Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: नेशनल अवॉर्ड चाहती हैं कंगना, सोनम ने किया रैम्प वॉक

Qफिल्मी: नेशनल अवॉर्ड चाहती हैं कंगना, सोनम ने किया रैम्प वॉक

Qफिल्मी में पढ़ें एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें

क्‍व‍िंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
Qफिल्मी में पढ़ें एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें
i
Qफिल्मी में पढ़ें एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

'मणिकर्णिका' का नेशनल अवॉर्ड न जीतना संस्था की विश्वसनीयता पर सवाल उठाएगा: कंगना

फिल्म 'मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत का मानना है कि अगर उन्हें फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिलता है तो यह पुरस्कार देने वाली संस्था की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करेगा. कंगना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "मैं समझती हूं कि कुछ चीजें ऐसी हैं कि अगर आप उनका सम्मान नहीं करेंगे तो बदले में यह आपके संगठन के लिए भी अपमानजनक होगा. इसलिए, अगर मैं या मेरी फिल्म 'मणिकर्णिका' को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिलता है तो यह पुरस्कार समारोह की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करेगा. लेकिन, यह भी है कि अगर कोई मुझसे बेहतर होगा तो मैं यह जरूर कहूंगी कि वह मुझसे बेहतर है."

कंगना 'मेंटल है क्या' नाम की अपनी अगली फिल्म में राजकुमार राव के साथ दिखाई देंगी. इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है.

'कलंक' के गाने पर सोनम ने किया रैम्प वॉक और डांस

अभिनेत्री सोनम कपूर आहुजा ने मुंबई में कैंसर पीड़ितों के लिए रकम जुटाने के उद्देश्य से कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन (सीपीएए) द्वारा आयोजित फैशन शो में डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के लिए रैम्प वॉक किया. सोनम सुनहरे रंग के कपड़ों में खूबसूरत लग रही थी और उन्होंने करण जौहर की आने वाली फिल्म 'कलंक' के 'घर मोरे परदेशिया' गाने पर रैम्प वॉक भी किया. सोनम के साथ करण और श्वेता बच्चन नंदा ने भी रैम्प वॉक किया.

अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी के रैम्प वॉक के दौरान वीडियो भी बनाई. इन सबके अलावा, प्रीति जिंटा, फरहान अख्तर और अमृता अरोड़ा भी डिजाइनर शाइना एनसी के साथ रैम्प पर नजर आए.

'बाहुबली' ने तमन्ना भाटिया को बहादुर बनाया

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का कहना है कि 'बाहुबली' के दो भागों का हिस्सा होने से न केवल उन्हें शारीरिक तौर पर साहसी बनाया है, बल्कि जिंदगी में फैसले लेने के मामले में भी बहादुर बनाया है. वह एक कलाकार और एक इंसान के तौर पर उनकी जिंदगी बदलने के लिए 'बाहुबली' को श्रेय देती हैं, जिसमें उन्होंने अवंतिका नाम की एक योद्धा का किरदार निभाया था.

“मैं उनमें से हूं, जिन्हें ऊंचाई से बहुत डर लगता था. मैं कोई ऐसी व्यक्ति नहीं थी जो बहुत साहसी हो. ‘बाहुबली’ में मुझे बहुत सारे स्टंट करने थे. मैं न केवल शारीरिक रूप से, बल्कि अपनी जिंदगी में फैसले लेने के मामले में भी बहुत ज्यादा साहसी और बहादुर बनी.”

तमन्ना की तेलुगू फिल्म 'एफ2-फन एंड फ्रस्ट्रेशन' और 'कन्ने कलाईमाने' इस साल पहले ही पर्दे पर दस्तक दे चुकी हैं और 'देवी 2', 'दैट इज महालक्ष्मी' के साथ-साथ 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' रिलीज के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में चिरंजीवी और मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी दिखाई देंगे. यह फिल्म पूरे भारत में रिलीज होगी. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में एक तेलुगू फिल्म और एक तमिल फिल्म साइन की है.

ये भी पढ़ें - ‘छपाक’ का फर्स्ट लुक, एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी के लुक में दीपिका

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बॉलीवुड की कई शख्सियतों ने की वोट डालने की अपील

एक्टर अनुपम खेर, आर. माधवन और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर शेखर कपूर ने लोगों से मताधिकार का इस्तेमाल करने की गुजारिश की है. उनके मुताबिक, इससे ऐसी सरकार बनाने में मदद मिलती है जिसकी नागरिकों को जरूरत होती है और वे उस लायक होते हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने ट्विटर पर बॉलीवुड की विभिन्न हस्तियों से जनता से आम चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करने का आग्रह किया है.

अनुपम खेर ने रिप्लाई करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस भाव से आप देश के लिए काम करते हैं, उसके लिए धन्यवाद. हां, हम अपने मतदान से वह सरकार चुनते हैं जिसकी हमें जरूरत है और हम जिसके लायक हैं. तो मेरे भारतीय साथियों. हमारे लोकतंत्र के झंडे को फहराने के लिए कृपया आगामी चुनावों में मतदान करें."

शेखर कपूर ने लिखा, "भारत के संविधान ने भारत के प्रत्येक नागरिक को मताधिकार दिया है. लेकिन अधिकार के साथ जिम्मेदारियां आती हैं. हम सभी को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए. अपने महान देश के सिद्धांतों को कायम रखने के लिए आप और हम इतना तो कर ही सकते हैं."

अभिनेता आर. माधवन ने लिखा, "सर, देश में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आपके अविश्वसनीय जुनून को मेरा पूरा समर्थन है और आपके इस कोशिश में सहयोग करना मेरे लिए सिर्फ सम्मान और विशेषाधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है. मुझे व्यक्तिगत तौर पर याद दिलाने के लिए धन्यवाद."

मोदी की बायोपिक रिलीज के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

कांग्रेस ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि वह बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' को रिलीज की मंजूरी न दे. कांग्रेस ने कहा कि इसका राजनीतिक उद्देश्य है और बीजेपी को इसके जरिए लोकसभा चुनाव में अतिरिक्त फायदा लेना है. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मीडिया से कहा कि पार्टी ने निर्वाचन आयोग से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बायोपिक पांच अप्रैल को रिलीज होने वाली है, और इसका उद्देश्य चुनाव में कुछ अतिरिक्त फायदा हासिल करना है.

“हम मानते हैं कि यह न सिर्फ एक भ्रष्ट आचरण है, बल्कि फिल्म की रिलीज खास उद्देश्य से प्रेरित है. फिल्म के तीनों निर्माता बीजेपी से जुड़े हुए हैं. फिल्म के लीड एक्टर विवेक ओबेराय भी बीजेपी से हैं.”
-कपिल सिब्बल, कांग्रेस नेता

उन्होंने कहा, "यह कोई कलात्मक फिल्म नहीं, बल्कि राजनीतिक है. हमने निर्वाचन आयोग से यही कहा है कि इसे रिलीज करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. यह संविधान के आर्टिकल 324 का उल्लंघन है. यह केबल नेटवर्क नियमों का भी उल्लंघन है और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 का भी उल्लंघन है."

आनंद एल. राय 6 नई फिल्में लॉन्च करेंगे

फिल्मकार आनंद एल. राय अपने प्रोडक्शन हाउस कलर येलो प्रोडक्शन के बैनर तले इस साल छह नए फिल्म प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए तैयार हैं. फिल्म निर्माता-निर्देशक के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "2019 में, हम कलर येलो प्रोडक्शन के बैनर तले छह नए रोमांचकारी प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. प्रत्येक प्रोजक्ट के बारे में घोषणा जल्द ही की जाएगी."

बता दें कि राय ने 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'मुक्केबाज' जैसे फिल्मों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है.

ये भी पढ़ें - संजय दत्त ने कहा, लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर झूठी है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT