Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिग बॉस- 74वां दिन: अपनों को देख घरवालों की आंखों में छलक आए आंसू

बिग बॉस- 74वां दिन: अपनों को देख घरवालों की आंखों में छलक आए आंसू

बिग बॉस के घर आज इमोशन की सुनामी आई है...

अबीरा धर
एंटरटेनमेंट
Updated:
घरवालों के रिश्तेदार उनसे मिलने आए 
i
घरवालों के रिश्तेदार उनसे मिलने आए 
null

advertisement

हमने उन्हें लड़ते- झगड़ते देखा है, एक दूसरे के खिलाफ साजिश रचते देखा है लेकिन अपने रिश्तेदारों को देख बिग बॉस के घर के सदस्यों का इमोशन तो अब तक देखा ही नहीं था. दो महीने से ये अपने परिवार से अलग रह रहे हैं तो बिग बॉस ने भी सोचा क्यों न क्रिसमस के बहाने इन्हें अपने घरवालों से मिलवा दिया जाए.

रिशभ से मिलने आईं उनकी बहन

जब सब घरवाले गार्डन एरिया में थे तो अचानक बिग बॉस ने सबको फ्रीज कर दिया और फिर एंट्री हुई रिशभ की बहन की. दोनों गले मिले तो एक अलग ही नजारा देखने को मिला. सुयश, रोशेल, प्रिंस और किश्वर जिन्हें रिशभ से नफरत है वो भी रिशभ और उनकी बहन को गले मिलते देख रोने लगे.

रिशभ पूरा घर अपनी बहन को दिखाते हैं और जब वो घर से बाहर चली जाती हैं तो नम आंखों से रिशभ को गले लगाने के लिए सुयश और प्रिंस दौ़ड़ पड़ते हैं.

रोशेल की बहन की हुई एंट्री

अब सरप्राइज होने की बारी रोशेल की थी. रोशेल की बहन पालोमा राव घर के अंदर आती हैं, रोशेल फ्रीज मोड पर हैं, और बिग बॉस रोशेल को नहीं बल्कि कीथ को प्ले का आदेश देते हैं. लेकिन जैसे ही घर छोड़कर रोशेल की बहन जाने लगती है, रोशेल को प्ले की इजाजत मिल जाती है और वो चीखती हुई अपनी बहनके पीछे दौड़ पड़ती है, सिर्फ एक बार गले लगने के लिए.

मां को देख भावुक हुई किश्वर

शाम को जैसे ही किश्वर ये देखती है कि उनकी मां कन्फेशन रूम में उनका इंतजार कर रही हैं, वो भागकर अंदर पहुंचती हैं. लेकिन जैसे ही वो अंदर जाती, बिग बॉस ने सबको फ्रीज कर दिया. किश्वर टीसी सेट के सामने खड़ी हैं.

बिग बॉस फिर प्ले का आदेश देते हैं और किश्वर भागकर मां के गले लग जाती है...लेकिन फिर बिगबॉस किश्वर को रीवाइंड का आदेश देते हैं और किश्वर को कमरे से बाहर निकलना पड़ता है. जैसे ही किश्वर की मां चली जाती हैं किश्वर फूट-फूटकर रोने लगती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Dec 2015,10:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT