Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मीः मणिकर्णिका की रिलीज डेट तय नहीं, ‘पद्मावत’ पर विरोध जारी

Qफिल्मीः मणिकर्णिका की रिलीज डेट तय नहीं, ‘पद्मावत’ पर विरोध जारी

पढ़िए एंटरटेनमेंट से जुड़ी बड़ी खबरें 

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
i
एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

मध्य प्रदेश में फिर रिलीज नहीं हो पाई 'पद्मावत'

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर में गुरुवार को संजय लीला भंसाली की भव्य फिल्म 'पद्मावत' फिर रिलीज नहीं हो पाई. इंदौर में करणी सेना ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया. करणी सेना के विरोध की वजह से राज्य में 'पद्मावत' रिलीज नहीं हो सकी थी. पुलिस प्रशासन से मिले भरोसे के बाद भोपाल और इंदौर के सिनेमाघर संचालक फिल्म के प्रदर्शन को तैयार हुए थे.

इंदौर में फिल्म रिलीज किए जाने से पहले बुधवार की रात को विजयनगर स्थित मल्टीप्लेक्स में करणी सेना के प्रतिनिधियों को फिल्म दिखाई गई. उसके बाद भी करणी सेना की ओर से सहमति नहीं जताई गई. करणी सेना ने विजयनगर में प्रदर्शन कर फिल्म के रिलीज होने का विरोध किया, नतीजतन फिल्म का प्रदर्शन नहीं हो पाया.

भोपाल के पांच सिनेमाघरों ने यह फिल्म दिखाने की तैयारी कर ली थी. सिनेमाघर संचालकों ने यहां सिर्फ शाम के शो चलाने का मन बनाया था. वे इंदौर में फिल्म का प्रदर्शन होने का इंतजार करते रहे. इंदौर में जब फिल्म रिलीज नहीं हो पाई तो भोपाल में भी सिनेमाघर संचालक पीछे हट गए. आखिरकार इंदौर और भोपाल दोनों स्थानों पर फिल्म रिलीज नहीं हुई. इंदौर और भोपाल दोनों स्थानों पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, मगर सिनेमाघर संचालकों ने ही करणी सेना के खौफ के चलते फिल्म नहीं दिखाई.

'सुपर 30' पर फिल्म में ऋतिक का 'लुक' वायरल

आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान पटना के सुपर 30 के संस्थापक और शिक्षक आनंद कुमार पर बन रही फिल्म सुपर 30 के अभिनेता ऋतिक रोशन का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस फिल्म में आनंद बने ऋतिक के लुक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर आनंद के लुक वाली तस्वीर पोस्ट करते हुए फिल्म के बारे में लिखा 'एंड द जर्नी बिगिन्स'. इस लुक को अब तक ट्विटर पर 56 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं, जबकि पांच हजार से ज्यादा लोग इसे री-ट्वीट कर चुके हैं. इस तस्वीर को लेकर दो हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी राय भी रखी है.

बता दें कि यह फिल्म सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन के संघर्षों पर आधारित है. सुपर 30 आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता है. इस संस्थान से पढ़कर अब तक 400 से ज्यादा छात्र आईआईटी पहुंच चुके हैं. ऋतिक के इस पोस्ट पर राय देने वाले ऋतिक के लुक की तुलना आनंद कुमार के साथ कर रहे थे. ट्विटर पर न सिर्फ भारत से, बल्कि विदेशों के लोगों ने भी अपनी राय रखी है. बनारस में फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है. पटना में भी इस फिल्म की शूटिंग होगी.

'मणिकर्णिका' की रिलीज डेट तय नहीं

फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' के निर्माताओं ने गुरुवार को साफ तौर पर कहा कि फिल्म की रिलीज की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है. इन अफवाहों के बीच यह स्पष्टीकरण आया है कि फिल्म की रिलीज अप्रैल से बढ़ाकर अगस्त कर दी गई है. यह फिल्म वीर रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित है. फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में हैं.

