advertisement
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का निधन हो गया है. करीब 2 साल पहले न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता लगने के बाद से इरफान बीमार थे और इसी के चलते उन्हें मेडिकल अटेंशन में रखा गया था. करीब एक साल तक लंदन में इलाज कराने के बाद वो पिछले साल देश लौट आए थे. इरफान बीमारी से उबरकर अपने काम पर भी लौट आए थे और फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे. उनकी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई थी.
आज का दिन फिल्मी प्रेमियों के लिए बेहद दुखद है. एक मंझे हुए कलाकार इरफान की अदाकारी के कई आयाम लोगों ने देखे, कॉमेडी हो या संजीदा हर रोल में इरफान खुद को बड़ी आसानी से फिट कर लेते थे. 2018 में कैंसर से जंग लड़ने के बाद जब वो वापस फिल्मों में काम करने लगे, तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज भी हुई, लेकिन किसी ने ये सोचा भी नहीं था कि ये फिल्म उनकी आखिरी फिल्म होगी.
इरफान की मां सईदा बेगम का हाल ही में जयपुर में निधन हो गया. वो 95 साल की थीं. उनका 25 अप्रैल को आयु-संबंधी बीमारी से देहांत हो गया था. लॉकडाउन की वजह से इरफान उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे.
ये भी पढ़ें- वक्त से पहले रुका जिंदगी का कारवां, लेकिन हमेशा मकबूल रहेंगे इरफान
इरफान ने अपनी मां को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्रद्धांजलि दी थी, क्योंकि वो लॉकडाउन की वजह से मुंबई में थे.
इरफान खान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' 13 मार्च 2020 को रिलीज हुई थी. ये फिल्म कुछ ही दिन थिएटर में चल पाई, जिसके बाद कोरोना वायरस की वजह से थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद कर दिए गए थे. इसके बाद ये फिल्म हॉटस्टार जैसे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई.
ये भी पढ़ें- इरफान के निधन पर बॉलीवुड शोक में, अमिताभ बोले-ये बेहद दुखद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)