Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bhojpuri Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chhath Songs: छठ पर सोनी सिन्हा के इस गाने को बार-बार सुन रहे लोग

Chhath Songs: छठ पर सोनी सिन्हा के इस गाने को बार-बार सुन रहे लोग

सिंगर सोनी सिन्हा के भोजपुरी गीत ‘छठी मईया राखी लिन्ही लाज’ को बार-बार सोशल मीडिया पर सुना जा रहा है.

क्विंट हिंदी
भोजपुरी
Updated:
Chhath Songs 2019: छठ के मौके पर भोजपुरी गानों की धूम.
i
Chhath Songs 2019: छठ के मौके पर भोजपुरी गानों की धूम.
(फोटो- I Stock)

advertisement

छठ (Chhath Puja) के त्योहार 31 अक्टूबर से शुरू चुका है, जिसे 3 नवंबर तक सेलिब्रेट किया जाएगा. चार दिनों के इस पर्व में भोजपुरी छठ गीतों (Bhojpuri Chhath Geet) की भी धूम होती है. छठ के मौके पर भोजपुरी स्टार्स के फिल्मी गीत लोगों के बीच छाए हुए हैं. भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, निरहुआ, पवन सिंह, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह और रितेश पांडे के गानों को पसंद किया जा रहा है. वहीं छठ से एक दिन पहले सिंगर सोनी सिन्हा के भोजपुरी गीत ‘छठी मईया राखी लिन्ही लाज’ को बार-बार सोशल मीडिया पर सुना जा रहा है.

गाने में सोनी सिन्हा छठ पर्व को मनाते हुए नजर आ रही हैं. घाटों को छठ के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं घाट पर महिलाएं परिवार संग छठ के त्योहार को सेलिब्रेट कर रही हैं. देखें वीडियो-

सोनी सिन्हा का ट्रेडिशनल लुक

वीडियो में छठ पूजा के लिए सोनी सिन्हा ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. रेड कलर की साड़ी में सोनी का लुक देखने लायक है. सोनी इस गाने को एन्जॉय करते नजर आ रही हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया रिएक्शन

सोनी सिन्हा के इस गाने को यू-ट्यूब चैनल एसआरके म्यूजिक ने शेयर किया है. 28 अक्टूबर को शेयर किए गए इस गाने को हजारों की संख्या में व्यूज मिल गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर गाने की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सुपरहिट सॉन्ग है, यह बहुत आगे पहुंचेगा. वहीं एक अन्य यूजर लिखता है कि गाने सुपर और अच्छा है. वहीं तमाम फैन्स ने सोनी सिन्हा की आवाज की तारीफ की है.

सोनी सिन्हा के गाने

सोनी सिन्हा के कई गाने लोगों के बीच पॉपुलर है. जिनमें ‘गांव की छोरी’, ‘लहंगा उठावे दा’, ‘ तेरा दर्शन हुआ’, ‘भक्त के नचावै’ गाने शामिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Oct 2019,12:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT