Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: ईशा की शादी में थिरकीं बियोंसे, सलमान ने जीता अवॉर्ड

Qफिल्मी: ईशा की शादी में थिरकीं बियोंसे, सलमान ने जीता अवॉर्ड

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें Qफिल्मी में

क्‍व‍िंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें 
i
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें 
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

ईशा की प्री-वेडिंग सेरेमनी में बियोंसे ने समां बांधा

ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की प्री-वेडिंग सेरेमनी के दूसरे दिन रविवार को सबसे ज्यादा चर्चा अमेरिकन पॉप सिंगर बियोंसे की रही. ग्रैमी अवॉर्ड विजेता गायिका बेयोंसे ने झीलों के शहर उदयपुर में एक शानदार स्टेज परफॉर्मेंस देकर मेहमानों का दिल जीता.

इससे पहले उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे से बाहर निकली बेयोंसे सफेद रंग की प्रिंटेड पोशाक में दिखीं. लाल रंग के लिप कलर और खुले घुंघराले बालों में वह काफी अच्छी लग रही थीं.

‘क्रेजी इन लव’ की गायिका बियोंसे ने रविवार रात को समारोह में परफॉर्म किया, जिसमें अमेरिकी पूर्व फर्स्ट लेडी हिलेरी क्लिंटन और नवविवाहित कपल प्रियंका चोपड़ा और उनके अमेरिकी गायक पति निक जोनास समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं.

बता दें कि शादी के कार्यक्रम उम्मीद के मुताबिक बेहद भव्य अंदाज में हो रहे हैं. इससे पहले शनिवार को हुए संगीत कार्यक्रम में दूल्हा और दुल्हन दोनों के ही परिवार जश्न में डूबे रहे. कार्यक्रम में बिजनेस जगत की दिग्गज हस्तियों के अलावा बॉलीवुड के नामी गिरामी सितारे भी नजर आए. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर को भारतीय रीति रिवाज के तहत अंबानी परिवार के मुंबई स्थित आवास में होगी.

सलमान, अनुराग ने एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स जीता

बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने पहले एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स समारोह में 'बिग बॉस' के लिए बेस्ट एंटरटेनमेंट होस्ट और अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स की सीरिज 'सेक्रेड गेम्स' के सीजन-1 के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है.

वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, आरती बजाज ने  एडिटिंग का अवॉर्ड हासिल किया. भारत के अन्य विजेताओं में डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया शामिल था, जिसे 'क्वींस ऑफ कॉमेडी' के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी का खिताब मिला. कार्टून नेटवर्क इंडिया के 'लंपट' ने सर्वश्रेष्ठ 2डी एनिमेटेड प्रोग्राम/सीरिज का पुरस्कार हासिल किया.

इसके अलावा, एनजीसी नेटवर्क इंडिया ने 'द लास्ट ड्रॉप : इंडियाज वॉटर क्राइसिस' के लिए बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम/सीरीज का पुरस्कार जीता और ग्रेमैटर एंटरटेनमेंट ने 'द रीमिक्स' के लिए बेस्ट नॉन-स्क्रिप्टीड एंटरटेंमेंट का पुरस्कार जीता.

'केदारनाथ' डायरेक्टर की उत्तराखंड सरकार से बैन हटाने की गुजारिश

फिल्म 'केदारनाथ' के निर्देशक अभिषेक कपूर ने उत्तराखंड सरकार से अपनी फिल्म पर से बैन को हटाने की गुजारिश की है. कपूर ने ट्वीट किया, "मैं उत्तराखंड सरकार से अपनी फिल्म 'केदारनाथ' पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने का आग्रह करता हूं. यह देश के लोगों में शांति, सद्भाव लाने की कोशिश है. कृपया हमें इस अवसर से महरूम न करें."

हालांकि राज्य सरकार ने फिल्म पर कोई आधिकारिक प्रतिबंध नहीं लगाया है, लेकिन राज्य के सभी जिलाधिकारियों को फिल्म और इससे जुड़े विवादों के बारे में लिखित मैसेज भेजा गया है. यह फैसला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया था. बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता वाली एक समिति द्वारा फिल्म पर प्रस्तुत एक रिपोर्ट की समीक्षा की गई.

सरकार ने इसे जिला प्रशासन पर छोड़ दिया कि फिल्म को उनके संबंधित अधिकार क्षेत्र में रिलीज किया जाना चाहिए या नहीं. इसके बाद देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा और उधमसिंहनगर में फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

यह फिल्म साल 2013 में केदारनाथ में बाढ़ से मची तबाही पर आधारित है. पहाड़ी राज्य में फिल्म की शूटिंग हुई. कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं और उनका आरोप है कि यह हिंदू भावनाओं को आहत करती है और 'लव जेहाद' को बढ़ावा देती है. उत्तराखंड हाई कोर्ट ने गुरुवार को फिल्म पर प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया था और याचिकाकर्ताओं से जिलाधिकारियों से संपर्क करने को कहा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'बधाई हो' कई वजहों से खास है: डायरेक्टर

'बधाई हो' के डायरेक्टर अमित रविंद्रनाथ शर्मा का कहना है कि वह फिल्म को मिले प्यार और तारीफ के लिए खुद को भाग्यशाली मानते हैं. क्रोम पिक्चर्स की पहली प्रोडक्शन दर्शकों को इसके संवेदनशील सब्जेक्ट के कारण पसंद आई. इस तरह की चीजें सिनेमा में कम दिखाई जाती हैं. साथ ही इसके डायलॉग्स, मनोरंजक स्क्रीनप्ले और आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा के साथ सुरेखा सिकरी, नीना गुप्ता और गजराज राव जैसे दिग्गज कलाकारों के एक्टिंग ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया.

शर्मा ने कहा, "फिल्म 'बधाई हो' कई वजहों से खास है. यह क्रोम पिक्चर्स की पहली फिल्म है और साथ ही किसी ऐड प्रोडक्शन हाउस की यह पहली फिल्म है, जिसने 200 करोड़ रुपये की कमाई की और 50 दिनों से ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में चली." उन्होंने कहा, "दर्शकों के प्यार और तारीफ से मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं."

मलाइका के लिए मॉडलिंग हमेशा खास रहेगी

मलाइका अरोड़ा अपने मॉडलिंग के दिनों को बहुत याद करती हैं. मलाइका लैकमे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिसॉर्ट 2019 के अगले संस्करण में मॉडल ऑडिशन की जज हैं. मलाइका ने एक बयान में कहा, "मेरी जिंदगी में मॉडलिंग की हमेशा एक खास जगह रहेगी. यह इस इंडस्ट्री में मेरे सफर की शुरुआत को बयां करता है. मैं अपने शुरुआती मॉडलिंग के दिनों को बहुत याद करती हूं. मैंने जो सीखा है, उसे मैं यहां आई तमाम मॉडल के साथ साझा करना चाहती हूं."

एलएफडब्ल्यू ने समर/रिसॉर्ट 2019 के लिए मॉडल ऑडिशन का ऐलान किया है. यह मुंबई में 14 दिसंबर को सैंट रेजिस में होगा. मलाइका ने कहा, "लैक्मे फैशन वीक मॉडलिंग में आने वाली लड़कियों को एक बड़ा मंच उपलब्ध कराता है. मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर रोमांचित हूं."

ये भी पढ़ें - Q लखनऊः ताज का दीदार हुआ महंगा, शिवपाल की रैली में पहुंचे मुलायम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Dec 2018,09:24 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT