Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bhojpuri Song: भोजपुरी गाना ‘सुरतिया जान मार लागेला’ ने मचाई धूम, आए इतने व्यूज

Bhojpuri Song: भोजपुरी गाना ‘सुरतिया जान मार लागेला’ ने मचाई धूम, आए इतने व्यूज

Bhojpuri Song 2022: इस गाने को सिंगर आरोही भारद्वाज ने अपनी आवाज दी है, लिरिक्स गौतम राय (काला नाग) ने लिखे हैं.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bhojpuri Song 2022, Suratiya Jaan Maar Lagela</p></div>
i

Bhojpuri Song 2022, Suratiya Jaan Maar Lagela

(फोटो-Worldwide Records Bhojpuri youtube)

advertisement

Bhojpuri Song 2022, Suratiya Jaan Maar Lagela: भोजपुरी गाने की इंडस्ट्री में हर रोज एक नया गाना रिलीज हो रहा हैं, जो सोशल मीडिया समेत शादी पार्टीयों में धमाल मचाए हुए हैं. हाल ही में रिलीज हुआ भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) का नया गाना ‘सुरतिया जान मार लागेला’ (Suratiya Jaan Maar Lagela) चर्चा में हैं जो रिलीज के दो दिन के भीतर 2 मिलियन यानि 2,150,766 बार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है, एक्ट्रेस माही की अदाएं लोगों को कायल बना रही है.

गाने के इस वीडियों में माही पिंक फ्लोरल प्रिंट साड़ी में दिख रही हैं. माही सखियों को बता रही है कि क्या-क्या तारीफ करू अपनी पति की. फैंस को माही का यह दिलकश अंदाज खूब पसंद आ रहा है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर यह गाना तेजी से वायरल हो रहा.

इस गाने को माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava Songs) पर फिल्माया गया है. उन्होंने कुछ ही समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. एक्ट्रेस ने पवन सिंह (Pawan Singh Songs) के गाने ‘पुदीना’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हाल ही में उन्होंने वर्ल्डवाइड से अपनी पहली फिल्म ‘पंख’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग दुबई में पूरी की है. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनके डांस वीडियोज पर लोग जमकर प्यार लुटाते हैं.

इस गाने को सिंगर आरोही भारद्वाज ने अपनी आवाज दी है, लिरिक्स गौतम राय (काला नाग) ने लिखे हैं. जबकि म्यूजिक प्रियांशू सिंह ने दिया है और निर्देशक गोल्डी जैसवाल का हैं. कोरियोग्राफर गोल्डी एंड बॉबी, एडिटर मीत जी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT