Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019साधना से कंगना तक, कैसे बदलता गया बॉलीवुड एक्ट्रेस का हेयर स्टाइल 

साधना से कंगना तक, कैसे बदलता गया बॉलीवुड एक्ट्रेस का हेयर स्टाइल 

वक्त के साथ-साथ इन एक्ट्रेस के हेयर स्टाइल में भी कई बदलाव दिखे.

स्मिता चंद
एंटरटेनमेंट
Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस की हेयर स्टाइल
i
बॉलीवुड एक्ट्रेस की हेयर स्टाइल
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

बॉलीवुड स्टार्स आम लोगों के लिए ट्रेंड सेटर होते हैं. उनके कपड़े, मेकअप, हेयर स्टाइल, हर चीज को आम लोग फॉलो करते हैं. खासतौर पर हिरोइनों की हेयर स्टाइल लड़कियां खूब फॉलो करती हैं.

पिछले कई दशकों से हिरोइनों की हेयर स्टाइल चर्चा का विषय रही हैं. वक्त के साथ-साथ इन एक्ट्रेस की हेयर स्टाइल में भी कई बदलाव दिखे. कुछ की हेयर स्टाइल तो लोगों के लिए ट्रेंड बन गईं.

बीते जमाने की मशहूर हिरोइन साधना के हेयर स्टाइल से लेकर आज के दौर की हिरोइनों के हेयर स्टाइल में कई बदलाव देखे गए. हम आपको बताते हैं किस तरह बॉलीवुड में हिरोइनों का हेयर स्टाइल बदला.

साधना कट

जब बात बॉलीवुड एक्ट्रेस के हेयर स्टाइल की हो, तो जहन में जो सबसे पहला नाम आता है, वो है साधना का. साधना का हेयर स्टाइल उस दौर का ट्रेड मार्क था, जो साधना कट के नाम से मशहूर हुआ. उस दौर की हर लड़की वैसा ही हेयर स्टाइल पाना चाहती थी.

कहा तो ये भी जाता है कि उस दौर में ब्यूटी पार्लर में खासतौर पर साधना की तस्वीरें लगाई जाती थीं, जिसे देखकर लड़कियां वैसा ही हेयर कट कराने की जिद किया करती थीं. साधना कट यानी फ्रिंज कट आज भी लड़कियां अपनाती हैं.

शर्मिला टैगोर का बॉउफेंट स्‍टाइल

60 और 70 के दशक में बॉउफेंट (Bouffant) स्‍टाइल चलन में था. खासतौर पर मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर पर ये हेयर स्‍टाइल खूब जंचता था. उस दौर की लगभग हर अभिनेत्री ने इस हेयर स्टाइल को अपनाया.

इसमें छोटा सा पफ बनाया जाता है और फिर पीछे की ओर से जूड़ा बनाते हैं या बालों को नीचे से हल्‍का कर्ल करके खुला छोड़ देते हैं. इसके साथ ही बालों में फूल लगाया जाता था. इस स्टाइल को वहीदा रहमान, माला सिन्हा ने भी अपनाया,

जीनत अमान का हेयर स्टाइल

60 और 70 के दशक में तो बड़े जूड़े का चलन रहा, लेकिन 80 का दशक आते-आते धीरे-धीरे बॉलीवुड की हसीनाओं के हेयर स्टाइल में बदलाव देखा जाने लगा. परवीन बॉबी, जीनत अमान और पूनम ढिल्लन जैसी अभिनेत्रियों ने सिंपल स्ट्रेट और खुले बालों का ट्रेंड शुरू किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रेखा स्टाइल

80 के दशक में ही रेखा की दो चोटियों का स्टाइल भी खूब चला. उनके अलावा नीतू सिंह ने भी ये हेयर स्टाइल ट्राई किया. उस दौर में ये ट्रेंड भी खूब मशहूर हुआ. फिल्म खूबसूरत में रेखा के ऊपर इस हेयर स्टाइल ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिया था.

माधुरी दीक्षित स्टाइल

अब चलते हैं 90 के दशक में जब फिल्मों की कहानियों के साथ-साथ हिरोइनों के कपड़ों से लेकर मेकअप तक सबकुछ बदल गया. इस दौर की हिरोइनों ने अपने बालों के साथ खूब एक्सपेरिमेंट किए.

इस दौर में फ्रीजी पर्म (Frizzy Perm) लुक खूब मशहूर हुआ. माधुरी दीक्षित ने इस हेयर स्टाइल की शुरुआत की और उसके बाद मीनाक्षी शेषाद्री, पूजा भट्ट और रवीना टंडन जैसी कई एक्ट्रेस ने इस हेयर स्टाइल को अपनाया.

काजोल का ब्लंट कट

फिल्म कुछ- कुछ होता है में काजोल ने एक नया ही ट्रेंड शुरू कर दिया. जितनी हिट ये फिल्म हुई, उतना ही हिट काजोल का हेयर स्टाइल भी हुआ. काजोल की वजह से ब्लंट कट इतना मशहूर हुआ कि इस फिल्म की रिलीज के बाद कई लड़कियों ने ये हेयर स्टाइल अपनाया.

अनुष्का का पिक्सी कट

इस हेयर स्टाइल को काजोल ने फिल्‍म दुश्‍मन से शुरू किया था, इसके बाद फिल्म लक्ष्य में प्रीति जिंटा भी इस हेयर स्टाइल में नजर आईं. अनुष्‍का शर्मा ने इसे फिल्‍म पीके में अपनाया. अनुष्का इस लुक में काफी हसीन दिखीं.

कंगना का कर्ली हेयर स्टाइल

कंगना रनौत ने सारे ट्रेंड तोड़ते हुए कर्ली हेयर स्टाइल को अपनाया. कंगना का ये लुक भी खूब पॉपुलर हुआ. कहा तो ये भी जाता है कि शुरुआत में कंगना को उनका हेयर स्टाइल बदलने के लिए भी कहा गया, लेकिन कंगना को अपना ये लुक इतना पसंद था कि उन्होंने इसे बदलने से इनकार कर दिया. कंगना अपनी कई फिल्मों में इसी हेयर स्टाइल में नजर आईं.

प्रियंका चोपड़ा

प्रिंयका चोपड़ा ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपने बालों के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं, उन्होंने पिक्सी कट से लेकर कर्ल और स्ट्रेट सारे लुक ट्राई करे. फिल्म लव स्टोरी 2050 में तो प्रियंका ने अपने पूरे बाल ही रेड कलर में रंग दिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jun 2017,03:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT