advertisement
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की तमाम कामयाबियों की लंबी लिस्ट में एक और कामयाबी जुड़ गयी है. प्रियंका को एशिया की सबसे सेक्सी महिला होने का खिताब मिला है. उससे भी बड़ी बात ये है कि उन्हें ये खिताब पांचवीं बार मिला है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
खिताब की इस दौड़ में भारत की छोटे पर्दे की स्टार निया शर्मा दूसरे पायदान पर रहीं. निया ने कहा है कि अब वह प्रियंका जैसी ऊंचाई तक पहुंचने की हिम्मत कर सकती हैं. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण तीसरे स्थान, आलिया भट्ट चौथे स्थान और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान पांचवें स्थान पर हैं. वहीं इस सूची में कैटरीना कैफ का स्थान सातवां और श्रद्धा कपूर का स्थान आठवां है. पिछले साल दीपिका पादुकोण को एशिया की सबसे सेक्सी महिला का टाइटल मिला था.
विवादास्पद फिल्म 'पद्मावती' में प्रमुख भूमिका निभा रहे अभिनेता शाहिद कपूर को उम्मीद है कि दर्शक रावल रतन सिंह के रूप में उनके किरदार को समझेंगे. उनका यह भी मानना है कि यह एक ऐसा किरदार है जो आजकल के लोगों को 'बेहतर' बनने के लिए प्रेरित करेगा.
फिल्म 'पद्मावती' में रानी पद्मावती के पति और योद्धा राजा रावल रतन सिंह के रूप में अपनी भूमिका पर चर्चा करते हुए शाहिद ने प्रेरणादायक किरदारों की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "कभी-कभी सिनेमा में हमें कुछ करने के लिए प्रेरित करने की शक्ति होती है. बिल्कुल, कुछ अच्छे किरदार निभाने बहुत मायने रखते हैं, जो असली हों."
फुकरे रिटर्न्स शुक्रवार को रिलीज हो रही है. अभिनेता अली फजल का कहना है कि फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' इस सीरीज की पहली फिल्म की तुलना में एक्शन से भरपूर होगी. अली ने बताया, "'फुकरे' तीन वर्ष पहले रिलीज हुई थी. तब से काफी कुछ बदलाव हुआ है. इस फिल्म में मेरी भूमिका और अधिक दिलचस्प होगी और यही पहला सवाल मैंने अपने निर्देशक (मृदिदीप सिंह लांबा) से पूछा था. पहली फिल्म में मेरा किरदार उबाऊ था, इसलिए मैंने उनके साथ अपनी भूमिका पर चर्चा की और 'फुकरे रिटर्न्स' में अपने रोल को डिटेल में समझा."
उन्होंने कहा, "इस बार कहानी में भरपूर एक्शन हैं." 'फुकरे रिटर्न्स' में भी पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, वरुण शर्मा, प्रिया आनंद, ऋचा चड्ढा, विशाखा सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
अभिनेत्री कृति खरबंदा अपनी आने वाली फिल्म 'यमला पगला दीवाना: फिर से' के लिए गरबा सीख रही हैं. उनका कहना है कि ये वजन कम करने का बेहतरीन तरीका है. कृति ने कहा, "9वीं या 10वीं क्लास में मुझे रात में सिर्फ नवरात्रि के दौरान बाहर निकलने की अनुमति थी क्योंकि हम सभी डांडिया और गरबा खेलते थे."
उन्होंने कहा, "इसलिए जब टीम ने मुझे बताया कि इस फिल्म में गरबा की शूटिंग हो रही है तो मैं इसकी यादों में खो गई. मुझे अब भी याद है रंगीन पोशाक पहनना और रंग बिरंगी डांडिया स्टिक खरीदना, सभी कुछ दिमाग में आता गया. तब हमारे पास आइडिया आया कि क्या पहनना है और कैसे पहनना है और पूरे गीत के साथ क्या करना है. मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं." 'यमला पगला दीवाना' के तीसरे सीक्वल में धर्मेद्र, सनी देओल और बॉबी देओल जैसे सितारे भी हैं.
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' की पहली झलक जारी की गई है, इसमें रणवीर सिंह एक विचित्र पुलिसकर्मी के रोल में नजर आ रहे हैं. दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं. करण जौहर की ये फिल्म अगले साल 28 दिसंबर को रिलीज होगी. गुरुवार को यह घोषणा की गई.
करण ने रिलायंस एंटरटेनमेंट की फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर इसकी घोषणा की. पोस्टर में वह रंगीन चश्मा पहने और अलग तरह की मूछों में हैं. पोस्टर से पता चलता है कि फिल्म में वह संग्राम भालेराव उर्फ सिंबा की भूमिका निभा रहे हैं.
करण ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, "28 दिसंबर, 2018 को रोहित शेट्टी फिर आ रहे हैं. रणवीर सिंह सिंबा के रूप में." यह पहली बार है जब करण, रणवीर और रोहित किसी फिल्म के लिए साथ आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)