Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bigg Boss 14 को आज मिलेगा विनर, अब तक के विजेता क्या कर रहे हैं?

Bigg Boss 14 को आज मिलेगा विनर, अब तक के विजेता क्या कर रहे हैं?

Bigg Boss 14 को आज मिलेगा विनर, अब तक किस-किस के सिर सजा ताज?

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
(फोटो: AlteredByQuint)
i
null
(फोटो: AlteredByQuint)

advertisement

टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन को अपना विनर आज शाम मिल जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक बिग बॉस के 13 विजेता कौन हैं? बात अगर बिग बॉस के पिछले सीजन के विनर्स की करें तो इनमें से कई को तो आप स्क्रीन पर देखते रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनके स्क्रीन पर दर्शन कम ही होते हैं. जानिए बिग बॉस के अब तक के विनर्स:

राहुल रॉय (सीजन 1)

सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' से डेब्यू करने के बाद भी राहुल रॉय का करियर ज्यादा नहीं चल सका. पहले सीजन के विनर राहुल की आखिरी फिल्म 2017 में आई '2016 The End' थी. 52 साल के राहुल कुछ दिनों पहले कारगिल में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ, जिसके कारण उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था.

(फोटो: YouTube ScreenShot)  

आशुतोष कौशिक (सीजन 2)

आशुतोष कौशिक ने टीवी सीरियल के अलावा फिल्मों में भी काम किया है. इनमें 'लाल रंग' (2016), जिला गाजियाबाद (2013), शॉर्टकट रोमियो (2013) जैसी फिल्में शामिल हैं. अभी वो स्क्रीन से दूर हैं.

(फोटो: PTI)

विंदू दारा सिंह (सीजन 3)

विंदू दारा सिंह ने कई फिल्मों मे काम किया है. इसके साथ ही वो कई शोज में भी नजर आ चुके हैं. विंदू 'बिग बॉस' सीजन 3 के विनर रहे. वो आखिरी बार 2014 में आई फिल्म 'जट जैम्स बॉन्ड' में नजर आए थे. विंदु ने पत्नी डीना उमारोवा के साथ नच बलिए 9 में पार्टिसिपेट किया था.

(फोटो: PTI)

श्वेता तिवारी (सीजन 4)

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी बिग 'बॉस सीजन' 4 की विनर रही थी. वो 2016 में नेपाली फिल्म 'त्रिनेत्रा' और टीवी सीरियल 'बेगुसराय' में नजर आईं थी. श्वेता हाल ही में टीवी शो 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आई थी.

(फोटो: PTI)

जूही परमार (सीजन 5)

कई पॉपुलर टीवी शोज में काम कर चुकीं जूही परमार 'बिग बॉस' के सीजन 5 की विनर रही थी. जूही आखिरी बार टीवी सीरिज 'तंत्र' में नजर आई थीं. जूही अभी टीवी शो 'हमारी वाली गुड न्यूज' में नजर आ रही है.

(फोटो: Colors TV)

उर्वशी ढोलकिया (सीजन 6)

फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में काम कर चुकीं उर्वशी ढोलकिया 'बिग बॉस' सीजन 6 की विनर रही थीं. उर्वशी आखिरी बार डांस पार्टनर अनुज सचदेवा के साथ रियलिटी शो 'नच बलिए' सीजन 9 में नजर आई थीं. वो लंबे समय से किसी भी टीवी शो में नजर आई हैं.

(फोटो: Colors TV)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गौहर खान (सीजन 7)

कई फिल्मों में काम कर चुकीं गौहर खान 'बिग बॉस' के सीजन 7 की विनर रही थीं. 2017 में आई फिल्म 'बेगम जान' में वो अहम रोल में नजर आई थीं. गौहर आखिरी बार जनवरी 2021 में रिलीज हुई सैफ अली खान की वेब सीरिज 'तांडव' में नजर आईं थीं. निजी जीवन की बात करें तो गौहर 25 दिसंबर 2020 को इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं.

(फोटो: ट्विटर/बिग बॉस)

गौतम गुलाटी (सीजन 8)

गौतम गुलाटी 'बिग बॉस' के सीजन 8 के विनर रहे. बिग बॉस के घर में रहकर गौतम ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शो जीतने के बाद उन्हें कई ऑफर मिले थे और वो फिल्म 'अजहर' में नजर भी आए थे. गौतम आखिरी बार फिल्म 'बहन होगी तेरी' में नजर आए थे. आज कल गौतम भी स्क्रीन से दूर हैं.

(फोटो: PTI)

प्रिंस नरुला (सीजन 9)

बिग बॉस सीजन 9 के विनर प्रिंस नरुला रहे थे. प्रिंस एमटीवी रोडीज के भी विनर रह चुके हैं. प्रिंस ने अक्टूबर 2018 में युविका चौधरी से शादी की थी. प्रिंस आखिरी बार 'नच बलिए' सीजन 9 में पत्नी युविका चौधरी के साथ नजर आए. दो शो जीत चुके नरुला ने नच बलिये के भी विनर रहे थे.

(फोटो: ट्विटर/बिग बॉस)

मनवीर गुर्जर (सीजन 10)

बिग बॉस 10 में बतौर कॉमनर एंट्री लेने वाले मनवीर गुर्जर ने रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी हिस्सा लिया था, लेकिन इस शो में वो ज्यादा दूर तक नहीं जा सके थे. फिलहाल मनवीर स्क्रीन से दूर हैं.

(फोटो: Facebook)

शिल्पा शिंदे (सीजन 11)

बिग बॉस की विनर बनने के बाद शिल्पा शिंदे ने वेब शो 'जियो धन धना धन' में सुनील ग्रोवर के साथ काम किया. इसके साथ ही 'एंटरटेनमेंट की रात' में भी नजर आईं. शिल्पा आखिरी बार टीवी शो 'कानपुर वाले खुरानाज' में नजर आई थीं. इसके साथ ही वो वेब सीरीज 'पौरुषपुर' में भी काम कर चुकी हैं.

(फोटो: PTI)

दीपिका कक्कड़ (सीजन 12)

दीपिका कक्कड़ बिग बॉस से पहले ही टीवी का बड़ा नाम बन चुकी थीं. उनका शो 'ससुराल सिमर का' टीवी के हिट सीरियलों में से एक है. बिग बॉस की विनर बनने के बाद दीपिका कक्कड़ 'नच बलिए' सीजन 9 में बतौर गेस्ट नजर आईं. इसके अलावा वो हाल ही में टीवी सीरियल 'कहां हम कहां तुम' में नजर आई थी.

(फोटो: ट्विटर/बिग बॉस)

सिद्धार्थ शुक्ला (सीजन 13)

सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस के घर में पहले दिन से ही अपना दबदबा बनाकर रखा था. अपने शानदार खेल की बदौलत उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती. सिद्धार्थ 2020 में टीवी सीरियल 'मुझसे शादी करोगी' में नजर आए थे. इसके बाद वो कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुके हैं. शहनाज गिल के साथ उनका गाना 'शोना शोना' काफी हिट हुआ था.

(फोटो: Colors TV)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT