advertisement
शनिवार की रात घरवालों के लिए जहां खौफ की रात होती है वहीँ हम दर्शकों के लिए सलमान से मिलने का बेहतरीन मौका. कल घरवालों ने सलमान से जी खोलकर बातें की.
पर मंदाना, अमन और रिमी को छोड़कर कल सारे घरवालों को सलमान ने सुरक्षित घोषित कर दिया.
घर का कोई सदस्य नहीँ चाहता है कि रिमी घर के अंदर रहें सिवाय दर्शकों के. घरवालों को उनकी रणनीति पर अब गुस्सा आने लगा है. न तो वो किसी टास्क में हिस्सा लेती हैँ और न ही किसी तरह के मनोरंजन का हिस्सा बनती हैं.
हालांकि खुद सलमान भी रिमी को घर से बेघर करने के लिए बिग बॉस से प्रार्थना कर चुके हैँ पर रिमी पर किसी की बातों का कोई असर नजर नहीं आ रहा है.
रिमी पर आरोप लगे की वो कुछ करना ही नही चाहती हैं पर सलमान ने उन्हें कहा कि रिमी सेट पर बहुत एक्टिव रहती हैं ऐसे में उन्हें आलसी और कामचोर कहना गलत होगा. पर सलमान ने ये जरूर कहा कि ये सब कुछ रिमी की रणनीति का हिस्सा है और वो ऐसा ही करके खेल में आगे बढ़ना चाहती हैँ.
सलमान की इस बात का सभी ने समर्थन किया. पर ये कहने में कोई संदेह नहीँ है कि रिमी की ये हरकतें घरवालोँ के लिए बोझ बनती जा रही हैँ.
शायद ये पहला मौका था जब सलमान ने मंदाना को फटकार लगाई. उन्होंने मंदाना को इस कड़वी सच्चाई से रुबरु कराते हुए कहा कि इस पूरे टास्क में सिर्फ और सिर्फ मंदाना ही बेफकूफ बनीं हैँ.
सलमान ने मंदाना का भ्रम दूर करते हुए कहा कि उन्हेँ ईनाम के तौर पर सीक्रेट रूम नही भेज गया था. बल्कि उन्हेँ सजा दी गयी थी. सलमान ने रोशेल की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने बहुत अच्छे से अपने टास्क को निभाया और उन्हें किसी को सफाई देने की जरुरत नहीं है.
उन्होंने मंदाना को बेवकूफ बताते हुए कहा कि वो न तो टास्क को समझीं और न ही रोशेल की दोस्ती को.
अमन को लेकर सलमान ने मजाक किया कि उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड की याद आ रही है. इस बात ने घर के माहौल को कुछ हल्का करने में मदद की.
वैसे मंदाना और रोशेल के बीच की लड़ाई को लेकर अमन ने कहा कि इसका सबसे ज्यादा फायदा ऋषभ को हुआ है. अब वो मंदाना के करीब आ गए हैं.
वैसे कल किसी को भी घर से बाहर निकल जाने का आदेश नहीँ सुनाया गया.
वैसे इस बात की किसी को कोई चिंता नहीँ क्योंकि आज की रात दीपिका अपनी फिल्म तमाशा के प्रमोशन के लिए घर पहुंचेंगी. जहां वो घरवालों के साथ कुछ मजेदार टास्क करेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)