advertisement
Hartalika Teej Bhojpuri Song: हिंदू धर्म में हर तीज-त्योहार-व्रत का बड़ा महत्व होता है. सुहागिन महिलाओं के लिए ऐसा ही एक व्रत हरतालिका तीज (Hartalika Teej Date) है. मान्यता है कि इस व्रत को रखने से पति को दीर्घायु और सुखी जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं पूरे सोलह श्रृंगार कर सजती हैं. फिर भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा कर पति की लंबी उम्र की कामना करती है.
पति की लंबी उम्र के लिए हरियाली तीज, कजरी तीज और हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. लेकिन हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन माना गया है. इसमें महिलाएं निर्जला व्रत रखती है. खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में मनाया जाता है. इस साल हरतालिका तीज का व्रत मंगलवार 30 अगस्त 2022 को रखा जाएगा.
हरतालिका तीज के खास मौके पर सुहागिन महिलाएं गीत गाती है और जागरण करती है. इस साल हरतालिका तीज के खास मौके पर हम आपके लिए स्पेशल भोजपुरी तीज सॉन्ग लेकर आए हैं, जिन्हें इस दिन सुना जा सकता है.
हरतालिका तीज के लिए तृतीया तिथि का आरंभ 29 अगस्त, सोमवार को शाम 3 बजकर 21 मिनट से हो रहा है.
हरतालिका तीज के लिए तृतीया तिथि की समाप्ति 30 अगस्त, मंगलवार को शाम 3 बजकर 34 मिनट पर होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)