Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिगबॉस 33वां दिन: मंदाना ने उतार फेंका माइक, ऋषभ से किया झगड़ा

बिगबॉस 33वां दिन: मंदाना ने उतार फेंका माइक, ऋषभ से किया झगड़ा

बिगबॉस 9 के घर में 33वें दिन मंदाना और ऋषभ में जोरदार लड़ाई हुुई और नए कप्तान के चुनाव में सुयश विजेता बने.

अबीरा धर
एंटरटेनमेंट
Published:
माइक निकालकर बिगबॉस से बात करने की मांग करती हुईं मंदाना (फोटोः AP)
i
माइक निकालकर बिगबॉस से बात करने की मांग करती हुईं मंदाना (फोटोः AP)
null

advertisement

बिग बॉस के घर की हर सुबह एक नए विवाद के साथ होती है. भले ही हमारे लिए दिवाली बीत गयी हो लेकिन घर में तो अब भी पटाखों का फूटना जारी है.

कौन है चॉकलेट चोर?

दिवाली के मौके पर हमारे आपके घर की ही तरह बिग बॉस के घर में भी चॉकलेट आई थीं और यहां भी कुछ ऐसे लोग हैं जो चॉकलेट खाने के लिए चोरी भी कर सकते हैं. क्या आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि इस घर का चॉकलेट चोर कौन है?

मंदाना और अमन हैं चॉकलेट चोर (फोटोः Colors)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मंदाना और ऋषभ में हुई तकरार

शुक्रवार का दिन कप्तान ऋषभ की कप्तानी का आखिरी दिन था. ऐसे में अंतिम दिन उन्होंने खुद को एक बेहतर कप्तान साबित करने के लिए सबको काम बांटना शुरू किया. मंदाना को कारपेट साफ करने और बेडरूम को ठीक करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी. पर मंदाना से अपनी बात मनवा लेना आसान काम तो है नहीँ. मंदाना ने एक झटके में ऋषभ की बात मानने से मना कर दिया.

मंदाना को चाहिए बस लड़ाई और लड़ाई (फोटोः Colors) 

मंदाना का कहना था कि उनकी पीठ में दर्द है इसलिए वो झुककर कारपेट साफ नहीं कर सकतीं. वहीँ कमरा साफ करने की बात पर उनका जवाब था की अगर उन्होंने किसी का सामान कहीँ और रख दिया तो घर में लड़ाई हो जाएगी. वैसे मंदाना आप कुछ और बहाना भी बना सकती थीं.

थोड़ी देर बाद ऋषभ ने दोबारा मंदाना से काम नहीँ करने की वजह पूछी. इस पर मंदाना का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने माइक निकाल दिया.

उन्होंने बिग बॉस से कहा कि आपसे बात करने का एक यही रास्ता है तो यही सही लेकिन उन्हें बात करनी ही है.

सुयश बने नए कैप्टन

घर वालों को गार्डन एरिया में एकत्रित होने को कहा गया (फोटोः Colors)

बिग बॉस ने कप्तानी के चुनाव के लिए सभी को गार्डन एरिया में एकत्र होने के लिए कहा. यहां कप्तानी के तीनों दावेदार सुयश, रोशेल और प्रिंस को एक सर्कल में खड़े होने के लिए कहा गया. तीनों ने सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी. बाकी घरवालों को उन्हें रंगना था जिसकी टी-शर्ट पर कम रंग होगा वो ही विजेता माना जाएगा.

सुयश बने घर के नए कप्तान (फोटोः Colors)

ये ऐसा गेम था जो पूरी तरह दूसरे घरवालों के ऊपर निर्भर करता है. टास्क तो मजेदार था लेकिन कुछ लोगोँ को चोट भी लगी.

तीनों ही दावेदारों को एक सुरक्षा कवच भी दिया गया था. टास्क में सुयश विजेता रहे और उन्हें घर का नया कप्तान चुना गया.

ये देखना मजेदार होगा कि कप्तान सुयश आने वाले एक सप्ताह में घर को कैसे संभालेंगे क्योंकि उन पर कई बार किश्वर की हर बात में हां में हां मिलाने का आरोप लग चुका है.

ऐसे में क्या वो अपने फैसले खुद ले सकेंगे?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT