Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ममता कुलकर्णी ही नहीं इन सेलिब्रेटिज का नाम भी ‘ड्रग’ से जुड़ा है!

ममता कुलकर्णी ही नहीं इन सेलिब्रेटिज का नाम भी ‘ड्रग’ से जुड़ा है!

ममता कुलकर्णी के केस में अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी

मुस्कान शर्मा
एंटरटेनमेंट
Published:


<b>(फोटो: THE QUINT)</b>
i
(फोटो: THE QUINT)
null

advertisement

बॉलीवुड और विवादों का काफी पुराना नाता रहा है. लेकिन ये विवाद जब ड्रग रैकेट से जुडे़ हो तो मसला गंभीर हो जाता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी से जुड़ा ड्रग रैकेट का ममला तो आप सबको याद ही होगा.

इस मामले में अब ठाणे की एक स्पेशल कोर्ट ने ममता और उनके कथित पति विक्की गोस्वामी को भगोड़ा घोषित कर दिया है. साथ ही उनकी संपत्ति को जब्त करने का भी निर्देश दिया है.

क्या है पूरा मामला!

  • 13 अप्रैल 2016 को दो लोगों को 12 लाख रुपये की एफेड्रीन नाम के ड्रग के साथ गिरफ्तार किया.
  • इसके बाद पुलिस ने 2 हजार करोड़ रुपये के नशीले कारोबार का भंडाफोड़ किया. साथ ही 14 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया.
  • मार्च 2017 में ठाणे की अदालत ने ममता कुलकर्णी और विक्की गोस्वामी के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किए थे.

बॉलीवुड की कई हस्तियों का नाम ड्रग से जुड़े मामलों में पहले भी सामने आ चुका है. कोई एयरपोर्ट पर ड्रग्स के साथ पकड़ा जाता है तो कोई रेव पार्टी में. कुछ सेलेब्रिटी तो अपने ड्रग्स की लत और स्ट्रगल की कहानियों को खुलेआम बताते रहते हैं.

आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही नाम और उनसे जुड़े किस्सों को-

(फोटो: THE QUINT)

परवीन बॉबी की मौत के बाद महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में हैरान करने वाली बात बताई. उन्होंने कहा कि 1970 में कबीर बेदी के साथ ब्रेकअप के बाद परवीन काफी दुखी रहने लगी थी. इसी दौरान वो परवीन के करीब आए. महेश से परवीन की दूरियों का कराण उनकी सिजोफ्रेनिया की बीमारी थी.

उन्होंने बताया की परवीन को LSD नाम के ड्रग की लत थी. LSD लेने के बाद प्रवीन को एक दिन सिजोफ्रेनिया का दौरा पड़ा था और वो महेश की जिंदगी का सबसे डरावना दिन था.

(फोटो: THE QUINT)

1994 मुंबई बम धमाकों में संजय दत्त का नाम आने के बाद उनके बारे में कई चीजें सामने आई. संजय ये बात खुद मानते हैं की उनके करियर का शुरुआती दौर उनकी जिंदगी का सबसे बेकार दौर था.

इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में संजय दत्त ने बताया की कोई ऐसा ड्रग नहीं है जो उन्होंने नहीं लिया. संजय 12 साल तक ड्रग्स लेते रहा. संजय के मुताबिक,

जब मेरे पिता मुझे रिहेब सेंटर लेकर गए तो मुझे ड्रग्स की लिस्ट दी गई मैंने उस लिस्ट के सभी ड्रग्स पर टीक किए. संजय अब ड्रग्स छोड़ चुके हैं.

उनका मानना है कि अगर इच्छा शक्ति हो तो किसी भी बुरी से बुरी चीज से छुटकारा पाया जा सकता है.

(फोटो: THE QUINT)

2001 में ड्रग्स खरीदने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने फरदीन खान को पकड़ा. इसके बाद उन्हें लत छुड़ाने के लिए भेज दिया गया. ट्रीटमेंट के बाद कोर्ट नें उन्हे सभी आरोपों से बरी कर दिया.

(फोटो: THE QUINT)

रणबीर कपूर ने एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में कहा की उन्होंने अपने एक्टिंग स्कूल में बहुत चरस पिया है. रणबीर ने ये भी माना की फिल्म रॉकस्टार में उन्होंने चरस लेकर ही फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(फोटो: THE QUINT)

2005 में फिल्म ‘दीवाने हुए पागल’ की शूटिंग के दौरान UAE की पुलिस ने एक्टर विजय राज के ड्रग्स रखने के जुर्म में पकड़ा था. हालांकि, विजय राज का कहना है की उनसे जबरदस्ती कागजात पर साइन कराए गए थे.

(फोटो: THE QUINT)

बीजेपी के बड़े नेता रहे प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन को साल 2006 में ड्रग्स की ओवर डोज के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल से बाहर आने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था.

(फोटो: THE QUINT)

‘फायर एंड आइस’ नाम के एक क्लब में आफताब को ड्रग लेते हुए पकड़ा गया था. ये भी कहा गया कि आफताब ने क्लब के मालिक को उस समय क्लब बंद कराने की धमकी भी दे डाली थी.

(फोटो: THE QUINT)

मशहूर क्रिकेटर बिशन सिंह बेटी के एक्टर बेटे को भी मुंबई पुलिस ने रेव पार्टी में पकड़ा था. ये पार्टी जुहू के एक होटल में चल रही थी. बता दें कि अंगद फालतू और पिंक जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT