Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: चीन में ‘दंगल’ का धमाल; ‘टाइगर जिंदा है’ की जबरदस्त कमाई

Qफिल्मी: चीन में ‘दंगल’ का धमाल; ‘टाइगर जिंदा है’ की जबरदस्त कमाई

जानिए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
चीन में ‘दंगल’ का धमाल, ‘टाइगर जिंदा है’ की जबरदस्त कमाई
i
चीन में ‘दंगल’ का धमाल, ‘टाइगर जिंदा है’ की जबरदस्त कमाई
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

चीन में ‘दंगल’ का धमाल, तोड़े कई रिकाॅर्ड्स

साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' अपना धमाल अब तक मचा रही है. इस फिल्म ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया है. चीन में IMDB की ओर से जारी एक सालाना सर्वे में फिल्म ने टॉप रैकिंग हासिल की है.

फिल्म के बारे में अपनी रिपोर्ट में IMDB ने बताया कि दंगल 2017 में भारत की तरफ से चीन में दिखाई गई सबसे बड़ी ब्लाकबस्टर साबित हुई और फिल्म ने कमाई के सभी रिकार्ड तोड़ दिए.

न्यू ईयर पार्टीज में हनी सिंह के 'दिल चोरी' की रही धूम!

इस साल भी हनी सिंह का गाना नए साल की पार्टियों की शान बने रहे. हर कोई 'यो यो' की धुन पर झूमता नजर आया, वहीं हनी के नए गाने 'दिल चोरी' को भी खूब पसंद किया गया और इसी के साथ ये नया पार्टी एंथम बन गया है.

फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का गाना 'दिल चोरी' ने हनी के चार्टबस्टर गानों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.

हनी सिंह के इस चार्टबस्टर गाने को रिलीज के महज 20 घंटे के भीतर 10 लाख से अधिक बार देखा गया था और वहीं अब ये आंकड़ा 40 लाख तक पहुंच गया और इसकी गिनती अभी भी जारी है.

हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'दिल चोरी' को यूट्यूब पर 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

'टाइगर जिंदा है' का कलेक्शन 280 करोड़ पार

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की कमाई जारी है. फिल्म की कमाई का आंकड़ा 280.62 करोड़ तक पहुंच गया है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर टाइगर की कमाई की जानकारी दी है.

फिल्म ने पहले वीक 206 करोड़ रुपये, दूसरे वीक के पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 11.56 करोड़ रुपये, शनिवार को 14.92 करोड़ रुपये, रविवार 22.23 करोड़ रुपये, सोमवार को 18.04 करोड़ और मंगलवार 7.83 करोड़ की कमाई करते हुए 280.62 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजनीति से जुड़ना चाहती हैं एक्स बिग बाॅस कंटेस्टेंट काम्या

'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी का कहना है कि उन्हें राजनीति में दिलचस्पी है और वो देश की महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न खत्म करना चाहती हैं. 'परवरिश' और 'बेइंतेहा' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकीं काम्या ने कहा, "मैं राजनीति में आना चाहती हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि राजनीति करियर का कोई बुरा आॅप्शन नहीं है. ये सबसे चुनौतीपूर्ण और मेहनती करियर आॅप्शन में से एक है, जो न सिर्फ ताकत, बल्कि पर्सनैलिटी का भी टेस्ट करता है."

उन्होंने कहा, "मैं महिलाओं के साथ उत्पीड़न खत्म करना चाहती हूं. महिलाएं अधिक जीवन जीने के लिए जन्म लेती हैं. मैं अपने परिवार, समाज या किसी को भी इसका शिकार होते देखना नहीं चाहती. उन्हें बिना डर के जीवन जीना चाहिए."

'अय्यारी' का प्रमोशनल गाना 5000 स्टूडेंट्स के साथ होगा शूट

नीरज पांडे की आने वाली फिल्म 'अय्यारी' का प्रमोशनल गाना 'शुरू कर' 4000 से लेकर 5000 स्टूडेंट्स के साथ फिल्माया जाएगा. 4 जनवरी को पनवेल के पिल्लई कॉलेज कैंपस में गाने की शूटिंग होगी. इस गाने को नए साल का यूथ एंथम सॉन्ग माना जा रहा है. फिल्म के इस प्रमोशनल ट्रैक को सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत पर फिल्माया जाएगा.

ये फिल्म मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के गुरु-शिष्य के रिश्ते पर आधारित है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT