Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 Qफिल्मी: अक्षय कुमार को मलाल, अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल 

Qफिल्मी: अक्षय कुमार को मलाल, अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल 

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

क्‍व‍िंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
i
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ के अवॉर्ड से सम्मानित

प्रियंका चोपड़ा को यूनिसेफ के ‘डैनी काये मानवतावादी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. इस साल जून में यूनिसेफ ने 2019 के पुरस्कार विजेता के तौर पर चोपड़ा के नाम की घोषणा की थी. प्रियंका ने न्यूयॉर्क में स्नोफ्लेक बॉल में अवॉर्ड लिया. प्रियंका ने अवॉर्ड लेने के बाद कहा, ‘‘समाज सेवा अब कोई विकल्प नहीं रह गया है. समाज सेवा जीवन का एक माध्यम बन गया है.’’ यह पुरस्कार एक अमेरिकी अभिनेता और समाज सेवक डैनी काये के नाम पर रखा गया है, जो यूनिसेफ के पहले सद्भावना दूत थे.
दिग्गज फैशन डिजाइनर डायने वॉन फुरस्टनबर्ग ने 37 वर्षीय प्रियंका को यह अवॉर्ड सौंपा. एक दशक से ज्यादा समय तक यूनिसेफ की सद्भावना दूत रहीं प्रियंका ने संगठन के साथ अपनी यात्रा के बारे में भी जिक्र किया.

‘‘तब मैं बस अभिनेत्री बनी ही थी और मुझे लगने लगा था कि मुझे समाज सेवा करने के लिए एक मंच मिल गया है. मैंने उन अभियानों के साथ जुड़ना शुरू कर दिया, जिसे मैं बहुत अहम मानती थी. मैं थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों और अन्य बच्चों के स्वास्थ्य के लिए काम करने लगी और तभी मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत सारे बच्चों के साथ काम कर रही हूं. मेरी तत्कालीन मैनेजर नताशा पाल ने मुझे बताया कि यूनिसेफ नाम का यह संगठन है और मुझे इसमें काम करना चाहिए.’’
-प्रियंका चोपड़ा

उन्होंने बताया, ‘‘मैंने इसके बारे में बहुत ज्यादा पढ़ना शुरू किया और मैंने स्वेच्छा से काम करना शुरू किया. कुछ साल बाद, मैं भारत में राष्ट्रीय दूत बनी और फिर मैं यूनिसेफ की अंतरराष्ट्रीय दूत बन गयी. इस सफर को अब 13 साल हो चुके है.’’

अक्षय कुमार बोले- बड़े निर्देशक मुझे अपनी फिल्मों में नहीं लेते

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस राज का खुलासा किया है कि वह क्यों सिर्फ नए निर्देशकों के साथ काम करते हैं. अपनी आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बातचीत में बॉलीवुड सुपरस्टार ने इस सच का दावा किया कि "मैं नए निर्देशकों के साथ काम करता हूं, क्योंकि बड़े निर्देशक मुझे अपनी फिल्मों में नहीं लेते हैं." अक्षय का यह बयान उस संदर्भ में आया है, जब उनकी इस आने वाली फिल्म के निर्माताओं में से एक करण जौहर ने कहा है कि अक्षय एक ऐसे स्टार हैं जो कई सारे नए निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं.

“जब बड़े लोग आपको अपनी फिल्म में नहीं लेते हैं तो आपको अपने सफर की शुरुआत खुद करनी पड़ती है. अगर आपको किसी बड़े पब्लिकेशन में काम नहीं मिलता है, तो आप किसी छोटे में काम करेंगे और वहां से आप छलांग लगाते हैं. आप महज यह सोचकर घर नहीं बैठ सकते कि मुझमें काफी टैलेंट होने के बावजूद लोग मुझे अपनी फिल्मों में क्यों नहीं लेते हैं.”
-अक्षय कुमार

अक्षय ने यह भी कहा कि बड़े फिल्मकार भले ही उनकी फिल्मों को प्रोड्यूस कर लेते हैं, लेकिन इनका निर्देशन नहीं करते हैं. अक्षय ने कहा, "मुझे निर्देशित करने के लिए अभी भी मेरे पास बड़े निर्देशक नहीं हैं. वे मेरी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं, लेकिन निर्देशन नहीं कर रहे हैं. मिस्टर करण जौहर यहां हैं, आपको उनसे पूछना चाहिए. आपको आदि चोपड़ा से भी यह पूछना चाहिए."
अक्षय की नई फिल्म 'ग्रुड न्यूज' 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसमें उनके अलावा करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं.

'पा' के 10 साल पूरे, अमिताभ हुए इमोशनल

फिल्म 'पा' ने बुधवार को दस साल पूरे कर लिए हैं. यह याद आते ही महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन काफी भावुक हो गए. आर.बाल्की द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी ऑरो नामक 12 साल के एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्रोजेरिया नामक एक दुर्लभ आनुवांशिक बीमारी से ग्रस्त होता है. फिल्म में अमिताभ ने ऑरो के किरदार को निभाया था, जबकि अभिषेक उनके पिता के किरदार में थे और विद्या बालन ने मां की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को रिलीज हुए बुधवार दस साल हो गए, इस मौके पर अमिताभ और अभिषेक ने फिल्म से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा किया.

अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “ ‘पा’ के दस साल हो गए. पहली फिल्म, जिसे मैंने प्रोड्यूस किया था. दूरदर्शी आर.बाल्की के दृढ़विश्वास के बिना यह कभी संभव ही नहीं हो पाता. बहुत लोग यह नहीं जानते कि मैं इस फिल्म में काम नहीं करना चाहता था (अपने किरदार से संतुष्ट नहीं था), बाल्की और मैं साथ में एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे और उन्होंने पूरा दिन मुझे मनाने में बिताया.”

अमिताभ बच्चन ने भी इस मौके पर आर.बाल्की के उत्साह, कोशिश और उनकी दूरदर्शिता के लिए उनकी तारीफ की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

श्रुति बापना ने रानी मुखर्जी संग काम करने को बेहतरीन अनुभव बताया

अभिनेत्री श्रुति बापना का कहना है कि आने वाली फिल्म 'मर्दानी 2' में रानी मुखर्जी संग काम करने का उनका अनुभव काफी बेहतरीन रहा. फिल्म में श्रुति एक पुलिस की भूमिका में हैं, जो पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय (रानी मुखर्जी) की टीम का एक हिस्सा है. श्रुति ने एक इंटरव्यू में कहा, "यह रोमांचक होने के साथ-साथ काफी चुनौतीपूर्ण भी रहा, क्योंकि मैं रानी के साथ काम कर रही थी. उनके साथ काम करना असाधारण रहा. वह बहुत स्वाभाविक है - जिनके साथ आसानी से काम किया जा सकता है. वह अपने काम के प्रति बेहद समर्पित हैं और सुझाव के साथ अपने को-एक्टर्स की भी मदद करती हैं. मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. उनका स्वभाव काफी दोस्ताना है. शूटिंग के आखिर तक हमारे बीच काफी अच्छा रिश्ता बन गया. वह सुनिश्चित करती हैं कि उनकी पूरी टीम खुश और सहज हो. बहुत अच्छा लगा उनके साथ काम कर के."
गोपी पुथरण द्वारा निर्देशित और यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित 'मर्दानी 2' 13 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

राजकुमार राव ने कहा- पूरी तरह देसी गर्ल हैं प्रियंका चोपड़ा

अभिनेता राजकुमार राव अपनी अगली फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में उनकी को-एक्टर प्रियंका चोपड़ा को एक फुल-ऑन देसी गर्ल के तौर पर डिफाइन किया है. राजकुमार ने कहा, "प्रियंका मेरी बहुत अच्छी दोस्त बन गई हैं. मेरा मानना है कि वह बेहद सहज हैं और उन्हें दिया गया 'देसी गर्ल' का टैग उन पर बिल्कुल सटीक बैठता है. मुझे लगता है कि वह पूरी तरह से एक देसी गर्ल हैं."

राजकुमार ने ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड समारोह में मीडिया से बात करते हुए प्रियंका और न्यूकमर आदर्श गौरव को एक बेहतरीन को-एक्टर बताया.

राजकुमार फिल्म की शूटिंग का जमकर आनंद ले रहे हैं. उन्होंने इस बारे में बताया, "फिलहाल हम दिल्ली में शूटिंग कर रहे हैं. हम बहुत मस्ती कर रहे हैं. मैं मानता हूं कि रमिन बहरानी (फिल्म के निर्देशक) और पूरी टीम वाकई में बहुत अच्छी है." 'द व्हाइट टाइगर' अरविंद अडिगा द्वारा इसी नाम से लिखी उपन्यास का रूपांतरण है. अडिगा को साल 2008 में उनके इसी उपन्यास के चलते बुकर पुरस्कार मिला. मुकुल देवड़ा के सहयोग से नेटफ्लिक्स द्वारा इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Dec 2019,07:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT