advertisement
बिग बाॅस के घर में हर सुबह एक नए रहस्य ओर विवाद के साथ आती है और आज भी यहां कुछ नया नहीं हुआ. आज के दिन का पहला निशाना बनीं दिगांगना, जिन्हें अमन और रोशेल ने मिलकर ये यकीन दिलाने की कोशिश की कि लोग उन्हें हल्के में ले रहे हैं और उनसे ही घर के सारे काम करवाए जा रहे हैं.
अगर वो इस घर की सबसे छोटी सदस्य हैं तो क्या हुआ? किसी को हक नहीं बनता है कि कोई उनके साथ ऐसा व्यवहार करे.
बिग बाॅस हाउस में नाॅमिनेशन का दिन बहुत अहम होता है और इस बार तो सलमान खान की मौजूदगी ने उसे और खास बना दिया. घर के सभी सदस्यों को एक-एक करके गार्डेन एरिया में जाना था और जिन्हें वो नाॅमिनेट करना चाहते हैं उस की फोटो पर डार्ट लगाना था.
हालांकि सलमान ने सबसे उनके कारण भी पूछे कि आखिर क्यों वो उस घरवाले को घर से निकालना चाहते हैं. इस प्रक्रिया में ऋषभ, मंदाना और प्रिंस शामिल नहीं थे. ऋषभ और मंदाना इस सप्ताह के लिए इम्यूनिटी पाकर सुरक्षित हैं और प्रिंस टास्क हार जाने की वजह से पहले से ही नाॅमिनेटेड हैं.
बिग बाॅस के सदस्यों की नींद ऐंवइ-ऐंवई लुट गया गाने के साथ खुली. कुछ ही देर बाद प्रिंस, मंदाना और किश्वर ये बात करते पाए गए कि घर में इस सप्ताह के लिए पर्याप्त राशन नहीं बचा है. सभी के दिमाग में तरह-तरह के प्लान चलने लगे कि कैसे चीनी, चायपत्ती और दूध बचाया जाए.
कुछ देर आपस में बात करने के बाद घर के कुछ सदस्यों ने ये फैसला किया कि अमन खाना बनाने में बहुत अधिक तेल का इस्तेमाल करते हैं इसलिए अब से खाना मंदाना और प्रिंस बनाएंगे.
गार्डेन एरिया में पुनीत अकेले ही गाते-बजाते नजर आए.
दिगांगना शायद पहली या दूसरी बार इतने खराब मूड में नजर आईं. वो भी इसलिए क्योंकि किश्वर और सुयश ने उन्हें खाना नहीं खत्म करने के लिए काफी लेक्चर दे दिया था.
एक ओर जहां सुयश और किश्वर को खाना खत्म नहीं करने को लकर बातें सुना रहे थे वहीं कैप्टन ऋषभ ने किसी की नहीं सुनने की कसम खा रखी है. पहले तो वो खाना लेकर बेडरुम में पहुंच गए और उसके बाद वहां कुछ-कुछ गिराया भी.
दिन की समाप्ति दिगांगना के एक बेहतरीन अभिनय प्रदर्शन के साथ हुई. दीवार फिल्म के एक डायलाॅग को उन्होंने शानदार तरीके से पेश किया. रात के वक्त सभी हंसी-खुशी बातें करते नजर आए पर ये समझ नहीं आता कि सुबह होते ही इन घरवालों को आखिर क्या हो जाता है. शायद यही बिग बाॅस के घर की महिमा है...क्यों?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)