Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bhojpuri Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का भोजपुरी गाना 'अपने जिला का कन्हैया' रिलीज

Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का भोजपुरी गाना 'अपने जिला का कन्हैया' रिलीज

Bhojpuri Song: इस भोजपुरी गाने के वीडियो को अब तक 50 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

क्विंट हिंदी
भोजपुरी
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bhojpuri New Movie Song 2022</p></div>
i

Bhojpuri New Movie Song 2022

(फोटो-यूट्यूब)

advertisement

Bhojpuri Song Apne Jila Ka Kanhaiya Hu Main: भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता व सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela kallu) का नया गाना ‘अपने जिला का कन्हैया हूं मैं’ (Apne Jila Ka Kanhaiya Hu Main) यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. वीडियो Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. गानें में एक्टर अरविंद अकेला कल्लू खुद को जिला का कन्हैया बता रहे हैं.

आज रिलीज हुए भोजपुरी गाने के वीडियो को अब तक 50 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं वहीं दो हजार से ज्याद लाइक्स मिल चुके हैं. गाने में एक्टर अपनी खूबियों को बता रहे हैं और ये बता रहे हैं कि क्यों लड़कियां उन्हें पसंद करती हैं. वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि वो स्टाइलिश अंदाज में कलरफुल शर्ट में दिखाई दे रहे हैं और अपनी को-एक्ट्रेस के साथ शानदार डांस मूव्स दिखा रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कल्लू का गाना ‘अपने जिला का कन्हैया हूं मैं’ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सइयां हमार कलाकार बा’ (Saiyan Hamar Kalakar Baa) का है. इसका ट्रेलर वीडियो भी रिलीज किया जा चुका है, जिसे दर्शकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है.

भोजपुरी गाने ‘अपने जिला का कन्हैया हूं मैं’ को अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसके लिरिक्स श्याम देहाती और आजाद सिंह ने लिखे हैं और म्यूजिक श्याम आजाद ने दिया है. डायरेक्शन पराग पाटिल ने किया है. इसमें कल्लू के अलावा अरुणा गिरी, अवेधश मिश्रा, सोनालिका प्रसाद, प्रीति सिंह और अनीता रावत भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश पांडे हैं, स्टोरी धर्मेंद्र सिंह की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT