advertisement
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में इस 'वीकेंड का वार' काफी इमोशनल रहा. शो से तीन कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए. श्रीजिता डे कम वोट्स की वजह से, साजिद खान और अब्दु रोजिक अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) से बाहर हो गए हैं. ऐसे में घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है और अब शो भी टिकट टू फिनाले की ओर है. वहीं फिनाले का टिकट पाने के लिए सभी 9 कंटेस्टेंट एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे जो दर्शकों के लिए काफी मजेदार होने वाला है.
दरअसल, बिग बॉस मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है. इस एपिसोड में दर्शकों को नॉमिनेशन का दलदल देखने को मिलेगा. प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस सभी घर वाले से कहते हैं, 'मेरे प्यारे घरवालों अब जिसने-जिसने जाना था वो चले गए है जो बचे है वो है आप इस शो के टॉप 9. अब इस कैप्टेंसी टास्क के साथ टिकट टू फिनाले भी अटैच है. इसके साथ ही बिग बॉस निमृत कौर को घर का कैप्टन बनाते हैं और कहते हैं कि अब ये याद रखना होगा कि निमृत से कप्तानी छिननी होगी.
वहीं, एक और प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस ने घरवालों के लिए नॉमिनेशन का दलदल तैयार किया है और इसमें कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को फेंकने वाले हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंडली का हर सदस्य टीना दत्ता (Tina Datta) का नाम लेते हैं. निमृत, सुंबुल, सौंदर्या ये सभी लोग टीना को नॉमिनेट करते हुए कहते हैं कि उसका खेल में इंवॉल्वमेंट सबके मुकाबले कम है. वहीं दूसरी तरफ टीना, सौंदर्या को नॉमिनेट करती हैं.
नॉमिनेशन टास्क के दौरान टीना दत्ता (Tina Datta) की लड़ाई, सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और सौंदर्या शर्मा से होती दिखती है. दरअसल, प्रोमो में भी टीना, सुंबुल को कहती हैं कि, तुम्हें शो के पहले हफ्ते से जगाया जा रहा है. जिसके बाद सुम्बुल टीना को जवाब देते हुए कहती हैं, जिनकी आंखें गुरुर में ऊंची रहती है वो नीचे गिर जाती हैं. वहीं, सौंदर्या टीना को इनसिक्योर बोल देती हैं.
बता दें कि श्रीजिता डे, साजिद खान और अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 से बाहर हो गए हैं जबकि निमृत कौर, सुंबुल तौकीर, सौंदर्या शर्मा, टीना दत्ता, प्रियंका चाहर, अर्चना गौतम, शालीन भनोट, शिव ठाकरे और एमसी स्टेन घर में अब तक सेफ है. हालांकि आने वाले एपिसोड में टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा पर नॉमिनेशन का तलवार लटक सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)