advertisement
Bhojpuri Song: सावन का महीना शुरू होने वाला हैं, लेकिन उससे पहले भोले की भक्ति के लिए कई नए भजन रिलीज हो रहें हैं. भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव तो भोले शंकर पर कई गाने रिलीज कर चुके हैं. इसी बीच प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) ने भी अपना नया डिवोशनल सॉन्ग जारी जारी किया है जो कि एक सावन गीत है. इस नए गाने के बोल हैं शिव जी से तोहरे के मांगी… वीडियो में भोजपुरी स्टार भोले की भक्ति में डूबे हुए भगवान भोले से उनकी गर्लफ्रेंड को हमेशा उनके साथ रहने का वरदान मांग रहे हैं.
बीच-बीच में वे अपनी को-स्टार से साथ थिरकते भी दिखते हैं. ‘Shiv Ji Se Tohre Ke Mangi’ ने प्रमोद प्रेमी यादव ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल Pramod Premi Entertainment पर 3 जुलाई 2022 को रिलीज किया. रिलीज के बाद से इस भजन को यूट्यूब पर 880000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 39 हजार के आसपास लाइक्स मिल चुके हैं.
बता दें इससे पहले भी प्रमोद प्रेमी (Pramod Premi) कई भोजपुरी गाने रिलीज कर चुके हैं. उनके द्वारा गाया गया ‘गमछीया गछीया तर बिछाव’ (Gamachhiya Gachhiya Tar Bichhawa) रिलीज हुआ है, जिसे भोजपुरी दर्शकों का गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है.
इस वीडियो सॉन्ग को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर रिलीज किया है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सावन आने से पहले सभी भोजपुरी सिंगर्स शिव भक्ति से सराबोर सावन गीत ‘भोला संग गउरा’ (Bhola Sang Gaura) को भी खूब पसंद किया गया था जो उन्होंने पिछले साल रिलीज किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)