Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी:सरफरोश के सीक्वल से बाहर जॉन अब्राहम,खामोशी का ट्रेलर जारी

Qफिल्मी:सरफरोश के सीक्वल से बाहर जॉन अब्राहम,खामोशी का ट्रेलर जारी

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में
i
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

सरफरोश के सीक्वल से हुए बाहर जॉन अब्राहम

आमिर खान की देशभक्ति पर आधारित सुपरहिट फिल्म सरफरोश के सीक्वल में अब जॉन अब्राहम काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म से अपना हाथ पीछे खींच लिया है.

जॉन के बाहर होने की बात को फिल्म के डायरेक्टर जॉन मैथ्यू ने भी स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि जॉन अब्राहम और उनके बीच तालमेल ठीक तरह से बैठ नहीं पा रहा था. बता दें कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक एक्टर के साथ-साथ को-प्रोड्यूसर भी थे.

फिलहाल डायरेक्टर मैथ्यू स्क्रिप्टिंग को फिनिशिंग टच देने में जुटे हुए हैं. डायरेक्टर के मुताबिक जब तक वे किसी को साइन नहीं कर लेते, तब तक कास्टिंग पर टिप्पणी नहीं करेंगे.

फिलहाल, जॉन अब्राहम अपनी दूसरी फिल्मों की तैयारी में लग गए हैं. वह अभी अनीस बज्मी की फिल्म 'पागलपंती' के अलावा 'बाटला हाउस' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

गेम ओवर का टीजर रिलीज

तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म 'गेम ओवर' का टीजर रिलीज हो गया. इसमें वो व्हील चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं. वीडियो गेम्स और इंसान की जिंदगी के बीच के कई रहस्य को लेकर बनी इस फिल्म का टीजर बेहद शानदार है.

टीजर में तापसी की जिंदगी वीडियो गेम्स से जुड़ी हुई दिखाई देती है. जिस तरह गेम प्रोग्रेस करता है वैसे -वैसे तापसी के जिंदगी में भी उतर चढ़ाव देखने को मिलता है.

इस फिल्म का डायरेक्शन अश्विन सरवनन ने किया है. साथ ही वाय नॉट स्टूडियो ने रिलायन्स एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है.

(सोर्स: आईएएनएस)

तमिल 'बिग बॉस' को फिर से होस्ट करेंगे कमल हासन

बिग बॉस तमिल के तीसरे सीजन का पहला टीजर रिलीज कर दिया गया है. तीसरे सीजन में भी इसे साउथ के सुपर स्टार कमल हासन तमिल बिग बॉस शो को फिर से होस्ट करने वाले हैं. इसके निर्माताओं ने टीवी चैनल स्टार विजय पर इसका प्रोमो दिखाया गया है.

साल 2017 में 'बिग बॉस' के पहले सीजन से कमल ने टेलीविजन में अपना डेब्यू किया था. साउथ में इस शो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.

कमल ने अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद शो को होस्ट करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि अब तक ऐसी खबरें आ रही थीं कि कमल चुनावी कामकाज के चलते शो का तीसरा सीजन होस्ट नहीं कर सकेंगे.

जहां तक बात शो में इस बार शामिल होने वाले कंटेस्टेंट की है तो इसपर अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. उम्मीद है कि इस बात का भी जल्द पता चल जायेगा.

(सोर्स: आईएएनएस)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुलाबो सिताबो में काम करेंगे अमिताभ और आयुष्मान

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना एक साथ फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आएंगे. अभी तक दोनों एक साथ किसी भी फिल्म में साथ में काम नहीं किया है. आयुष्मान ने इस फिल्म में काम करने को लेकर ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है.

ये एक फैमिली कॉमेडी फिल्म है और इसे नवंबर में रिलीज किया जायेगा. फिल्म को रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं.

'गुलाबो सिताबो' को लेकर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट भी किया है और लिखा हैः 'जी हां ये है 'गुलाबो सिताबो की जोड़ियां...लखनऊ में होगी इनकी टक्कर.”

इस फिल्म का डायरेक्शन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर शूजित सरकार कर रहे हैं. फिल्म की कहानी लखनऊ पर आधारित है और 'गुलाबो सिताबो' वहां के लोकल लोगों की बोलचाल का एक हिस्सा है.

(सोर्स: आईएएनएस)

खामोशी का ट्रेलर रिलीज

साउथ की सुपर स्टार तमन्ना भाटिया और प्रभुदेवा की अपकमिंग हॉरर फिल्म 'खामोशी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का ट्रेलर काफी डरावना है.

तमन्ना फिल्म में सुरभि का किरदार निभा रही हैं जो देख नहीं सकती और सुन नहीं सकती फिल्म का सब्जेक्ट प्रॉपर्टी डिस्प्यूट पर आधारित है. इस फिल्म में प्रभुदेवा का लुक बेहद खतरनाक दिखाई देता है. साथ ही संजय सूरी और भूमिका चावला की भी इस फिल्म में अहम रोल है. है. इसके साथ ही ट्रेलर में तमन्ना भाटिया का डर भी आपको डराने के लिए काफी है.

31 मई को ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार है.फिल्म का सब्जेक्ट प्रॉपर्टी डिस्प्यूट पर आधारित है. इस फिल्म में प्रभुदेवा का लुक बेहद खतरनाक दिखाई देता है. साथ ही संजय सूरी और भूमिका चावला की भी इस फिल्म में अहम रोल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT