advertisement
मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर के बाद अब क्रिकेट फैंस के चहेते 'दादा' यानी सौरभ गांगुली पर बायोपिक बनने वाली है. खबर है कि एकता कपूर 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' गांगुली की जिंदगी पर आधारित बायोपिक बनाने जा रही हैं.
हालांकि ये बायोपिक बड़े परदे पर नहीं, बल्कि वीडियो ऑन डिमांड के डिजिटल प्लेटफॉर्म 'ऑल्ट बालाजी' पर रिलीज होने की संभावना है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का सब्सक्रिप्शन बेस्ड वीडियो ऑन डिमांड प्लैटफॉर्म ऑल्ट बालाजी इस बायॉपिक को प्रड्यूस करने की तैयारी कर रहा है. यह फिल्म 'अ सेंचुरी इज नॉट एनफ' नाम की किताब पर आधारित होगी, जिसके सह-लेखक खुद सौरव गांगुली हैं.
गांगुली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बालाजी के साथ चल रही बात की पुष्टि की है. हालांकि अभी यह पूरी तरह से फाइनल नहीं है.
बताया जा रहा है कि इस बायोपिक के डायरेक्टर को लेकर दोनों पक्षों में फिलहाल सहमति नहीं बन सकी है. एकता कपूर मुंबई के किसी निर्देशक को चाहते हैं, जबकि सौरव गांगुली कोलकाता के किसी निर्देशक से फिल्म का डायरेक्शन करवाना चाहते हैं.
बॉलीवुड में अब तक कई क्रिकेटर्स पर बायॉपिक फिल्में बन चुकी हैं. इनमें से कुछ हिट रहीं, तो कुछ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. कपिल देव और महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जिंदगी को भी रूपहले परदे पर उतारने की तैयारी चल रही है.
अगर सबकुछ ठीक रहा, तो इस फिल्म की शूटिंग दुनियाभर के कई लोकेशन पर होगी. इसमें इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान की वो बालकनी भी शामिल है, जहां सौरव ने अपनी शर्ट उतारकर क्रिकेट को एक यादगार लम्हा दिया था.
ये भी पढ़ें - दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सूरमा’ का नया पोस्टर जारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)