advertisement
तमिल फिल्म 'उर्यन्ता मणिथन' में अभिनेता अमिताभ बच्चन का पहला लुक जारी हो गया है. इसमें वह धोती और गमछे में नजर आ रहे हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता-फिल्मकार एस.जे. सूर्या ने अपने ट्विटर पेज पर अमिताभ का लुक शेयर किया. अमिताभ की यह पहली तमिल फिल्म है जिसमें वह एक लंबी भूमिका निभा रहे हैं.
सूर्या ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "मेरी जिदंगी का सबसे खुशनुमा पल. ऐसा सपना साकार होने के लिए ईश्वर, माता और पिता का धन्यवाद जिसे मैंने कभी देखा भी नहीं था."
उन्होंने उनके साथ काम करने के लिए अमिताभ का भी आभार जताया. तमिलवानन निर्देशित फिल्म हिंदी में भी बनाई जा रही है. आधिकारिक रूप से इस फिल्म की घोषणा पिछले साल अगस्त में की गई थी.
सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में 'दबंग' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी. सलमान ने अरबाज खान के साथ एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा, " दबंग 3 की शूटिंग के लिए अपनी हम जन्मभूमि पर लौटे."
खबर है कि 'दबंग 3' का निर्देशन कोरियोग्राफर व फिल्मकार प्रभु देवा करेंगे. इस सीरीज की पहली फिल्म 'दबंग' 2010 में रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था, जबकि 'दबंग 2' का निर्देशन अरबाज खान ने किया था. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और माही गिल भी अहम भूमिकाओं में रहे हैं.
यूट्यूब सेंसेशन लिली सिंह को अभिनेता रणवीर सिंह अपने जैसे क्रेजी लगते हैं. दोनों स्टार्स ने साथ में रैप किया है और इसकी झलकियां अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर साझा की हैं. सुपरवुमन के नाम से मशहूर लिली ने रणवीर के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं अपने जैसे किसी क्रेजी इंसान से मिलूंगी. और फिर मैं रणवीर सिंह से मिली.जुनूनी."
इससे पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अपनी फिल्म 'गली बॉय' का रैप करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में रणबीर ने एक स्ट्रीट रैपर का किरदार निभाया है और फिल्म में उनके साथ लिली भी हैं. लिली ने लिखा, "वह दोस्त जो गाने के बोल नहीं जानता है. रणवीर सिंह."
यूट्यूब पर लिली के 1.4 करोड़ फॉलोवर हैं. उन्होंने बेस्टसेलर 'हाऊ टू बी ए बाउज' लिखी है, वह एचबीओ की फिल्म 'फारेनहाइट 451' से प्रेरित फिल्म में भूमिका निभा रही हैं और 2017 में उन्होंने फॉर्ब्स की मनोरंजन श्रेणी में टॉप रैंक हासिल किया था.
दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली एक याचिका को खारिज कर दिया. मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और जस्टिस अनूप जयराम भमभानी की पीठ ने वकील सुजीत कुमार सिंह की ओर से दाखिल याचिका को खारिज कर दिया. यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होनी है.
याचिकाकर्ता ने कहा था कि यह फिल्म एक ऐसे राजनेता के बारे में है, जो खुद आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहा है. यह निश्चित तौर पर उसकी चुनावी संभावनाओं को अनुचित फायदा पहुचाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के उम्मीदवारों पर इस फिल्म से नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता और उनकी करीबी सहयोगी शशिकला के जीवन पर आधारित बायोपिक 'शशिकला' की घोषणा की है. वर्मा ने जयललिता और शशिकला की तस्वीर वाला एक पोस्टर शेयर किया जिसमें लिखा था, "निर्दयी पुरुषों, जेलों और मन्नारगुडी गिरोहों के खिलाफ एक रिश्ते की कहानी. 'शशिकला'. प्रेम खतरनाक रूप से राजनीतिक है. राम गोपाल वर्मा की फिल्म."
उन्होंने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, "खुशी के साथ ऐलान कर रहा हूं. बहुत जल्द आ रही है." फिलहाल फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें - सिर्फ चुनावों के लिए नहीं, एंटरटेनमेंट के लिए भी बड़ा है ये महीना
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)