Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिग बॉस 9- 36वां दिन: आखिर ये प्रिंस अपनी हरकतों से कब बाज आएगा?

बिग बॉस 9- 36वां दिन: आखिर ये प्रिंस अपनी हरकतों से कब बाज आएगा?

बिग बॉस 9 में प्रिंस की आशिकी किसी को रास नहीं आ रही.

अबीरा धर
एंटरटेनमेंट
Updated:
प्रिंस दिगांगना को पूल में फेंकने की तैयारी करते हुए
i
प्रिंस दिगांगना को पूल में फेंकने की तैयारी करते हुए
null

advertisement

लाई डिटेक्टर टेस्ट के बाद से घरवालों के व्यवहार में काफी बदलाव देखने को मिला है. लगता है चीजें पहले से बेहतर हो जाएंगी. जहां सुयश ने खुद जाकर रोशेल से बातों को समझने और सुलझाने की कोशिश की वहीँ खुले तौर पर ये भी स्वीकार किया की हाईवे टास्क के दौरान वो और प्रिंस काफी आक्रोश में आ गए थे.

रोशेल ने सुयश की ये सारी बात अपनी बेस्ट फ्रेंड मंदाना को बताई. उन्होंने मंदाना से कहा कि सुयश उनसे दोबारा से दोस्ती करना चाहता है. क्या रोशेल वाकई सुयश की बातों को लेकर संजीदा थी या यूं ही अपनी दोस्त के साथ चुगली-चुगली खेल रही थी?

रिमी के नखरे

हर हफ्ते घरवाले अपने हिसाब से उस शख्स का नाम आगे रखते हैं जिसे वो घर से बेघर करना चाहते हैं. पर इस बार बिग बॉस ने कुछ नया करने का सोचा.

किश्वर बिग बॉस का भेजा पैगाम पढ़ते हुए

बिग बॉस ने फैसला सुनाया की इस बार टास्क में घरवालों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें नॉमिनेट किया जायेगा. पर रिमी आंटी इस टास्क में भी बोरिंग ही बनी रहीं.

शो की शुरुआत में ही बिग बॉस ने घरवालों को शरारती बच्चे नाम का एक टास्क दिया है. साथ ही ये हिदायत भी दी की इस टास्क से ही घरवालों की किस्मत का फैसला होगा. बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के लिए सारे काम करने वाली और हर टास्क में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली रिमी सेन आज भी वैसी ही नजर आईं. पर आज तक हमें ये समझ नहीँ आया की कोई इतने दिन तक ये नाटक कैसे कर सकता है. रिमी को कार्य का संचालक बनाया गया लेकिन उनका बर्ताव ऐसा था जैसे उन्हें किसी की परवाह ही नहीं है. अंत में बिग बॉस ने उन्हें समझाने की कोशिश की. बिग बॉस ने घरवालों को भी कहा की वो रिमी की नकारात्मकता को दूर करने में उनकी मदद करें. पर जब रिमी सलमान के कहने पर नहीं मानीं तो घरवालों के कहने पर क्या ही मानेंगी.

मंदाना ने बीच में टास्क छोड़ा

शरारती बच्चे वाले टास्क के तहत घरवालों को डे केयर जैसा माहौल तैयार करने को कहा गया. टास्क में प्रिंस,ऋषभ, किश्वर और रोशेल बच्चे बने जबकि अमन, सुयश, दिग्गी और मंदाना केयर टेकर बने. टास्क में बच्चों को गेम खेलने की छूट थी.साथ ही वो पूरे घर को तहस नहस करने के लिए भी आजाद थे.

टास्क के दौरान रोशेल एक बच्चे के गेटअप में

दरअसल उन्हें केयर टेकर को पूरी तरह से परेशान करने की आजादी थी. पर क्या आप उस शख्स का नाम बता सकते हैं जिसका विकेट सबसे पहले गिरा? जी हां वो कोई और नहीं बल्कि मंदाना थीं. रिमी के बाद मंदाना ने भी टास्क छोड़ दिया और कहा की वो ये सब बर्दाश्त नहीँ कर सकतीं. हालांकि अमन और रोशेल ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन क्या आपको लगता है कि मंदाना को कोई समझा सकता है?

क्या लड़कों ने अपनी हद पार की?

बचपन में हम सभी शरारतों के शिकार हुए हैं और दूसरों को भी बनाया है. पर कई बार कुछ शरारतें बड़ी ही दुखदायी हो जाती हैं. बिग बॉस के घर में इस बार पीड़ित कोई और नहीँ बल्कि दिग्गी बनीं. प्रिंस ने दिग्गी को पूल में गिरा दिया.

दिगांगना को पूल में फेंकते हुए प्रिंस

प्रिंस की ये हरकत उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीँ आई. दिग्गी के साथ रोशेल और मंदाना का भी ये कहना था की इस घर में चीजें शारीरिक होती जा रही हैं जो सही नहीं है.

उनकी इस शिकायत का क्या असर होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Nov 2015,08:55 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT