Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सलमान खान: दिल सोने का, इमेज एक बिगड़ैल की...

सलमान खान: दिल सोने का, इमेज एक बिगड़ैल की...

आखिर असलियत में सलमान खान कैसे इंसान हैं?

खालिद मोहम्मद
एंटरटेनमेंट
Updated:
2009 में एक कार्यक्रम में सलमान खान. (फोटो: रॉयटर्स)
i
2009 में एक कार्यक्रम में सलमान खान. (फोटो: रॉयटर्स)
null

advertisement

उसकी एक्टिंग पर लोग अभी भी बहस करते हैं. आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे सलमान खान बेशक एक सुपरस्टार हैं. दुनिया उन्हें प्यार करती है, लेकिन आपको किसी ऐसे शख्स को ढूंढ़ने में खासी मुश्किल होगी जो उनकी एक्टिंग पर बात करे. ऐसा शायद इसलिए क्योंकि सलमान ने भी कैमरे के सामने कोई दूसरा बनने की कोशिश भी नहीं की, बल्कि वह जो हैं, वही नजर आए.

सलमान खान खुद को बड़ी शिद्दत से रुपहले पर्दे पर निभाते हैं, खासकर तब जब वह प्यार में पागल ‘प्रेम’ का किरदार निभा रहे हों. लगभग 90 फिल्मों के अपने करियर में कम से कम 14 फिल्मों में सलमान के किरदार का नाम प्रेम रहा है.

छोटा कद, बिगड़ैल लड़के, और बॉलीवुड के खान

सलमान खान बॉलीवुड के जिम जाने वाले सबसे पहले लोगों में शामिल हैं. उस समय संजय दत्त उनके रोल मॉडल हुआ करते थे.

ऐसा लगता है कि उन्हें संजय दत्त की तरह फिल्मों के इतर अपने लिए मुसीबतें मोल लेने की आदत भी पड़ गई.

जिम में वर्जिश करते सलमान (फोटो: फेसबुक)

इसमें तो कोई शक नहीं कि सलमान खान कैमरे के सामने गजब के हैंडसम नजर आते हैं. आमिर और शाहरुख शारीरिक खूबसूरती के मामले में सलमान के आसपास भी नहीं दिखते, और न ही पर्दे पर इनके शर्ट उतारने पर पब्लिक की उतनी सीटियां मिलती हैं, जितनी सलमान के लिए.

यह भी एक संयोग ही है कि बॉलीवुड पर राज करने वाले तीनों ही खान कद में छोटे हैं. ऐसा लगता है कि तीनों 6 फीट से भी ज्यदा लंबे अमिताभ की उल्टी शख्सियत हैं.

स्क्रीन पर सलमान की ताकत के बारे में बात करें तो यह निश्चित तौर पर उनका गठीला शरीर और मासूम-सा चेहरा ही है.

बिग बॉस में सलमान खान और शाहरुख खान. (फोटो: योगेन शाह)

यह भी एक हकीकत है कि बॉलीवुड की फिल्मों से प्यार करनेवालों ने इंडस्ट्री के बिगड़ैल बच्चों के साथ हमेशा पक्षपात किया है. उस बिगड़ैल बच्चे के बारे में लोग कुछ इस तरह से सोचते हैं कि, अरे यह अपनी फिल्मों में कितना अलग दिखता है जबकि हकीकत में तो यह अपने ही जैसा आम आदमी है.

सलमान और कोर्ट की चोट

यहां भी शक की एक परछाई है, क्या सलमान खान ने वाकई में जुर्म किया है या उनको सिर्फ निशाना बनाया जाता रहा है?

13 साल पुराने हिट-एंड-रन मामले से बरी होने के बाद लोगों ने उनकी काफी आलोचना की. वहीं उनके फैन्स ने इन सबसे बेपरवाह होकर गलियों और कूचों में अपनी खुशी का इजहार किया.

10 दिसंबर, 2015 को बॉम्बे हाई कोर्ट जाते सलमान खान. (फोटो: पीटीआई)

1998 में राजस्थान में काले हिरण के शिकार वाला केस अभी तक लटका पड़ा है. चर्चा तो यह चल रही है कि सलमान खान इस मामले के असली गुनहगारों को बचा रहे हैं. क्या कोई एक मिनट के लिए भी यह बात मान सकता है?

2007 में राजस्थान की जोधपुर जेल से बाहर आते सलमान खान. (फोटो: रॉयटर्स)

इस मामले में फैसला किसी भी पक्ष की तरफ जा सकता है. अब तो सिर्फ कानून यह बताएगा कि उस रात सलमान और हम साथ साथ हैं के उनके साथी सितारों ने शिकार किया था या नहीं?

सलमान खान: अभिनेता, शैतान, और मसीहा

एक एक्टर के रूप में सलमान खान की ताकत उनके लुक्स के अलावा उनकी खूबसूरत आवाज और बात करने का हिंदुस्तानी लहजा रहा है. सलमान की कमजोरी की बात की जाए तो उनका मूडी मिजाज ही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी रही है.

बजरंगी भाईजान से एक तस्वीर. (फोटो: सलमान खान के फेसबुक पेज से)

उनके मूडी स्वभाव को लेकर कई कहानियां हैं. एक बार जान-ए-मन के शूट पर मैं फिल्म सिटी गया, तो एक सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर ने मुझसे कहा, ‘यदि उसका मूड खराब हुआ, तो भगवान ही आपकी मदद कर सकता है.’

लेकिन जब मैं उनसे मिला, तो वह मुझसे ऐसे गले मिले जैसे कि सालों बाद कोई जिगरी यार मिला हो. इसके बाद उन्होंने मुझसे आम खाने की जिद की जो पनवेल के उनके फॉर्महाउस से आए थे.

मैंने सलमान का अच्छा रूप भी देखा था, और बुरा रूप भी.

मिसाल के तौर पर एक सड़क दुर्घटना में मेरा बायां हाथ टूट गया था और उसपर प्लास्टर चढ़ाया गया था. यह देखकर सलमान खान ने मुस्कुराते हुए कहा था, ‘बहुत अच्छा हुआ! तुम्हारे तो दोनों हाथ टूट जाने चाहिए थे.’

लेकिन यह ‘बीइंग ह्यूमन’ से पहले का सलमान खान था. पता नहीं आज टूटे हाथ को देखकर वह हंसते या नहीं? मैं इस बारे में सोचना भी नहीं चाहता.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रियल लाइफ में बैड बॉय, रील लाइफ में चुलबुल पाण्डे

यह भी एक संयोग ही कहा जाएगा कि सलमान खान का कद बैड बॉय बनने के बाद बढ़ता गया. बॉलीवुड में हर कोई आज यह कहता है कि सलमान का दिल सोने का है. लेकिन सलमान का करियर इस ऊंचाई पर नहीं होता, तब शायद ही किसी को उनका दिल सोने का नजर आता.

दबंग की करिश्माई कामयाबी के बाद सलमान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, और शाहरुख से भी आगे निकलते हुए बजरंगी भाईजान तक उनका यह सफर अब भी जारी है.

बजरंगी भाईजान के पोस्टर में सलमान खान.

रजनीकांत की ही तरह स्क्रीन पर सिर्फ सलमान के आने की देर होती है, बाकी का काम उनके फैंस की दीवानगी पूरी कर देती है. मीडिया का मानना है कि वह एक मस्त इंसान हैं. और यकीन मानिए, एक डॉक्यूमेंट्री में नजर आए कुछ बेसहारा बच्चों के लिए तो सलमान ‘फरिश्ता’ थे.

14 जनवरी, 2014 को पतंग उड़ाते नरेंद्र मोदी और सलमान खान. (फोटो: रॉयटर्स)

लोकसभा चुनावों से पहले नरेंद्र मोदी के साथ पतंग उड़ाना रहा हो, या उनके पिता सलीम खान का बीजेपी को समर्थन, इनमें से कुछ भी कभी भी बड़ा मुद्दा नहीं बना.

इनके बारे में बात हुई लेकिन इसपर असहिष्णुता पर शाहरुख के बयान और आमिर खान के बाहर बसने की बात जितना हंगामा नहीं हुआ.

क्या तीनों खान वाकई में दोस्त हो सकते हैं?

तीनों खानों की दोस्ती की बात की जाए, तो उसे समझना काफी मुश्किल है. अंदाज अपना अपना की शूटिंग के दौरान आमिर और सलमान में नहीं बनती थी, लेकिन पिछले साल कई मौकों पर दोनों बिल्कुल लंगोटिया यार की तरह नजर आए.

8 मई 2015 को मुंबई में सलमान खान के घर पर सलमान खान और आमिर खान. (फोटो: योगेन शाह)

इस समय दोनों ने एक-दूसरे के लिए खंजर निकाल लिया है क्योंकि दोनों ही पहलवानों की जिंदगी पर बन रही फिल्मों में काम कर रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ अपनी बरसों पुरानी दुश्मनी भुलाकर सलमान और शाहरुख एक टीवी रिएलिटी शो के लिए जय और वीरू के किरदार में नजर आए थे.

तो जो सवाल हमने शुरू में पूछा था उसका एक ही जवाब है, नहीं.

सलमान की जिंदगी में आईं लड़कियां

महिलाओं के साथ सलमान का मिलाजुला अनुभव रहा है. सलीम खान ने तो यहां तक कह दिया था कि सलमान की ज्यादातर गर्लफ्रेंड्स ने करियर में आगे बढ़ने के लिए उनका इस्तेमाल किया था.

मीडिया में अक्सर ही उनकी शादी को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं, जिनमें सबसे हालिया नाम रोमानिया की लूलिया वंतूर का है.

बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के पहले लूलिया और सलमान साथ-साथ नजर आए थे. (फोटो: योगेन शाह)

सलमान खान कुछ भी करें- सांस लें, बाइक चलाएं, किसी पार्टी में जाएं, कोई कैप पहनें, कोई कैप न पहनें, मूंछ रखें, मूंछ हटा दें- सब कुछ चर्चा में रहता है. बिल्कुल वैसे ही जैसे कभी अमिताभ बच्चन के साथ था. बच्चन को हल्का-सा बुखार क्या हो जाता था, वह नेशनल न्यूज बन जाती थी.

50 की उम्र के सलमान खान एक दमदार अभिनेता भले न हों, पर एक दमदार सुपरस्टार हैं जो कि मेरे ख्याल से अब यह जान गए हैं कि कब कौन सा कदम उठाना सही रहता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Dec 2015,04:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT