advertisement
"प्यार का वो तूफान, मोहब्बत की वो आंधी, वो जज्बा, जो जुनून, हवा बदल सकती है ,लेकिन फैंस हमेशा मेरे रहेंगे, मेरे फैंस मुझसे कोई नहीं छीन सकता. ‘बॉलीवुड के सबसे पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की ये लाइनें फैंस पर बिल्कुल फिट बैठती हैं.
फिल्मी स्टार्स के लिए उनके फैंस की दीवानगी अजीबोगरीब तरह की होती है. कोई फैन अपने स्टार से मिलने के लिए सैकड़ों किमी तक रिक्शा चलाकर जाता है, तो कोई फैन अपने स्टार की फिल्म फ्री में दूसरे लोगों को दिखाता है.
जानिए सलमान, शाहरुख, हेमा मालिनी, रजनीकांत जैसे बड़े-बड़े कलाकारों के ऐसे ही सबसे अजीबोगरीब फैन के बारे में..
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के फैंस तो लाखों होंगे, लेकिन धनही शाह जैसा शायद ही हो. बिहार के छपरा में रहने वाले शाह रिक्शा चलाते हैं. हेमा को लेकर इनकी दीवानगी ऐसी थी कि शाह उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए अपने रिक्शे से मीलों का सफर तय कर मुंबई पहुंचे थे. हेमा ने भी धनही शाह को निराश नहीं किया और उनसे खासतौर पर मुलाकात की.
धनही शाह ने बिहार के छपरा से मुंबई तक करीब 1500 किलोमीटर तक का सफर रिक्शे से तय किया था.
तमिलनाडु में रहने वाला गोपी नाम का एक गैस सिलेंडर डिलिवरी मैन 9 साल की उम्र से ही रजनीकांत का फैन है. गोपी खुद तो रजनीकांत की हर फिल्म देखता ही है और साथ में अपने शहर से 1000 गरीबों को भी चेन्नई लाकर फिल्म दिखाता है. हाल ही में रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' के साथ भी गोपी ने ऐसा ही किया.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हर साल हजारों लोगों को फ्री में फिल्म दिखाने के चलते उस पर लाखों रुपए का कर्ज भी हो गया था, जिसे चुकाने के लिए उसने अपना घर और अपनी पत्नी के गहने तक बेचने पड़े. अब गोपी किराए के मकान में रहता है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में रहने वाले विशाल सिंह का दावा है कि वह दुनिया में शाहरुख के सबसे बड़े फैन है. यहां तक उन्होंने अपना नाम भी बदलकर विशाहरुख रख लिया है. विशाल के घर का हर एक कोना शाहरुख के रंग में रंगा हुआ है. उनके घर का हर एक कमरा, किचन, बाथरूम हर जगह पर शाहरुख के स्टीकर और पोस्टर लगे हुए है.
विशाल ने अपने बच्चों के नाम भी शाहरुख की फिल्मों के किरदारों पर रखे हैं. उनकी बड़ी बेटी का नाम सिमरन और छोटे बेटे का नाम आर्यन है. उनकी पत्नी का नाम भी रुचि से काजोल हो गया है. अपने घर का नाम भी शाहरुख बंगला रख दिया है.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के लाखों फैन हैं. लेकिन एक फेसबुक फैन ऐसा भी है जो हर दिन सिर्फ सलमान की ही फोटो अपलोड करता है. खास बात यह है कि फोटो भी सिर्फ एक तरह की होती है.
यह फेसबुक पेज 'The Same Photo of Salman Khan Every Day' के नाम बना हुआ है. इस पेज को करीब 108,500 लोगों ने लाइक भी कर रखा है.
संजय दत्त के फैन संदीप संभाजी की कहानी भी निराली है. इनके एक हाथ में संजय दत्त का टैटू है, तो दूसरे पर उनका नाम. यही नहीं, उन्होंने संजय दत्त की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस देखने के बाद अपना नाम मुन्ना भाई एसएससी रख लिया. ये संजय दत्त के जन्मदिन पर लोगों को फ्री में अपने ऑटो की सवारी कराते हैं.
संदीप का कहना है कि जब एक बार उनकी मां की तबियत खराब थी, तब संजय दत्त ही थे, जिन्होंने उनकी दवाई खरीदने में मदद की थी. जब संजय दत्त जेल में थे तब 3.5 साल तक संदीप बिना चप्पल पहने घूमे थे. उनका कहना है कि उन्होंने मन्नत मांगी थी कि जबतक संजय जेल से बाहर नहीं आ जाते तबतक वह चप्पल नहीं पहनेंगे.
ये भी पढ़ें: आखिर बॉलीवुड को गोरे रंग पर ही इतना गुमान क्यों हैं?
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)