नदी से पानी पी लेते.

15. सोचिए अक्षय और बियर जंगल में एक बहुत गंभीर मुद्दे पर बात कर रहे होते हैं कि कैसे हाथियों से बचने के लिए अपनी गंध छुपाई जाए और साथ ही मगरमच्छों से कैसे बचें लेकिन तभी बियर चिल्लाते हैं, “AK grab the iPad!”

16. फिर दोनों पानी में डूबे हुए हैं, और iPad?

17. अक्षय ने एक बार भी बियर के किसी स्टंट को बर्बाद नहीं किया और इस बात की तारीफ तो बिल्कुल की जानी चाहिए.

18. और आखिर में उन्हें लेने एक ट्रक आता है, लेकिन फाइनल तड़का देने के लिए बियर और अक्षय चलते हुए ट्रक पर कूद के चढ़ते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT