Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: नहीं हुई ‘एस दुर्गा’ की स्क्रीनिंग, निरहुआ का ‘कहर’

Qफिल्मी: नहीं हुई ‘एस दुर्गा’ की स्क्रीनिंग, निरहुआ का ‘कहर’

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
Qफिल्मी: नहीं हुई ‘एस दुर्गा’ की स्क्रीनिंग, निरहुआ का कहर
i
Qफिल्मी: नहीं हुई ‘एस दुर्गा’ की स्क्रीनिंग, निरहुआ का कहर
(फोटो: altered by Quint)

advertisement

सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद इफ्फी में नहीं हुई 'एस दुर्गा' की स्क्रीनिंग

सनल कुमार शशिधरन की बनाई मलयालम फिल्म 'एस दुर्गा' की 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के अंतिम दिन स्क्रीनिंग नहीं हो सकी. ये फिल्म महोत्सव गोवा में चल रहा था.

फिल्म को एक अन्य फिल्म ‘न्यूड’ के साथ इफ्फी में नहीं दिखाने का फैसला सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने लिया था जिसे लेकर काफी विवाद हुआ.

फिल्म को नहीं दिखाए जाने के खिलाफ शशिधरन और फिल्म में भूमिका निभाने वाले कनन नायर ने इफ्फी स्क्रीनिंग स्पाॅट के पास के पास सांकेतिक प्रदर्शन किया. सीबीएफसी ने कहा है कि फिल्म टाइटल में बदलाव कर 'सेक्सी दुर्गा' से 'एस दुर्गा करने' और इसके बाद 'एस (फिर तीन हैशटैग साइन) दुर्गा' किए जाने में समस्या है.

दिलीप कुमार की सेहत बिगड़ी, डॉक्टरों ने दी घर पर आराम की सलाह

एक्टर दिलीप कुमार की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. मंगलवार को उन्हें माइनर निमोनिया की वजह से डायलिसिस की जरूरत पड़ी. लेकिन अस्पताल में एडमिट होने के कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने उन्हें घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी है.

दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी गई. उन्हें माइल्ड निमोनिया हुआ है.

'रेस 3' में बॉबी का होगा ‘फिट’ लुक, फोटो वायरल

सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में बॉबी देओल भी अहम रोल में हैं. उनका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

बॉबी देओल ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. शानदार वापसी के लिए मेहनत कर रहे बॉबी जिम में पसीना बहा रहे हैं. लेकिन अभी भी उन्हें 8 किलो वेट कम करना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IFFI का समापन, ये रही अवॉर्ड विजेताओं की लिस्ट

48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में उन फिल्मों को जगह नहीं मिली, जो यहां दिखाने लायक थीं. बॉलीवुड के दिग्गज शाहरुख खान, श्रीदेवी, आलिया भट्ट, करण जौहर ने इस समारोह की शान में चार चांद लगाने का काम किया.

रवींद्रनाथ ठाकुर पर बनी फिल्म 'थिंकिंग ऑफ हिम' के प्रीमियर के साथ पणजी में इस समारोह का समापन हुआ.

कनाडा के फेमस फिल्ममेकर एटम ईगोयन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. अमिताभ बच्चन को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर का टाइटल दिया गया.

Youtube पर ‘निरहुआ हिंदुस्तानी-2’ का कहर

भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी-2’ यूट्यूब पर धमाल मचा रही है. 25 नवंबर को रिलीज के बाद इसने 4 मिलियन व्यूज से ज्यादा का आंकड़ा पार लिया है.

फिल्म का यूट्यूब लिंक-

भोजपुरी अदाकारा आम्रपाली दुबे और स्टार निरहुआ की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़े थे और उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. इसके बाद ‘निरहुआ हिंदुस्तानी-2’ आई तो ये भी जबरदस्त हिट रही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Nov 2017,05:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT