Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 Qफिल्मी: कैटरीना-अर्जुन-वरुण की दोस्ती, ऋतिक की लोगों से अपील

Qफिल्मी: कैटरीना-अर्जुन-वरुण की दोस्ती, ऋतिक की लोगों से अपील

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

क्‍व‍िंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
i
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
(फोटो : altered by Quint Hindi)

advertisement

अलग अंदाज में 'जनता कर्फ्यू' मनाते दिखे कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में आई अपनी पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में अपने मोनोलॉग डायलॉग (बिना रुके लंबे समय तक संवाद बोलना) के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थीं और अब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को शेयर किया, जिसमें वे एक अलग ही अंदाज में 'जनता कर्फ्यू' मनाते नजर आए. शेयर की गई तस्वीर में आर्यन अपने हाथों में 'थाली, चम्मच' और सर पर 'भगोना' रखे हुए दिखाई दे रहे हैं.

आर्यन ने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “यह कोई जादू से कम नहीं है, कि किस तरह से लोग अपने छतों पर एकत्रित होकर ‘जनता कर्फ्यू’ के दिन एक दूसरे का मनोबल बढ़ा रहे हैं.”

उन्होंने आगे लिखा, "धन्यवाद मोदी जी, जो आपने पूरे देश को इस तरह से एक साथ जोड़ा." फोटो शेयर होने के चंद मिनटों बाद ही फैन्स की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई. एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "याद रखिएगा अगर प्लेट टूटा तो मम्मी से पिटाई पड़ेगी." एक अन्य ने लिखा, "मोदी जी ने बताया नहीं कब रुकना है."

ऋतिक रोशन ने नागरिकों से ट्रेन यात्रा से बचने की अपील की

कोरोनावायरस के प्रसार का रोकथाम के लिए फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने जनता से अपील की है कि वे यात्रा से बचें. खासकर उन्होंने ट्रेन से यात्रा नहीं करने की सलाह दी है.. रेल मंत्रालय के ट्वीट का जवाब देते हुए ऋतिक ने लिखा, "यह देखा गया है कि कई लोग अभी भी ट्रेन और रेलवे स्टेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं. मैं लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं कि ऐसा न करें. अभी ट्रेन से सफर न करें, जब तक कि बिल्कुल आवश्यक न हो."

उन्होंने आगे कहा, “अपने और अपने सह-यात्रियों को जोखिम में न डालें, सरकार सक्रिय कदम उठा रही है, उनका समर्थन करें. “

21 मार्च को रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया था कि, "ट्रेनों में कोरोनावायरस संक्रमित यात्रियों के कुछ मामले पाए गए हैं,जो ट्रेन यात्रा को जोखिम भरा बनाता है."

वीडियो कॉल पर दिखी कैटरीना, अर्जुन और वरुण की दोस्ती

जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को सभी अपने-अपने घरों में बंद रहे और बॉलीवुड के सितारों ने भी कुछ ऐसा ही किया, लेकिन इस बीच उन्होंने अपनी दोस्ती में कोई दूरी नही आने दीं. इन कलाकारों ने आपस में जुड़े रहने के लिए तकनीक का सहारा लिया. कैटरीना कैफ ने अपने वीडियो कॉल की एक स्क्रीनशॉट शेयर की है, जिनमें वह जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घर में बैठकर अर्जुन कपूर और वरुण धवन से बात करती नजर आ रही हैं.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “उपयुक्त नाम #Isolated r us से बनाए गए इस नए क्लब में हमारा मिलना.”

इस तस्वीर में कैटरीना मुस्कुराते हुए, वरुण बिस्तर में लेटे हुए और अर्जुन मजेदार मुंह बनाते हुए नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कनिका के परिवार ने उनके मेडिकल रिपोर्ट पर उठाया सवाल

बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर के परिवार वालों ने अब उन जांच के नतीजों पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है, जिनमें उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मीडिया से बात करते हुए नाम न बताने की शर्त पर उनके परिवार के एक सदस्य ने कहा कि रिपोर्ट में कनिका की उम्र 28 बताई गई है, जबकि वह 41 की हैं. रिपोर्ट कहती है कि वह पुरूष हैं. उनका परिवार यह भी जानना चाहता है कि कनिका के चिकित्सकीय जांच के नतीजे मीडिया में क्यों आई और इसके बाद यह सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ.

परिवार के इस सदस्य ने कहा, “कोरोनावायरस के अन्य मरीजों की पहचान छिपाई गई, लेकिन कनिका के साथ ऐसा नहीं हुआ. जनता द्वारा हमारी आलोचना की गई और हमें ट्रोल किया गया और सरकार इन सबके लिए जिम्मेदार है.”

उनके परिवार के इस सदस्य ने उस अस्पताल द्वारा जारी किए बयान पर भी सवाल उठाया, जहां कनिका को एडमिट किया गया था. उन्होंने कहा, "अस्पताल कभी भी इस तरह के बयान जारी नहीं करता, जैसा कि इन्होंने किया है. ऐसा लगता है कि यह सबकुछ हमें नीचा दिखाने के लिए ही किया गया है."

'जनता कर्फ्यू' में सैफ ने लिया बागवानी का मजा

बॉलीवुड की स्टार जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर खान रविवार को कोरोनावायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू के दौरान घर के अंदर रहकर अपने खाली समय का सदुपयोग बखूबी करते नजर आए. करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें सैफ और तैमूर को उनके घर की बालकनी में बागवानी करते हुए देखा जा सकता है.

तस्वीरों में सफेद रंग के कुर्ते-पायजामे में सैफ और तैमूर काफी अच्छे लग रहे हैं. करीना के अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मेरे बॉयज अपना काम कर रहे हैं.

इसी के साथ करीना ने लोगों से दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने और अपनी जिम्मेदारी निभाने की भी अपील की है. करीना ने कहा, "घर में रहें.. सुरक्षित रहें."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT