Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Monalisa से Rashami तक,भोजपुरी सिनेमा से 'गायब' आजकल क्या कर रही हैं ये एक्ट्रेस

Monalisa से Rashami तक,भोजपुरी सिनेमा से 'गायब' आजकल क्या कर रही हैं ये एक्ट्रेस

Bhojpuri Actress: मोनालिसा अब शायद ही किसी भोजपुरी फिल्म में नजर आती हैं, लेकिन उन्होंने एक्टिंग नहीं छोड़ी है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Monalisa से Rashami Desai तक, भोजपुरी सिनेमा से गायब हुईं ये एक्ट्रेसेस</p></div>
i

Monalisa से Rashami Desai तक, भोजपुरी सिनेमा से गायब हुईं ये एक्ट्रेसेस

(फोटो: क्विंट)

advertisement

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में रोजाना कई एक्ट्रेस शोहरत और लोकप्रियता हासिल करने के लिए आती हैं. इनमें से कुछ कामयाबी की उड़ान भरती हैं, तो कुछ ग्लैमर वर्ल्ड में गुम हो जाती हैं. कुछ ऐसी भी हैं जो भोजपुरी सिनेमा के रास्ते मुंबई पहुंच जाती हैं. हम आपको बाताएंगे भोजपुरी फिल्मों की 5 ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्होंने एक समय अपने काम से नाम कमाया लेकिन अब भोजपुरी फिल्मों से गायब हो गई हैं.

मोनालिसा

मोनालिसा

(फोटो: इंस्टाग्राम)

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार मोनालिसा (Monalisa) अब शायद ही किसी भोजपुरी फिल्म में नजर आती हैं, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय करियर को नहीं छोड़ा है. वह वर्तमान में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया द्वारा निर्मित कॉमेडी शो फवारा चौक में अपने काम से दर्शकों का मनोरंजन करती हैं.

मोनालिसा ने अपने करियर में 85 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार वो साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'दुल्हन चाही पाकिस्तान से' में दिखी थीं. इसके बाद से उन्होंने भोजपुरी फिल्मों से दूरी बना ली है. अब वो ज्यादातर हिंदी टीवी सीरियल या रियलिटी शो में नजर आती हैं. मोनालिसा ने बिग बॉस, नच बलिए और नजर जैसी फेमस शो में काम किया है.

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई

(फोटो: इंस्टाग्राम)

'उतरन' फेम रश्मि देसाई (Rashami Desai) टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उनका एक अपना फैन बेस है. वो घर-घर में पहचानी जाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि उतरन से पहले रश्मि ने कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है. साल 2004 में रश्मि देसाई ने भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. फिल्म का नाम था तुलसी. इसके बाद उन्होंने 'बलमा बड़ा नादान', 'कब होई गौना हमार', 'नदिया के तीर', 'गब्बर सिंह', 'तोहसे प्यार बा' जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया.

भोजपुरी सिनेमा में 5 से 6 साल बिताने के बाद रश्मि देसाई ने मुंबई का रुख किया. उन्हें कलर्स चैनल के उतरन में काम करने का मौका मिला. इस शो में उन्हें तपस्या ठाकुर का रोल निभाना था. इस शो से रश्मि ने छोटे पर्दे पर खूब नाम कमाया. फिलहाल उन्होंने भोजपुरी फिल्मों से दूरी बना रखी है.

छवि पांडे

छवि पांडे

(फोटो: इंस्टाग्राम)

छवि पांडे (Chhavi Pandey) ने 2008 में कलर्स टीवी के कार्यक्रम 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में भाग लिया था. इसके बाद उन्होंने 'बिदेसिया' नामक एक भोजपुरी फिल्म में भी काम किया. स्टार प्लस के धारावाहिक 'तेरी मेरी लव स्टोरी' से उन्हें विशेष ख्याति मिली. वर्तमान में वह जी टीवी के धारावाहिक 'बंधन'  में रिया की भूमिका निभा रही है.

रिंकू घोष

रिंकू घोष

(फोटो: इंस्टाग्राम)

कभी रिंकू घोष (Rinku Ghosh) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की 'ड्रीमगर्ल' मानी जाती थी. उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से भोजपुरी फैंस के बीच खास पहचान बना ली थी. 'औरत खिलौना नहीं', 'रखवाला', 'कोठा: जहां प्यार बिकेला', 'नगीना', 'गठबंधन प्यार के' जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में रिंकू ने काम किया है. लेकिन साल 2015 में शादी के बाद वो इंडस्ट्री से दूर हो गईं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर से करीब 6 साल का ब्रेक लिया. अब वो अपनी नई फिल्म 'आंगन की लक्ष्मी' से वापसी करने जा रही हैं.

संभावना सेठ

संभावना सेठ

(फोटो: इंस्टाग्राम)

संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने भी भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा है. एक समय पर संभावना भोजपुरी इंडस्टी का बड़ा नाम थीं. धीरे-धीरे संभावना ने भी भोजपुरी फिल्मों से दूरी बना ली. संभावना भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस का एक यूट्यूब चैनल है जो काफी ज्यादा पॉपुलर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Dec 2022,02:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT