advertisement
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने सुपरस्टार के रूप में फिल्मी दुनिया में 26 साल का सफर पूरा कर लिया है. 25 जून 1992 को प्रदर्शित हुई हिंदी फिल्म ‘ दीवाना ' से बालीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में करीब तीन दशकों का समय बिताने पर अपनी भावनाएं ट्विटर पर साझा की हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "प्यार, खुशी, दुख, डांसिंग, असफल होने और सफलता का स्वाद चखा. उम्मीद है कि मैने आपके दिलों को छुआ है और उम्मीद है कि मैं जीवन भर ऐसा करता रहूंगा. ..‘ रोशनी मेरी बहुत दूर तक जाएगी, पर शर्त ये है कि सलीके से जलाओ मुझको.''
दिल्ली के रहने वाले शाहरुख खान ने फिल्मों में आने से पहले ‘फौजी', 'सर्कस' और 'दूसरा केवल' जैसे टीवी सीरियल में काम किया था. उन्होंने ‘दीवाना ' से फिल्मी दुनिया का सफर शुरू किया था और ‘बाजीगर' से वे स्टार बन गये. शाहरुख खान की आने वाली फिल्म आनंद एल राय की ‘जीरो' है.
भारतीय सुपरहिट फिल्म '3 इडियट्स' की मेक्सिकन रीमेक '3 इडियटास' पहली बार दिल्ली में जागरण फिल्म फेस्टीवल (जेएफएफ) के नौवें संस्करण में दिखाई जाएगी. यह फिल्म पिछले साल मेक्सिको में रिलीज हुई थी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी.
इस साल जेएफएफ 18 शहरों की यात्रा करेगी और इस दौरान अलग-अलग श्रेणियों में 200 से ज्यादा फिल्मों को दिखाया जाएगा. दिल्ली में जेएफएफ की शुरुआत 29 जून से होगी और यह 3 जुलाई को खत्म होगी.
'डार मोशन पिक्चर्स' ने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने की पहली मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' की सफलता के बाद सेक्स टॉय के ऑनलाइन स्टोर चलाने वाले एक भारतीय युगल के सफर पर आधारित फिल्म बनाने के अधिकार खरीदे हैं. यह फिल्म बालाजी और उते के जीवन पर आधारित है जो सेक्स टॉय और वयस्कों के लिए का तरह के प्रोडक्ट्स बेचने वाले एक ऑनलाइन भारतीय पोर्टल 'लवट्रीट्स' शुरू करने की योजना बनाते हैं.
'डार मोशन पिक्चर्स' के विवेक रंगचारी ने कहा, 'लवट्रीट्स' मनोरंजक होने के साथ-साथ सेक्स को लेकर मानवीय असुरक्षाओं को लेकर सहानुभूति और इस दौरान रहने वाले संघर्ष को दिखाती है. फिल्म की अच्छी बात यह है कि इसके सच को बरकरार रखते हुए इसे हमारी संस्कृति में स्वीकार करने योग्य बनाने के लिए हमारी टीम ने कड़ी मेहनत और कोशिश की है."
'इश्कजादे', '2 स्टे्टस' और 'की एंड का' जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि उन्हें लगता है कि उनकी यह खुशनसीबी है जिन फिल्मों में महिलाओं के दमदार और अच्छे किरदार थे, उनका हिस्सा वे बने. अभिनेता ने हमेशा लैंगिक समानता की जरूरत की बात की है.
हिंदी फिल्मों में अपने छह साल के सफर के दौरान अर्जुन ने कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए हैं. इसमें उन्होंने एक प्रेमी, एक नकारात्मक किरदार और घरेलू पति का भी किरदार निभाया है. विविधता को समझाते हुए उन्होंने कहा, "अगर आपको अलग-अलग तरह की फिल्मों की पेशकश की जाती है, तो आपकों उसमें से चुनाव करना होता है और फिर दूसरे लोग भी यह देखते हैं कि 'वह एक्सपेरिमेंट कर रहा है'. इसलिए, वे (फिल्म निर्माता) आपको और ज्यादा ऑफर करते हैं. 'मुबारकां', 'संदीप और पिंकी फारार', 'नमस्ते इंग्लैंड', राजकुमार गुप्ता फिल्म 'पानीपत' में मैं काम कर रहा हूं. मैंने अपने करियर की शुरुआत से ही सभी तरह की फिल्में की हैं."
श्रीलंका में मादक पदार्थों की तस्करी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए देश की पहली 3डी फिल्म का निर्माण होगा. अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि 'शक्ति' नाम की इस फिल्म का निर्देशन रोहन वेलीविटा करेंगे. इसमें श्रीलंका के लोकप्रिय कलाकार लकी डियास, रोजर सेनेविरत्ने और बुद्धिका जयरत्ने अभिनय करेंगे.
फिल्म में दिखाया जाएगा कि मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ एक समर्पित पुलिसकर्मी की कोशिशों के बावजूद यह व्यापार समाज में कैसे चलता रहता है. वेलिविटा ने कहा कि फिल्म निर्माण के लिए उन्होंने अत्याधुनिक 3डी तकनीक का उपयोग किया है. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी.
(इनपुट: भाषा और आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - Qलखनऊः AAP की रैली में BJP के शत्रुघ्न, योगी की संतों को सलाह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)