Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q फिल्मीः ‘फिरंगी’ का नया सॉन्ग रिलीज, शूटिंग के दौरान कंगना चोटिल

Q फिल्मीः ‘फिरंगी’ का नया सॉन्ग रिलीज, शूटिंग के दौरान कंगना चोटिल

पढ़िए मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Published:
1 दिसंबर को रिलीज होगी कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी
i
1 दिसंबर को रिलीज होगी कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी
(फोटोः altered by quint)

advertisement

कपिल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ का गाना 'गुलबदन' रिलीज

कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा की फिल्‍म 'फिरंगी' का नया गाना ‘गुलबदन’ रिलीज हो गया है. इस गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म का ये गाना मुजरा थीम बेस्ड है. इस गाने में कपिल का अंदाज देखकर आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे.

गाने को कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. पिछले कई दिनों से कपिल फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं.

यहां पढ़िए पूरी खबर...

गुजरात में 'पद्मावती' की रिलीज पर प्रतिबंध

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा है कि उनकी सरकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को राज्य में रिलीज करने की इजाजत नहीं देगी. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान नौ दिसंबर को होना है. उन्होंने कहा, "क्षत्रीय और राजपूत समुदायों में इतिहास के कुछ विशिष्ट चित्रण को लेकर बहुत संवेदनशीलता है. हम उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं और चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार कोई विवाद नहीं चाहती है."

फिल्म पद्मावती पर विवाद (फोटो: PTI)

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कानून-व्यवस्था भी हमारी जिम्मेदारी है, इसलिए हमने फैसला किया है कि गुजरात में फिल्म 'पद्मावती' को रिलीज करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. रूपाणी ने यह भी कहा कि प्रतिबंध केवल विधानसभा चुनाव तक ही सीमित नहीं है, बल्कि जब तक विवाद समाप्त नहीं हो जाता प्रतिबंध जारी रहेगा.

यहां पढ़िए पूरी खबर...

मणिकर्णिका की शूटिंग के दौरान घायल हुईं कंगना, अस्पताल से छुट्टी

अपनी आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन फिल्माते हुए घायल हुईं अभिनेत्री कंगना रनौत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इस फिल्म में वह झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही हैं. कंगना जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में फिल्म की शूटिंग कर रही थी. वह एक ऐसा दृश्य फिल्मा रही थीं, जिसमें उनको 40 फुट की दीवार से कूदना था और घोड़े पर एक बच्चा भी उनकी पीठ पर बंधा हुआ था.

कंगना ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘शूटिंग के दौरान ठोकर लगने से गिर गई थी. मेरे दाहिने टखने में चोट लग गई है. कुछ भी गंभीर नहीं है. यह सिर्फ मोच थी. कंगना का उपचार करने वाले डॉक्टर पुलकित गोयल ने कहा कि कंगना को आराम की सलाह दी गई है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनको होटल ले जाया गया. वहां आराम करने के बाद वह दोपहर में मुंबई रवाना हो गईं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'एस दुर्गा' पर सूचना-प्रसारण मंत्रालय का कोई निर्देश नहीं: इफ्फी निदेशक

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के निदेशक सुनीत टंडन ने कहा कि महोत्सव में सानल कुमार शशिधरण की फिल्म 'एस दुर्गा' को दिखाए जाने को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कोई निर्देश नहीं मिला है. केरल उच्च न्यायालय ने मंगलवार को इफ्फी में इस फिल्म को दिखाने का आदेश दिया था.

48वें इफ्फी से इतर 'खुला मंच : फिल्म महोत्सव को आयोजित करने में कठिनाइयां' कार्यक्रम में फिल्म के प्रमुख अभिनेता कन्नान नायर ने टंडन से फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर सवाल पूछे. इसके बाद टंडन बीच में ही संवाद छोड़कर चले गए. टंडन ने हालांकि शशिधरण से एक लिखित आवेदन स्वीकार किया, जिसमें फिल्म को दिखाए जाने की तिथि और मंगलवार को दिए गए केरल उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति शामिल है. टंडन ने हालांकि फिल्म को प्रदर्शित करने को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई.

'ललकार' को गांवों तक पहुंचाना चाहते हैं फरहान अख्तर

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर अपने संगीत कार्यक्रम 'ललकार' के माध्यम से लैंगिक हिंसा के खिलाफ जागरूकता फैलाना चाहते हैं. उनका कहना है कि वह इस आंदोलन को गांवों और छोटे शहरों में ले जाना चाहते हैं.

फरहान अपने फाउंडेशन मर्द (दुष्कर्म और भेदभाव के विरुद्ध पुरुष), बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित संगीत कार्यक्रम 'ललकार' में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन शहरों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए.

उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि यह आंदोलन गांवों और छोटे शहरों तक और आगे बढ़े, जिससे यह कोई संभ्रांतवादी आंदोलन न लगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT