Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 धोनी और सचिन के बाद अब ‘दादा’ पर बनने वाली है बायोपिक 

धोनी और सचिन के बाद अब ‘दादा’ पर बनने वाली है बायोपिक 

व‍िड‍ियो ऑन डिमांड प्‍लैटफॉर्म ऑल्‍ट बालाजी, इस बायॉप‍िक को प्रड्यूस करने की तैयारी कर रहा है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
इंग्लैंड के खिलाफ  जीत के बाद लॉर्ड्स की बालकनी पर सौरव गांगुली की ऐतिहासिक फोटो
i
इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद लॉर्ड्स की बालकनी पर सौरव गांगुली की ऐतिहासिक फोटो
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर के बाद अब क्रिकेट फैंस के चहेते 'दादा' यानी सौरभ गांगुली पर बायोपिक बनने वाली है. खबर है कि एकता कपूर 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' गांगुली की जिंदगी पर आधारित बायोपिक बनाने जा रही हैं.

हालांकि ये बायोपिक बड़े परदे पर नहीं, बल्कि वीडियो ऑन डिमांड के डिजिटल प्‍लेटफॉर्म 'ऑल्ट बालाजी' पर रिलीज होने की संभावना है.

चल रही है बातचीत

मीडिया र‍िपोर्ट्स की मानें, तो एकता कपूर के बालाजी टेलीफ‍िल्‍म्‍स ल‍िमिटेड का सब्‍सक्र‍िप्‍शन बेस्‍ड वीड‍ियो ऑन डिमांड प्‍लैटफॉर्म ऑल्‍ट बालाजी इस बायॉप‍िक को प्रड्यूस करने की तैयारी कर रहा है. यह फ‍िल्म 'अ सेंचुरी इज नॉट एनफ' नाम की किताब पर आधार‍ित होगी, ज‍िसके सह-लेखक खुद सौरव गांगुली हैं.

गांगुली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बालाजी के साथ चल रही बात की पुष्टि की है. हालांकि अभी यह पूरी तरह से फाइनल नहीं है.

“बालाजी के साथ मेरी कुछ चर्चा हुई हैं, लेकिन अब तक कुछ फाइनल नहीं है. बात आगे बढ़ेगी तो मेरे पास और जानकारी होगी”  
-सौरव गांगुली
इसी किताब पर आधारित होगी फिल्म(फोटो: ट्विटर)

बताया जा रहा है कि इस बायोपिक के डायरेक्टर को लेकर दोनों पक्षों में फिलहाल सहमति नहीं बन सकी है. एकता कपूर मुंबई के किसी निर्देशक को चाहते हैं, जबकि सौरव गांगुली कोलकाता के किसी निर्देशक से फिल्म का डायरेक्शन करवाना चाहते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बॉलीवुड में अब तक कई क्रिकेटर्स पर बायॉप‍िक फ‍िल्‍में बन चुकी हैं. इनमें से कुछ ह‍िट रहीं, तो कुछ को दर्शकों से अच्‍छा र‍िस्‍पॉन्‍स नहीं मिला. कपिल देव और महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जिंदगी को भी रूपहले परदे पर उतारने की तैयारी चल रही है.

अगर सबकुछ ठीक रहा, तो इस फिल्म की शूटिंग दुनियाभर के कई लोकेशन पर होगी. इसमें इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान की वो बालकनी भी शामिल है, जहां सौरव ने अपनी शर्ट उतारकर क्रिकेट को एक यादगार लम्हा दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT