Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bhojpuri Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छठ से पहले आम्रपाली दुबे का नया गाना रिलीज, देखें ये वीडियो

छठ से पहले आम्रपाली दुबे का नया गाना रिलीज, देखें ये वीडियो

छठ पूजा के मौके पर अब आम्रपाली दुबे का नया लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है.

क्विंट हिंदी
भोजपुरी
Published:
Aamrapali Dubey Chhath Puja Video New Song.
i
Aamrapali Dubey Chhath Puja Video New Song.
(फोटो- You Tube Screenshot)

advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों में जगह बना ली है. जबरदस्त पॉपुलैरिटी के चलते ही आम्रपाली का कोई भी वीडियो या गाना सोशल मीडिया पर छा जाता है. छठ पूजा के मौके पर अब आम्रपाली दुबे का नया लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है. वीडियो में वह छठ पूजा करती दिख रही हैं.

आम्रपाली के नए गाने के बोल हैं- 'छठी मईया व्रतिया सफल करिहा'. दरअसल दिवाली की तरह ही छठ पूजा की देश के कुछ राज्यों में धूम होती है. छठ पूजा का त्योहार दिवाली के छह दिन बाद आता है. खास तौर पर छठ पूजा को नार्थ इंडिया में सेलिब्रेट करते हैं.

आम्रपाली दुबे के नए गाने को मिले इतने व्यूज

आम्रपाली दुबे के नए गाने छठी मईया व्रत सफल करिहा को 19 अक्टूबर को रिलीज किया गया है. वीडियो को यू-ट्यूब चैनल एसआरके म्यूजिक ने शेयर किया है. गाने को अबतक 88 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं व्यूज का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आम्रपाली की हो रही तारीफ

वीडियो में आम्रपाली दुबे येलो रंग की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक लोगों को पसंद आ रहा है. खास बात यह है कि गाने में आम्रपाली दुबे ने आवाज दी है. फैंस कमेंट बॉक्स में आम्रपाली के सिंगिंग की भी तारीफ कर रहे हैं.

गाने को किसने लिखा?

छठी मईया व्रतिया सफल करिहा गाने को प्यारेलाल यादव ने लिखा है, जबकि म्यूजिक को कंपोज किया है-ओम झा ने. वहीं गाने को आवाज खुद आम्रपाली दुबे ने दी है.

बता दें कि इस साल छठ पूजा का त्योहार 2 नवंबर को पड़ रहा है. इस दिन भगवान सूर्य के साथ छठ माता की पूजा की जाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT