Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कंगना के शो 'लॉकअप' पर रिलीज से पहले ही कानून का ताला, जानें क्या है माजरा!

कंगना के शो 'लॉकअप' पर रिलीज से पहले ही कानून का ताला, जानें क्या है माजरा!

Bigg Boss की तर्ज पर बने इस शो पर लगा स्क्रिप्ट चोरी का आरोप, अब 72 दिनों तक जेल में नहीं रह पाएंगे सेलेब्स

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>कंगना का शो लॉकअप&nbsp;&nbsp;</p></div>
i

कंगना का शो लॉकअप  

गूगल 

advertisement

अपने बेबाक अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत का अपकमिंग रियलिटी शो 'लॉकअप' बहुत समय से चर्चा में बना हुआ है. कंगना के फैंस बेसब्री से इस शो का इंतजार कर रहे थे, लेकिन स्ट्रीम होने से पहले ही यह शो कानूनी पचड़े में फंस गया है. कंगना के शो 'लॉकअप'' की रिलीज पर कोर्ट ने रोक लगा दी है.

27 फरवरी से एमएक्स प्लेअर MX Player पर रिलीज होने वाले कंगना के रियलिटी शो ''लॉकअप' पर रिलीज से पहले ही कोर्ट ने रोक लगा दी है. शो को लेकर सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कानूनी विवाद के चलते शो की रिलीज डेट को आगे पोस्टपोन किया जा सकता है. इस खबर से लॉकअप शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का दिल टूट सकता है, क्योंकि Bigg boss बिग बॉस की तर्ज पर बने इस शो का लोग लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे.

जाने क्या है सारा पंगा

बताया जा रहा है कि हैदराबाद के व्यापारी सनोबर बेग ने एकता कपूर, एमएक्स प्लेअर, एंडमोल शाइन पर उनके गेम शो 'जेल' की स्टोरी को चुराने का आरोप लगाया है.

सनोबर बेग का कहना है कि उन्होंने 2018 में स्क्रीन राइटर्स के साथ एक रियलिटी शो का आइडिया दर्ज कराया था, इस प्रोजेक्ट पर उनके साथ शांतनु रे भी काम कर रहे थे. उन्होंने अपने इस शो का नाम 'जेल'' रखा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोर्ट ने कहा,, सुनवाई 9 मार्च को होगी

कोर्ट ने शो के ट्रेलर को देखा और पाया कि सच में शो कॉपी किया गया है. सनोबर बेग की शिकायत के बाद कोर्ट ने आदेश पास किया कि शो को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से नहीं दिखाया जाएगा. कोर्ट का कहना है कि 'लॉकअप' की कॉन्सेप्ट पर असल में सनोबर बेग हक है क्योंकि ये उनके शो 'जेल' की कॉपी है. कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई को 9 मार्च तक टाल दिया है. अब अगले महीने 9 मार्च 2022 को हैदराबाद कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी, तब तक तो इस शो का रिलीज होना असंभव है.

क्या है 'लॉकअप' की स्टोरी

'लॉकअप' शो 'बिग बॉस' जैसा एक शो है, जिसमें 16 सेलेब्रिटीज होंगी और वो 72 दिनों तक एक ऐसे जेल में रहेंगे, जो किसी बुरे सपने जैसा होगा. इस शो को कंगना होस्ट करेंगी और वह जो भी कंटेंस्ट को कहेंगी, उन्हें वही करना होगा. यानी शो की डोर कंगना के हाथों में होगी. सेलेब्रिटीज को शो में बने रहने के लिए अपने राज सबके सामने बताने होंगे. देखा जाए तो शो बहुत ही दिलचस्प होने वाला था.

कौन-कौन है 'लॉकअप' के कंटेस्टेंट

इस रियलिटी शो के 16 कंटेस्टेंट होंगे, जिनमें से कुछ के नाम सामने आ चुके हैंं.

निशा रावल शो की पहली कंटेस्टेंट हैं, दूसरे नंबर पर मुनव्वर फारुकी का नाम सामने आया है. शो की तीसरी कंटेस्टेंट पूनम पांडे और चौथे नंबर पर बबीता फोगाट हैं. चर्चा है कि राखी सावंत के एक्स पति रितेश सिंह भी शो का हिस्सा हो सकते हैं. इसके साथ ही चर्चा यह भी है कि शो में सारा खान, करण मेहरा, रोहमन शाॅल भी हो सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT