advertisement
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के आखिरी दिनों में ये साफ होने लगा था कि रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के बीच मुकाबला कांटे का चल रहा था. सीजन शुरू होने के साथ किसी को नहीं लगा था कि, राहुल आखिर तक टिक पाएंगे. लेकिन घर की लड़ाइयों और उनकी लव स्टोरी ने लोगों का ध्यान खींचा. शो के रनर अप रहे राहुल से क्विंट ने खास बातचीत की.
राहुल ने बताया कि बिग बॉस खत्म होने की सबसे ज़्यादा ख़ुशी है. अब मैं अपने परिवार और गर्लफ्रेंड के साथ बैठकर बातें कर पाऊंगा.
राहुल का कहना है कि उन्हें रनर अप होने का बिलकुल भी दुख नहीं है. रुबीना और उनका लगभग बराबरी का ही मुकाबला चल रहा था. बिग बॉस के घर से बाहर आने पर सबसे ज़्यादा क्या मिस करेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सबसे लिए चाय बनाना मिस करूंगा. शो में आने के बाद मुझे अच्छी चाय बनाने आ गई.
बिग बॉस के घर में उनकी अली गोनी के साथ दोस्ती और रुबीना के साथ दुश्मनी काफ़ी चर्चित रही.
वॉकआउट के फैसले पर उनका कहना है कि वो मेरा फैसला था और मुझे इसको लेकर कोई पछतावा नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)