Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Big Boss 16: बिग बॉस में रंग जमा रहे अब्दु रोजिक कौन हैं, जो कर रहे हैं धमाल

Big Boss 16: बिग बॉस में रंग जमा रहे अब्दु रोजिक कौन हैं, जो कर रहे हैं धमाल

साल 2021 में अब्दु रोजिक ने अरिजीत सिंह का 'एन्ना सोना' गाना गाया जो इंडिया में काफी वायरल हो गया था.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Big Boss 16: बिग बॉस शो के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक कौन हैं?    </p></div>
i

Big Boss 16: बिग बॉस शो के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक कौन हैं?

(फोटो- altered by quint)  

advertisement

बिग बॉस 16 (Big Boss 16) एक अक्टूबर से शुरू हो चुका है. शो में रोज कोई न कोई ड्रामा, खेल जारी है. बीते एपिसोड में शो में मशहूर तन्जानियन टिक-टॉकर किली पॉल शामिल हुए. अब्दु रोजिक, एमसी स्टैन और किली पॉल ने शो में खूब रंग जमाया. एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के बीच एक जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें बाकी कंटेस्टेंट भी शामिल थे.

अब्दु रोजिक अपने अलग अंदाज से बिग बॉस के घर के अंदर और बाहर सबका दिल जीत रहे हैं. छोटे पैकेट में बड़ा धमाका करने वाले यह अब्दु रोजिक कौन हैं? आइए आपको बताते हैं.

दुनिया का सबसे छोटा सिंगर

अब्दु रोजिक का जन्म 23 सितंबर 2003 को तजाकिस्तान में हुआ था. उनकी उम्र 20 साल है. उनका असली नाम सवरिकुल मोहम्मदरोजिकी है. उनके पिता सवरिकुल मोहम्मद पेशे से एक माली हैं और उनकी मां का नाम रूह आफजा है, जो एक होममेकर है. अब्दु रोजिक ताजिक, फारसी और रशियन भाषाएं जानते हैं. वह इंग्लिश और हिंदी भी समझते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दु रोजिक सिर्फ 20 दिन ही स्कूल गए थे. जिसके बाद से वह घर पर ही लिखना और पढ़ना सीख रहे हैं. अब्दु रोजिक को दुनिया का सबसे छोटा सिंगर कहा जाता है. अब्दु रोजिक सिंगर, एक्टर और ब्लॉगर होने के साथ ही MMA फाइटर भी हैं. अब्दु का Avlod media नाम का एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.

अब्दु रोजिक ने साल 2019 में बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत की थी, जब एक रैपर ने सड़क पर उन्हें गाते हुए सुन लिया था.

अब्दु रोजिक बचपन से रिकेट्स नाम की एक बीमारी से पीड़ित हैं. इस बीमारी में बच्चों की ग्रोथ रुक जाती है. इसलिए ही 20 साल के अब्दु रोजिक का कद महज 3 फीट 1 इंच है. उनकी आवाज और चेहरा भी बच्चों जैसा है. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी और इसीलिए उन्हें सही मेडिकल ट्रीटमेंट नहीं मिल पाया. परिवार की मदद करने के लिए उन्होंने गिशदर्वा की सड़कों पर गाना शुरू कर दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब्दु रोजिक का इंडियन कनेक्शन 

साल 2021 में अब्दु रोजिक ने अरिजीत सिंह का 'एन्ना सोना' गाना गाया जो इंडिया में काफी वायरल हो गया था. इसके बाद उन्हें अगले साल 2022 में अबु धाबी में हुए IIFA अवार्ड्स में भी शामिल होने का मौका मिला. IIFA में उन्होंने 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' गाना गाया. यह सांग उन्होंने सलमान खान को डेडिकेट किया था जो IIFA में मौजूद थे. अब्दु रोजिक की परफॉमेन्स के बाद सलमान खान उनसे गले भी मिलते थे.

अब्दु रोजिक ऑस्कर विजेता इंडियन म्यूजिक कंपोजर ऐ आर रहमान के साथ भी गाना गा चुके हैं. वह एआर रहमान के बेटे अमीन के अच्छे दोस्त हैं और एआर रहमान की बेटी की शादी में भी शामिल हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT