advertisement
ईरानी फिल्म मेकर माजिदी मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. शाहिद कपूर के भाई ईशान इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं. इसमें वो एक ड्रग्स स्मगलर का रोल कर रहे हैं. 2.15 मिनट के ट्रेलर में मलयाली हीरोइन मालविका भी नजर आ रही हैं, जिन्होंने ईशान की बड़ी बहन का रोल किया है.
'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' 23 मार्च 2018 को भारत में रिलीज होगी. इस फिल्म के अलावा ईशान 'धड़क' में भी नजर आएंगे जहां उनके साथ श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर होंगी.
'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' के लिए दीपिका पादुकोण का भी स्क्रीन टेस्ट हुआ था जिसकी तस्वीरें वायरल हुई थीं. लेकिन अब इसमें मालविका नजर आ रही हैं.
सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में नजर आने के बाद कटरीना कैफ के फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंजतार है. ऐसी चर्चा है कि कटरीना ने कुछ प्रोजेक्ट के लिए हामी भरी है, जिनमें श्री नारायण सिंह के 'बत्ती गुल मीटर चालू' और कबीर खान की '83' भी शामिल है.
अगर खबरों की मानें, तो 'बत्ती गुल मीटर चालू' में कटरीना के साथ शाहिद कपूर और '83' में रणवीर सिंह होंगे. हालांकि इससे पहले कटरीना इन दोनों एक्टरों के साथ कभी किसी फिल्म में नजर नहीं आईं.
सूत्रों का कहना है कि पहले प्रोजेक्ट में शाहिद कपूर के अपोजिट कटरीना नॉर्थ इंडिया की एक देहाती लड़की के किरदार निभाएंगी. वहीं '83' में रणवीर सिंह के अपोजिट कटरीना कथित तौर पर रोमी देव की भूमिका निभाएंगी, जो फुल पंजाबी है.
बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' देखने के बाद बेहद तल्ख बयान दिया. उन्होंने कहा, फिल्म देखने के बाद मैं खुद को योनि मात्र महसूस कर रही हूं.
फिल्म देखकर उन्होंने ये सवाल उठाया कि विधवा, दुष्कर्म पीड़िता, युवती, वृद्धा, गर्भवती या किसी किशोरी को जीने का अधिकार है या नहीं.
एक वेबसाइट के जरिए उन्होंने ओपन लेटर लिख फिल्म में 'सती' और 'जौहर' जैसी आत्म-बलिदान के रिवाजों के महिमामंडन की निंदा की.
लेकिन इसके बाद स्वरा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. कई नामी हस्तियों ने भी उनके खिलाफ ट्वीट करना शुरू कर दिया. कुछ स्वरा को हिस्ट्री पढ़ने की हिदायत देने लगे, तो कुछ लोग उनकी सोच पर ही सवाल उठा रहे हैं.
'पद्मावत' ने तो खलबली मचा ही रखी है. अब फिल्म का गाना खलीबली रिलीज हो गया है. इसमें अलाउद्दीन खिलजी यानी रणवीर सिंह जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में तो ये गाना तो देखने को मिलता है लेकिन अब इसे यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है.
गाने का मुखड़ा अरबी भाषा में है. इसमें 'कलबीया, कैस, वल्लाह, खली बली, हबीबी' जैसे अरबी शब्द इस्तेमाल किए गए हैं. इसी गाने के आखिर में खिलजी जख्मी हो जाता है. इसके बाद क्या हो है, इसके लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)