advertisement
इस वीक बिग बॉस (Bigg Boss) शो कंटेस्टेंट के साथ-साथ दर्शकों के लिए भी काफी धामकेदार रहा. शो में सभी कंटेस्टेंट के परिवार वाले मिलने आए. इस दौरान साजिद खान की बहन फराह खान ने घर वाले को खूब एंटरटेन किया. वहीं अब 'वीकेंड का वार' काफी धमाकेदार होने वाला है. दरअसल, इस बार 'वीकेंड का वार' में कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) की धमाकेदार एंट्री होगी. इसके साथ ही शो में एक खास मेहमान भी नजर आएगा, जिन्हें होस्ट सलमान खान (Salman Khan) स्पेशल गिफ्ट देंगे.
दरअसल, बिग बॉस मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि भारती सिंह अपने बेटे लक्ष्य (गोला) को होस्ट सलमान खान से मिलवाने के लिए ‘बिग बॉस 16’ के 'वीकेंड का वार' में लेकर आती हैं. लेकिन यहां एंट्री करते ही भारती अपने बेटे को संभालने के लिए सलमान खान को दे देती है और खुद घर के सभी कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करती हैं.
वहीं सलमान खान गोला को अपने गोद में लेते हैं और पहली लोहड़ी पर उनके बेटे को अपना ब्रेसलेट गिफ्ट करते हैं. इसके बाद भारती सलमान खान से एक पेपर पर साइन भी करवाती हैं. इसके बाद भारती सलमान से कहती हैं, 'आप अपने लोनावला फार्म हाउस का सामान कब खाली कर रहे हैं.' ये सुन सलमान खान शॉक हो जाते हैं. फिर भारती ने सल्लू मियां के साइन किए हुए पेपर दिखाती हैं और कहती हैं कि उन्होंने अपना फार्म हाउस गोला के नाम कर दिया है. जिसके बाद सब खूब हंसते हैं.
इतना ही नहीं, वो सबको अपने चुटकलों से भी गुदगुदाएंगी. दरअसल, बीते एपिसोड में घर में एंट्री करते हुए टीना की मां श्रीजिता डे को गलती से टीना समझ कर गले लगा लेती हैं. वहीं टीना की मां का मजाक बनाते हुए भारती शो में कहती हैं कि, मैं इन सब में टीना को सबसे पहले से जानती हूं और टीना से गले मिलने के लिए जाती है, लेकिन टीना की जगह अर्चना को गले लगा लेती हैं और टीना की मां की एक्टिंग करते हुए कहती हैं, जब पैदा करने वाली मां गलती कर सकती है, मैं तो फिर भी सहेली हूं.' भारती की ये बात सुन अर्चना के साथ-साथ सभी कंटेस्टेंट जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
सब को हंसाते हुए भारती कहती हैं, 'एक हफ्ता पूरी जनता कंफ्यूज रही. उनको लगा कि साजिद भाई अब्दू की मम्मी हैं. मैंने पहला बच्चा देखा, जो मां को लोरी गाकर सुनाता है.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)