Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bhojpuri Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bhojpuri Bolbam Song: पवन सिंह का नया भोजपुरी सॉन्ग 'देवघर से ले ले अईहS' वायरल

Bhojpuri Bolbam Song: पवन सिंह का नया भोजपुरी सॉन्ग 'देवघर से ले ले अईहS' वायरल

Bhojpuri Song: इन दोनों की जोड़ी इस गाने में चार चांद लगा रहीं, वहीं गाने में दोनों की कैमिस्ट्री खूब जम रहीं है.

क्विंट हिंदी
भोजपुरी
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bhojpuri Bolbam Song</p></div>
i

Bhojpuri Bolbam Song

(फोटो-यूट्यूब)

advertisement

Pawan Singh Bhojpuri song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नया गाना ‘देवघर से ले ले अईहS’ (Deoghar Se Le Le Aiha) आज 26 जुलाई को सुबह यूट्यूब पर रिलीज हो गया, जिसके बाद से हीं इस गाने को रिकॉर्ड व्यूज मिल रहें है. इस गाने में एक्टर पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा (Smrity Sinha) है. इन दोनों की जोड़ी इस गाने में चार चांद लगा रहीं है, वहीं गाने में दोनों की कैमिस्ट्री खूब जम रहीं है.

इस गाने में पवन सिंह, स्मृति के जीजा बने गुए हैं, वीडियो में एक्टर सावन के मौके पर देवघर जाने की तैयारी कर रहे हैं. इस पर वो स्मृति से बार-बार कह रहे हैं कि वो लिस्ट बना लें कि वहां से क्या-क्या लाना है साथ ही उनकी दीदी और पवन की ऑनस्क्रीन वाइफ को क्या चाहिए. वहीं, एक्ट्रेस भी इस गाने के जरिए अपनी फरमाइस गिना रही हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri gana) ‘देवघर से ले ले अईहS’ (Deoghar Se Le Le Aiha) के वीडियो को डीआरएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसे रिलीज होने के महज कुछ ही घंटों में करीब एक मिलियन यानि 10 लाख से ज्याद व्यूज मिल चुके हैं और इसे एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

गाना ‘देवघर से ले ले अईहS’ को पवन सिंह के साथ शिल्पी राज (Pawan Singh-Shilpi Raj Songs) ने गाया है. वहीं, एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा ने अपनी अदाओं के जादू से वीडियो (Bhojpuri Video Song) में जान डाली है. इसके लिरिक्स गौतन राय काला नाग ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर रवि राज देवा हैं. डायरेक्टर गोल्डी जैसवाल हैं. कोरियोग्राफर गोली जैसवाल हैं. उन्होंने कमाल की कोरियोग्राफी की है. इसके प्रोड्यूसर डी सिंह हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT