advertisement
सुपरस्टार सलमान खान ने ट्विटर पर अपनी अगली फिल्म 'रेस-3' के ट्रेलर को ट्रोल किए जाने की बात को नकारते हुए कहा कि एक या दो फॉलोअर्स वाले लोगों की टिप्पणियां ट्रोलिंग नहीं मानी जा सकती. 'रेस-3' का ट्रेलर इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुआ था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इसे निशाना बनाया जाने लगा और इसका मजाक उड़ाया गया. टीवी शो 'दस का दम' के नए सीजन के लॉन्च के मौके पर सोमवार को सलमान से 'रेस-3' को लेकर हो रही चर्चाओं और अटकलों के बारे में पूछा गया. सलमान ने कहा-
सलमान ने ‘दस का दम’ के टाइटल सॉन्ग को गाया है, जिसका प्रीमियर चार जून को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा.
अभिनेत्री काजोल ने डिज्नी डॉट पिक्सर्स की 'इनक्रेडिबल्स 2' के हिंदी संस्करण के लिए हेलेन पार, इलास्टीगर्ल के किरदार को अपनी आवाज दी है. काजोल ने एक बयान में बताया, "द इनक्रेडिबल्स 2' हमारे जैसे ही एक परिवार की गर्मजोशी भरी कहानी पेश करती है. लेकिन फिर भी वे अलग हैं. कहानी में कई ऐसे पल थे, जिनसे मैंने खुद को जुड़ा पाया और मुझे पता था कि मुझे इसमें मजा आएगा."
काजोल ने कहा, "मैं सुपरपावर से लैस इस परिवार का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं और मैंने इस मजेदार फिल्म में अपने विशेष तरीके से योगदान दिया है." फिल्म भारत में 22 जून को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक-दशक पूरा कर चुकीं अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि वह प्रसिद्धि और स्टारडम से हटकर अच्छे काम काम को चुनती हैं. सोनम ने साल 2005 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' से सहायक निर्देशक के रूप में फिल्म-निर्माण की दुनिया में प्रवेश किया था. इसके दो बाद उन्होंने 'सांवरिया' के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने 'खूबसूरत', 'नीरजा' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी दर्जनों फिल्मों से कामयाबी हासिल की. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि स्टारडम की कीमत प्राइस टैग के साथ आती है? इस पर सोनम ने कहा,
सोनम रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा, बायोग्राफिकल थ्रिलर और बायोग्राफिकल कॉमेडी-ड्रामा जैसी शैलियों में काम कर चुकी हैं, लेकिन अब वह मसाला फिल्मों में नजर आएंगी. साल 2016 में 'नीरजा' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में स्पेशल मेंशन प्राप्त कर चुकीं सोनम ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई मसाला फिल्म में काम करूं या उस तरह की फिल्म में एक्टिंग करूं, मैं उस तरह कि फिल्म में काम करना चाहती हूं जिसे करना मजेदार लगे."
महानायक अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने एक संस्थान के समारोह में कुछ ही घंटों में 150 लोगों से हाथ मिलाया. अमिताभ ने कहा कि वह 'भारत के भविष्य' के साथ सम्मानित और भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, "हम एक दिन में कितने हाथ मिलाते हैं? मैंने कुछ घंटों में लगभग 150 लोगों से हाथ मिलाया! कोई पछतावा नहीं. मैंने डीएआईएस के स्नातक समारोह में, भारत के भविष्य से हाथ मिलाया. यह सम्मान और सौभाग्य की बात है."
अभिनय की बात करें तो बिग बी अब 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' में नजर आएंगे.
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने मंगलवार को अपने दादा और महान अभिनेता पृथ्वीराज कपूर को उनकी 47वीं पुण्यतिथि पर याद किया. ऋषि ने ट्वीट किया, "पृथ्वीनाथ कपूर, 3 नवंबर, 1906 को ब्रिटिश भारत, पंजाब के लायलपुर जिला के समुंद्री में जन्म हुआ. 29 मई, 1971 को मुंबई, भारत में पृथ्वीराज कपूर (बदला हुआ नाम) के रूप में निधन हुआ. आपको याद कर रहा हूं! विकिपीडिया में उनकी मौत का वर्ष गलत लिखा है."
पृथ्वीराज कपूर ने 1920 के दशक में लायलपुर और पेशावर के थियेटरों में अपना अभिनय करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने 'सिनेमा गर्ल', 'शेर-ए-अरब', 'प्रिंस विजयकुमार', 'आलम आरा', 'विद्यापति' और 'मुगल-ए-आजम' जैसी फिल्मों में अभिनय किया.
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की एक्शन से भरपूर फिल्म 'ऑफिसर' को हिंसक कंटेंट की वजह से अभी तक सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला है. हालांकि फिल्म रिलीज में कुछ दिन ही बाकी हैं. वहीं रामू का कहना है कि 'ऑफिसर' में दिखाई गई हिसा असली है.
दरअसल फिल्म में वीभत्स हिंसा के कई दृश्य हैं, जिनसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) हैरान है. हालांकि, वर्मा फिल्म के लिए 'एडल्ट' सर्टिफिकेट लेने के लिए भी तैयार है, लेकिन सीबीएफसी अभी तक इसे सर्टिफिकेट देने को लेकर फैसला नहीं कर पाई है.
वर्मा ने कहा, "यह उस हिंसक समाज पर आधारित फिल्म है, जिसमें हम रहते हैं. 'ऑफिसर' में दिखाई गई हिंसा असली है. इसमें दिखाई गई हिंसा निराधार नहीं है. यह दर्शकों को असहज महसूस कराएगी, जैसा किसी भी तरह की हिंसा की स्थिति में होता है."
(इनपुट: IANS)
ये भी पढ़ें - Qलखनऊः कैराना के 73 बूथों पर दोबारा वोटिंग आज, EVM पर खफा अखिलेश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)