ब्राह्मण संगठन सर्व ब्राह्मण महासभा का आरोप है कि इसमें ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है. संगठन ने मांग की है कि निर्माता फिल्म की पूरी कहानी साझा करें कि इसमें किसी भी तरह से तथ्यों के साथ छेड़छाड़ तो नहीं की गई है. निमार्ताओं ने गुरुवार को अपने बयान में फिल्म रिलीज को लेकर सभी रिपोर्टों को खारिज कर दिया.

बयान के मुताबिक, "फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर अफवाह है कि यह 3 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म के निर्माता, कमल जैन और जी स्टूडियोज ने आधिकारिक तौर पर अभी तक रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब ज्यादा फिल्मों में दिखेंगी रेणुका शहाणे

अभिनेत्री रेणुका शहाणे मार्च में रिलीज हो रही फिल्म '3 स्टोरीज' में नजर आएंगी. उनका कहना है कि अब उनके बच्चे बड़े हो रहे हैं, इसलिए अब वह ज्यादा फिल्मों में दिखाई देंगी. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रेणुका से हिंदी सिनेमा से दूरी की वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मेरा बच्चे छोटे हैं और उन्हें मेरी जरूरत है. मेरा एक बेटा 10वीं क्लास में है, एक बार वे कॉलेज जाने लगें तो मुझे खुद के लिए वक्त मिल जायेगा. मुझे उम्मीद है कि फिर मैं सिनेमा में ज्यादा नजर आउंगी."

“3 स्टोरीज की कहानी शानदार है, इसलिए मैं इसका हिस्सा बनने पर बेहद खुश हूं. जब मुझे इस फिल्म की पेशकश की गई तो मैं दंग रह गई क्योंकि इसकी कहानी और किरदार काफी अलग हैं.”  
रेणुका शहाणे
(फोटो: फेसबुक)

'हम आपके हैं कौन' में माधुरी दीक्षित के साथ नजर आ चुकीं रेणुका उनके साथ एक बार फिर आगामी मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' में दिखाई देंगी. उन्होंने कहा, "23 साल बाद मैं मराठी फिल्म में माधुरी के साथ काम कर रही हूं और उनके साथ काम करना मेरा सपना रहा है." फरहान अख्तर और रितेश सिधवाणी द्वारा निर्मित और अर्जुन मुखर्जी द्वारा निर्देशित '3 स्टोरीज' 9 मार्च को रिलीज होगी.

करण जौहर के बच्चों की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए स्टार किड्स

फिल्ममेकर करण जौहर की जुड़वां बच्चे बेटा यश और बेटी रूही बुधवार को 1 साल के हो गए. करण ने उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया, जहां सितारों के साथ उनके नन्हें-मुन्ने भी आये. करीना कपूर खान का बेटा तैमूर अली खान और शाहरुख खान का सबसे छोटा बेटा अबराम और रानी मुखर्जी के बेटी अदिरा भी पार्टी में चार चांद लगाने पंहुचे.

पार्टी में आलिया भट्ट, सोहा अली खान, मीरा राजपूत कपूर, उनकी बेटी मिशा, किरण राव, दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, तुषार कपूर और उनके बेटे लक्ष्य, ऐश्वर्य राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ उनकी बेटी अराध्या, मनीष मल्होत्रा, सलमान खान की बहन अपने बेटे आहिल के साथ पंहुची.

सोशल मीडिया पर बुधवार को करण के बच्चों को बधाई देने के लिए लंबी कतार लग गई. करण ने दोनों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "हमेशा के लिए सुंदर उपहार देने के लिए मैं दुनिया का पर्याप्त आभार व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं. रूही और यश को जन्मदिन की बधाई." करण जौहर ने पिछले साल जुड़वा बच्चों के जन्म की घोषणा की थी. इन बच्चों का जन्म सेरोगेसी के जरिये हुआ था.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT