Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिग बॉस 11: दूसरे हफ्ते तांत्रिक शिवानी बेघर, पड़ोसी भी होंगे बाहर

बिग बॉस 11: दूसरे हफ्ते तांत्रिक शिवानी बेघर, पड़ोसी भी होंगे बाहर

सोमवार को आने वाले एपिसोड में घर से कोई एक पड़ोसी सदस्य भी बाहर हो जाएगा

तरुण अग्रवाल
एंटरटेनमेंट
Published:


तांत्रिक शिवानी दुर्गा
i
तांत्रिक शिवानी दुर्गा
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

बिग बॉस सीजन 11 के दूसरे हफ्ते 'वीकेंड के वार' में तांत्रिक शिवानी दुर्गा घर से बाहर हो गईं हैं. इस हफ्ते कुल पांच नॉमिनेट सदस्य थे- हिना, विकास, शिवानी, सपना, ज्योति. जनता के वोटों के आधार पर सलमान खान ने हिना और विकास को शनिवार को ही सेफ कर दिया था. घर में अब 18 में से 15 सदस्य ही बचे हैं.

सोमवार को आने वाले एपिसोड में घर से कोई एक पड़ोसी सदस्य भी बाहर हो जाएगा. घर के 11 सदस्यों के आधार पर चार में से कोई एक पड़ोसी घर से बेघर होगा. दरअसल, बिग बॉस ने चार पड़ोसियों (लव त्यागी, सब्यसाची, मजहबी, ल्योसिका) को एक संबंध में बांधा था. उनको टास्क दिया था कि उन्हें घर में अपनी असली पहचान छिपाए रखनी है.

टास्क में चारों पड़ोसी सदस्य असफल रहें. घर वालों ने पहचान लिया कि इन पड़ोसियों का आपस में कोई संबंध नहीं है.

टास्क के नियमों के मुताबिक, जब तक चारों पड़ोसी घर के सदस्यों से अपनी पहचान छिपाए रखते, उन्हें इम्यूनिटी मिली रहती. यहां तक कि नॉमिनेट होने पर भी वो घर से निष्कासित नहीं होते. लेकिन पड़ोसी अपने टास्क में फेल रहे और अब उन्हें घर से बेघर होना पड़ेगा.

सुल्तानी अखाड़े में अर्शी का जलवा

बिग बॉस के इस सीजन में एक जगह खास है, जिसका नाम है 'सुल्तानी अखाड़ा'. जहां हर वीकेंड पर किसी दो सदस्यों के बीच फाइट होती है. इस वीकेंड अर्शी खान और शिल्पा शिंदे के बीच सुल्तानी अखाड़े में फाइट हुई. और अर्शी खान ने जीत हासिल की.

पहले राउंड में जुबानी फाइट हुई. जिसमें शिल्पा ने खुद को अर्शी से ज्यादा काबिल साबित कर दिया. घरवालों ने शिल्पा के पक्ष में सीटी बजाकर शिल्पा को पहले राउंड का विजेता बना दिया. इसके बाद दूसरे राउंड में दोनों कंटेस्टेंट को एक दूसरे को पुश करके कीचड़ में धकेलना था. इसमें अर्शी की जीत हुई. तीसरे राउंड में भी अर्शी ने शिल्पा को धूल चटा दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT