Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: कन्हैया कुमार के किरदार में सलमान, खामोशी का पोस्टर रिलीज

Qफिल्मी: कन्हैया कुमार के किरदार में सलमान, खामोशी का पोस्टर रिलीज

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में
i
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

'भारत' फिल्म के टाइटल का सस्पेंस, अली ने खोले राज

सलमान खान की फिल्म 'भारत' 5 जून को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बताया कि इस फिल्म का नाम भारत रखने से पहले उन्हें बहुत मेहनत करनी पाड़ी. इसके लिए उन्होंने वेद-पुराण तक खंगाल डाले. आखिरकार बहुत सोच-विचार करने के बाद इस फिल्म का नाम 'भारत' रखा गया.

एक मीडिया हॉउस के दिए इंटरव्यू में अली अब्बास जफर ने बताया कि वह ‘ऑड टू माय फादर’ से काफी प्रभावित हुए थे. उन्होंने कहा, "मैंने सलमान से कहा था कि मैं फिल्म को केवल उनके नहीं बल्कि एक देश के सफर के तौर पर बनाउंगा. लेकिन मुझे किरदार के नाम की तलाश थी."

एवेंजर्स एंडगेम की 350 करोड़ के क्लब में एंट्री

'एवेंजर्स एंडगेम' भारतीय बॉक्स ऑफस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म रिलीज होने से लेकर अब तक 17 दिनों के अंदर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म ने अबतक 350 करोड़ कमाई कर ली है.

बताया जा रहा है कि सोमवार को फिल्म ने 5 करोड़ की कमाई की है. 'एवेंजर्स एंडगेम' ने अब तक 352 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. 26 अप्रैल को रिलीज हुई एवेंजर्स एंडगेम अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर काबिज है और हाल ही में रिलीज हुई स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को भी मात दे चुकी है.

ऐसा कहा जा रहा है कि एवेंजर्स एंडगेम जल्द ही रणबीर कपूर की 'संजू' के 342.53 करोड़ के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी.

वेब डेब्यू में सलमान करेंगे कन्हैया का रोल

सलमान खान जल्द ही अपना वेब डेब्यू करने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सलमान अपने पहले प्रोजेक्ट में जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार का रोल निभाने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस सीरीज का नाम तांडव रखा जायेगा.

सलमान खान अभी 'भारत' में बिजी हैं. इससे होते ही 'तांडव' की शूटिंग शुरू कर देंगे. उम्मीद है कि 2020 की शुरुआत में लोग कन्हैया की जिंदगी और जेएनयू, तिहाड़ जेल से लेकर लोकसभा चुनाव तक की कहानी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखेंगे.

सुत्रों के मुताबिक इस सीरीज को अली अब्बास जफर डायरेक्ट करने वाले हैं. हालांकि इस दावे को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं हो पायी है.

बता दें, कन्हैया कुमार सीपीआई के टिकट पर बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर कन्हैया कुमार का मुकाबला बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह और आरजेडी के कैंडिडेट तनवीर हसन से है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रणवीर सिंह की फिल्म की प्रोड्यूसर बनी दीपिका पादुकोण

1983 वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म ‘83’ में रणवीर सिंह कपिल देव के रोल में नजर आने वाले हैं. यही नहीं उनकी रियल लाइफ पत्नी दीपिका पादुकोण इस फिल्म में पर्दे पर भी उनकी पत्नी का किरदार निभाएंगी. दीपिका रणवीर के साथ न सिर्फ इस फिल्म में काम कर रहीं हैं बल्कि वो इस फिल्म को को-प्रोड्यूसर भी कर रहीं हैं.

कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 10 अप्रैल 2020 में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम के साल 1983 में वर्ल्ड चैम्पियन बनने की है.

सूत्रों की मानें तो फिल्म के लिए खुद कपिल देव ने रणवीर सिंह को क्रिकेट के गुर सिखाए हैं.

खामोशी का एक नया पोस्टर रिलीज

डांसिंग सुपर स्टार प्रभुदेवा और बाहुबली फेम की हीरोइन तमन्ना भाटिया की खामोशी फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है. 31 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म में तमन्ना एक गूंगी लड़की का रोल निभा रही हैं.इस फिल्म को इंडो अमरीकन डायरेक्टर चक्री टोलेटी डायरेक्ट कर रहे हैं.

फिल्म में भूमिका चावला का भी लीड रोल बताया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 May 2019,08:17 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT