बिग बॉस-51वां दिन: घर से रिमी हुई बाहर

बिगबॉस के घर में दिन मंदाना और प्रिया में हुई लड़ाई लेकिन आज घर से कौन बेघर होगा. जानिए 51वें दिन घर में क्या हुआ. 

आयुषी स्याल
एंटरटेनमेंट
Updated:
रिमी, दिगांग्ना, ऋषभ, रोशेल और मंदाना में से कौन होगा आज घर से बेघर? (फोटोः Colors)
i
रिमी, दिगांग्ना, ऋषभ, रोशेल और मंदाना में से कौन होगा आज घर से बेघर? (फोटोः Colors)
null

advertisement

वैसे तो बिग बॉस के घर में कोई भी दिन आम नहीं होता है लेकिन यकीन कीजिए आपको आज का दिन कुछ अलग जरूर लगेगा.

आपने घर की औरतों को लड़ते तो अक्सर देखा होगा लेकिन आज की लड़ाई विवादों की महारानी मंदाना और ड्रामा क्वीन प्रिया के बीच होगी. ये तो आपको पता ही होगा की प्रिया घर की कैप्टन हैँ और अपने पद का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने मंदाना को खाना बनाने का टास्क दिया. जिसे मंदाना ने एक झटके में करने से इनकार कर दिया.

अब मंदाना किसी काम के लिए कैसे मना करती हैँ ये तो आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे.

आखिर मंदाना किसी की सुनती क्यों नहीं?

शायद आपके दिमाग में भी ये सवाल आता होगा की ये मंदाना आखिर किसी की सुनती क्यों नहीं है.

मंदाना ने प्रिया की बात को मानने से साफ इनकार कर दिया. उनका कहना था की वो घर के कुछ लोगों से इतनी नफरत करती हैँ कि वो उनके लिए खाना बनाना स्वीकार नहीं कर सकती हैं. इस बात को लेकर घर में काफी कलह हुई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुयश बने टास्क के हीरो

एक ओर जहां ऋषभ, मंदाना, रिमी और कंवलजीत टास्क छोड़ चुके हैं वहीँ बाकी घरवालों ने अभी तक उम्मीद नहीँ छोड़ी है.

लेकिन अगर कोई इस टास्क का हीरो बनकर निकला है तो वो हैं सुयश जिन्होंने अपनी बहन से न मिलकर और अपनी भावनाओं को काबू करते हुए अब तक ये टास्क जारी रखा हुआ है. पर टास्क अभी खत्म नहीं हुआ है और ये देखना मजेदार होगा की इस टास्क में अंत तक कौन टिकता है

कौन होगा घर से बेघर?

बिग बॉस के घर में आज की रात किसी एक के बेघर होने की रात भी है. एक ओर जहां दबी जुबान में रिमी का नाम लिया जा रहा है वहीँ कहीँ ऐसा न हो की मंदाना कभी न लौटकर आने के लिए चली जाएं.

आपको क्या लगता है क्या रोशेल, ऋषभ और दिग्गी ज्यादा मजबूत दावेदार हैं? अब इस राज को राज ही रहने देते हैं. वैसे रात 11:30 बजे से पहले आपको बेघर होने वाले शख्स का पता तो चल ही जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Dec 2015,08:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT