Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संजय दत्त: वो नायक जिसने ‘खलनायक’ बनकर भी दिलों पर राज किया

संजय दत्त: वो नायक जिसने ‘खलनायक’ बनकर भी दिलों पर राज किया

संजय दत्त की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. 

स्मृति चंदेल
एंटरटेनमेंट
Updated:
संजय के जन्मदिन पर उनके जीवन का सफरनामा
i
संजय के जन्मदिन पर उनके जीवन का सफरनामा
फोटो: Facebook

advertisement

संजय दत्त वो कलाकार, जिसने रुपहले पर्दे पर कभी नायक बनकर तो कभी खलनायक बनकर लोगों के दिलों पर राज किया. संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को हुआ था. सुनील दत्त और नरगिस के घर पैदा हुए संजय दत्त को एक्टिंग विरासत में मिली थी.

संजय दत्त की निजी जिंदगी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. छोटी सी उम्र में मां की मौत, ड्रग्स की लत और जेल जाने तक, संजय की जिंदगी में तमाम उतार-चढ़ाव आए. उनके बर्थडे पर हम नजर डाल रहे हैं संजय की जिंदगी के सफरनामे पर-

मां नरगिस और पिता सुनील दत्त के साथ संजय दत्तफोटो:Twitter

संजय दत्त ने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी.घर में फिल्मी माहौल होने की वजह उनका झुकाव फिल्मों की तरफ रहा और संजय के हीरो बनने के सपने को जैसे पर लगने लगे थे.

फिल्म रेशमा और शेरा’ में बतौर चाइल्ड एक्टर संजय दत्त फोटो:Twitter

कसौली के पास लॉरेंस स्कूल से पढ़ाई करने के बाद 1981 में बॉलीवुड में बतौर हीरो संजय ने फिल्म रॉकी से दमाकेदार एंट्री की. पहली ही फिल्म ने संजय दत्त को रातोंरात स्टार बना दिया.

अपनी पहली फिल्म रॉकी में संजय दत्त फोटो:Twitter

नशे की लत ने खोखला कर दिया..

अपनी जादू की झप्पी से लोगों की जिंदगियों से दुख कम करने वाले संजय दत्त की खुद की जिंदगी में दुखों का पहाड़ तब टूट पड़ा जब उनकी मां नरगिस का निधन हो गया..अचानाक हुई मां की मौत ने संजय की जिंदगी में भूचाल ला दिया. मां की मौत के गम में संजय धीरे-धीरे नशे में डूबने लगे. और ड्रग्स की लत ने उन्हें पूरी तरह खोखला बना दिया था.

एक पिता को उसकी आखों के सामने अपने बेटे की ऐसी हालत को देखना किसी बुरे सपने से कम नहीं था.सुनील दत्त ने बेटे की नशे की लत को छुड़ाने के लिए जमीन आसमान एक कर दिया.संजय को इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया, जहां से लंबे इलाज के बाद वो फिर मायानगरी में अपनी किस्मत आजमाने लौट आए.

ड्रग्स ने संजय को पूरी तरह खोखला कर दिया था  फोटो:Twitter

फिल्मों में वापस एंट्री करने के बाद संजय की जिंदगी में एक बार फिर खुशी ने दस्तक दी.ये दस्तक थी मोहब्बत की. संजू बाबा प्यार में थे, उन्हें ऋचा शर्मा से इश्क हो गया और 1987 में दोनों की शादी हो गई. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

पत्नी ऋचा के साथ संजय दत्त फोटो:Twitter

बेटी त्रिशाला के जन्म के कुछ ही दिनों बाद ऋचा को ब्रेन ट्यूमर हो गया और नौ साल के बाद उनकी मौत हो गई.एक बार फिर संजय की जिंदगी में अंधेरा छा गया और वो अकेले हो गए.संजय ने दूसरी शादी रिया पिल्लई से रचाई जो ज्यादा वक्त तक चल नहीं पाई और रिया से उनका तलाक हो गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

1993 में हुई थी गिरफ्तारी

संजय की जिंदगी में उस वक्त भूचाल आ गया, जब 1993 में मुबंई बम ब्लास्ट में उनके ऊपर हथियार रखने का आरोप लगा. संजय उस समय मॉरिशस में फिल्म आतिश की शूटिंग कर रहे थे. उन्हें तुरंत देश लौटना पड़ा और मुंबई एयरपोर्ट से ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

1993 में मुबंई बम ब्लास्ट में संजय का नाम आने से चारो तरफ हड़कंप मच गया फोटो:Twitter

पूछताछ के दौरान संजय दत्त ने कथित तौर पर इस बात को स्वीकार किया था कि अबू सलेम जनवरी 1992 में मैग्नम वीडियो कंपनी के मालिकों समीर हिंगोरा और हनीफ कड़ावाला के साथ उनके घर आए थे, हालांकि संजय ने सफाई दी कि हथियार उन्होंने अपनी हिफाजत के लिए रखे थे, लेकिन बम धमाकों के साजिश करनेवालों के करीबियों से संपर्क रखने का खामियाजा संजय को भुगतना ही पड़ा.

पूछताछ के दौरान संजय दत्त ने कथित तौर पर इस बात को स्वीकार किया था कि हथियार उन्होंने अपनी हिफाजत के लिए रखे थे. फोटो:Twitter

टाडा कानून के तहत संजय पर मुकदमा चलाया गया और 6 साल की सजा हुई, हालांकि 2006 में संजय को तब बड़ी राहत मिली, जब मुंबई बम धमाकों मामले की सुनवाई कर रही टाडा अदालत ने कहा कि संजय एक आतंकवादी नहीं है और उन्होंने अपने घर में गैरकानूनी रायफल अपनी हिफाजत के लिए रखी थी.

संजय पर टाडा के आरोप खत्म कर दिए गए और आर्म्स एक्ट के तहत दोषी करार दिया गया. हालांकि 16 महीने जेल की सजा काटने के बाद संजय को जमानत मिल गई.

2003 में जब संजय की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने संजय की रील और रियल लाइफ को ही बदलकर रख दिया. संजय एक बार फिर लोगों के सुपरहीरो बन गए.
पत्नी मान्यता के साथ संजय दत्त फोटो:Twitter

2008 में संजय की जिंदगी में फिर खुशियां आईं और उन्हें जीवनसाथी के रूप में मान्यता मिलीं. दो साल तक अपने लव अफेयर को छुपाने के बाद संजय दत्त ने मान्यता से मुंबई के एक अपार्टमेंट में शादी कर ली.फिलहाल संजय दत्त एक बार फिर बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी शुरू कर चुके हैं. उनके जीवन पर आधारित बायोपिक ‘संजू’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.

ये भी पढ़ें-

बर्थडे स्पेशल:मिलिए संजय दत्त के सबसे बड़े फैन ‘मुन्ना भाई SSC’ से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jul 2017,02:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT