Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बॉलीवुड की वो आइटम गर्ल्स, जिनके डांस की है दुनिया दीवानी

बॉलीवुड की वो आइटम गर्ल्स, जिनके डांस की है दुनिया दीवानी

हेलन से लेकर मलाइका अरोड़ा तक बॉलीवुड की टॉप आइटल गर्ल्स रही हैं

स्मृति चंदेल
एंटरटेनमेंट
Updated:
बॉलीवुड की फेमस आइटम गर्ल्स
i
बॉलीवुड की फेमस आइटम गर्ल्स
फोटो:Twitter

advertisement

बॉलीवुड की फिल्मों को हिट बनाने में आइटम गर्ल्स का खास रोल होता है. बड़े-बड़े निर्देशक भी अपनी फिल्मों में आइटम नंबर जरूर रखते हैं. और खास बात ये है कि दीपिका से लेकर प्रियंका चोपड़ा जैसी बड़ी एक्ट्रेस भी आइटम नंबर करने से परहेज नहीं करतीं. वैसे एक दौर था जब फिल्मों में लीड हीरोइन आइटम नंबर करने से कतरारी थीं, हेलेन और बिंदू जैसी एक्ट्रेस आइटम नंबर किया करती थीं.

बदलते वक्त के साथ बॉलीवुड में आइटम नंबर का भी ट्रेंड बदला और अब हर बड़ी हीरोइन आइटम नंबर करने को तैयार रहती है. हम मिलाते हैं बॉलीवुड की टॉप आइटम गर्ल्स से-

1. कुकू मोरे

50 के दशक में जब कोई आइटम गर्ल्स शब्द को जानता भी नहीं था, तब कुकू मोरे आइटम नंबर किया करती थीं. उन्हें अगर बॉलीवुड की पहली आइटम गर्ल कहा जाए तो गलत नहीं होगा. फिल्म आवारा का गाना एक दो तीन आजा मौसम है रंगीन में कुकू ने ही आइटम नंबर किया था.

2. हेलन

बॉलीवुड की आइटम गर्ल के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली हेलन ने फिल्मों में ज्यादातर डांस नंबर्स ही किए थे. 60 और 70 के दशक की डांसिग क्वीन हेलेन ने अपने डांस से फिल्म इंडस्ट्री को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया. फिल्म डॉन का ‘ये मेरा दिल प्यार की दीवाना’ गाना और उसमें हेलेन का डांस शायद ही कोई भूल सकता है.

हेलन के फेमस आइटम नंबर्स-

मेरा नाम चुन-चुन चू (हावड़ा ब्रिज, 1958), ओ हसीना जुल्फों वाली (तीसरी मंजिल, 1966), आ जाने जा (इंतकाम, 1969), पिया तू अब तो आजा (कारवां, 1971), महबूबा महबूबा (शोले, 1975), ये मेरा दिल प्यार का दीवाना (डॉन, 1978)

3.बिंदू जावेरी

कुकु और हेलन के बाद बिंदू 70 के दशक में आइटम गर्ल के तौर पर सामने आईं बिंदू ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक आइटम नंबर दिए. अपने हॉट अंदाज से बिंदू कुछ ही समय में लोगों के दिलों पर राज करने लगी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4.अरुणा ईरानी

अरुणा ईरानी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में निगेटिव रोल से ज्यादा पहचाना जाता है.अरुणा ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री को बहतरीन आइटम नंबर दिए हैं. बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर एक के बाद एक शानदार फिल्में की.

अरुणा के फेमस आइटम नंबर्स

थोड़ा रेशम लगता है (ज्योति, 1969), चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी, दिलबर दिल से प्यारे, अब जो मिले हैं (कारवां, 1971), मैं शायर तो नहीं (बॉबी, 1973), अपनी तो जैसे-तैसे (लावारिस, 1981)

5. राखी सावंत

बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत ने अपने करियर की शुरुआत आइटम गर्ल के तौर पर ही की थी, हालांकि बाद में उन्होंने टीवी की तरफ रुख कर लिया. लेकिन अपने बोल्ड अंदाज से राखी ने फिल्मों में बतौर आइटम गर्ल खूब गाने किए.

6. मल्लिका शेरावत

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाने वाली मल्लिका ने कई हिट आइटम नंबर्स भी किए हैं. हालांकि मल्लिका बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस पहचान नहीं बना पाईं, लेकिन उनके आइटम नंबर को लोगों के खूब पसंद किया.

मल्लिका के आइटम नंबर्स

माइया-माइया (गुरु, 2007), रजिया (थैंक्यू, 2011), शालू (बिन बुलाए बाराती, 2011), लैला (तेज, 2012), जलेबी बाई (डबल धमाल, 2011)

7. मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा को फिल्मों में बतौर आइटम गर्ल ही पहचान मिली. खुद मलाइका को फिल्मों में एक्टिंग करने से ज्यादा मजा आइटम नंबर करने में आता था. उन्होंने एक से बढ़कर एक आइटम नंबर किए हैं. मलाइका का आइटम नंबर मुन्नी बदनाम हुई ने तो बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था.

मलाइका के फेमस आइटम नम्बर

छइयां-छइयां (दिल से-1998), माही वे (कांटे-2002), काल धमाल (काल,2005), होंठ रसीले (वेलकम,2007), मुन्नी बदनाम(दबंग-2010), अनारकली (हाउसफुल-2,2012)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Jul 2017,12:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT