Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NCB की पूछताछ के बाद अर्जुन रामपाल- ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं

NCB की पूछताछ के बाद अर्जुन रामपाल- ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं

घर पर पड़ा था छापा

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
(फोटो: Viral Bhayani)
i
null
(फोटो: Viral Bhayani)

advertisement

अर्जुन रामपाल से 13 नवंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से शुरू हुए ड्रग्स केस के सिलसिले में पूछताछ की. रामपाल से NCB की पूछताछ छह घंटे से ज्यादा समय तक चली. पूछताछ के बाद अर्जुन रामपाल ने कहा कि उनके घर में NCB को रेड के दौरान जो पदार्थ मिले, वो प्रिस्क्रिप्शन का हिस्सा है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन ने साफ किया कि उनका ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं है.

रामपाल ने कथित तौर पर कहा, "मैं जांच को पूरा सहयोग दे रहा हूं. मेरा ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं है. जो दवाई मेरे घर में मिली, वो मुझे बताई गई है. प्रिस्क्रिप्शन मिला है और दे दिया गया है."

रिपोर्ट के मुताबिक, रामपाल ने ‘अच्छा काम करने के लिए’ NCB के अफसरों की तारीफ की और कहा कि वो उन्हें पूरा सहयोग दे रहे हैं.  

13 नवंबर को मुंबई में NCB ऑफिस जाते समय अर्जुन रामपाल की तस्वीरें आई थीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घर पर पड़ा था छापा

9 नवंबर को एनसीबी ने अर्जुन के घर छापा मारा था. कार्रवाई में क्या मिला ये तो अभी साफ नहीं हो पाया है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक. रामपाल के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही थी.

एनसीबी ने पिछले महीने अर्जुन रामपाल की लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई अगिसिलाओस को गिरफ्तार किया था. अगिसिलाओस के पास चरस और अल्प्राजोलम टैबलेट मिली थी. अर्जुन की लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT