advertisement
बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर का 79 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. वो पिछले कुछ हफ्तों से बीमारी के कारण मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. शशि कपूर, पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे बेटे और राज कपूर के भाई थे.
'एक था एक थी बुलबुल' जैसे गानों में अपनी मुस्कान बिखेरते शशि कपूर बॉलीवुड के सबसे क्यूट चेहरों में से एक माने जाते थे. शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था. शशि कपूर की सिनेमा जगत में योगदान को देखते हुए साल 2011 में उनको भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया. उन्हें दो बार दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड भी हासिल हुआ है.
1984 में शशि कपूर की पत्नी जेनिफर की कैंसर से मौत हो गई थी. इसके बाद वो काफी अकेले रहने लगे थे, जिसके बाद धीरे धीरे उनकी तबीयत भी बिगड़ने लगी थी. उनपर बीमारी इतनी हावी हो गई थी कि शशि कपूर ने फिल्मों से अपना नाता तोड़ लिया.
शशि कपूर के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी समेत तमाम हस्तियों ने शोक जताया है.
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने रविवार को अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया के साथ शादी कर ली है. शनिवार को भारती की हल्दी और मेहंदी की रस्में हुई. अगले दिन गोवा के लग्जरी के होटल Adamo The Bellus में सात फेरे लिए. इस दौरान सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और आरजे मालिशका सहित टीवी इंडस्ट्री के कई एक्टर-एक्ट्रेस मौजूद रहे. भारती-हर्ष ने अपनी शादी में जमकर डांस किया.
बिग बॉस सीजन 11 के नौवें हफ्ते बंदगी कालरा घर से बेघर हो गई हैं. घरवालों और लोगों का भले ही ये मानना था बंदगी-पुनीश का प्यार का प्यार सिर्फ कैमरे के सामने है. लेकिन बेघर होकर बंदगी ने साफ कर दिया है कि उनकी पुनीश के साथ मोहब्बत सच्ची है. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बंदगी ने बताया कि उन्हें खुद या पुनीश के बेघर होने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. सभी को लग रहा था कि लव बेघर होगा. पुनीश के साथ अपने संबंध पर बात करते हुए बंदगी ने कहा कि जो हो गया, सो गया. साथ ही उन्होंने लोगों से पुनीश को सपोर्ट करने की अपील भी की.
एक के बाद एक पुरस्कार जीत रहे अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि वह ऑस्कर अवॉर्ड के सपने नहीं देख रहे हैं. राजकुमार को स्टार स्क्रीन अवॉर्डस में फिल्म 'न्यूटन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (आलोचक) का पुरस्कार दिया गया है और 'बरेली की बर्फी' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता. 'न्यूटन' ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टी है.
लेकिन, अभिनेता ने कहा, "मैं ऑस्कर के सपने नहीं देख रहा हूं. मुझे पता है कि तटस्थ होना बेहतर है और मैं इस बात से खुश रहूं कि इस साल ऑस्कर के लिए भारत की ओर से इस फिल्म को भेजा गया है."
अगले साल, राजकुमार राव 'लव सोनिया', '5 वेडिंग्स', 'ओमेरता', 'शिमला मिर्ची', 'फन्ने खान', 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' फिल्मों में नजर आएंगे.
फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद की फिल्म के लिए पहली बार अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ काम कर रहे अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने बताया कि वह ऋतिक जैसी कड़ी मेहनत करने के लिए काफी तैयारियां कर रहे हैं. टाइगर ने कहा, "मैं ऋतिक रोशन के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. मैं फिल्म को लेकर बहुत उत्सुक हूं और आभारी हूं कि मुझे करियर की शुरुआत में उनके साथ काम करने का प्रस्ताव मिला. वो मेरे आदर्श हैं. मैं आज जो भी हूं इसी वजह से हूं कि बचपन से मैं उन्हें देखता आ रहा हूं."
टाइगर ने कहा, "मुझे बहुत सी तैयारियां करनी हैं। वह बेहद मेहनती अभिनेता हैं. उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया और मुझे उनका सामना करने के लिए 200-300 प्रतिशत देना होगा. हालांकि, मुझे पता है कि मैं कभी उन जैसा नहीं कर सकूंगा." नई फिल्म यशराज फिल्म्स बैनर के तहत होगी. इसमें वाणी कपूर भी नजर आएंगी. इसका नाम रखा जाना बाकी है.
सुपरहिट फिल्म 'टाइटैनिक' में रोज का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री केट विन्सलेट ने ये खुलासा किया है कि अभिनेता मैथ्यू मैककोनाहे ने फिल्म में जैक की भूमिका के लिए उनके साथ ऑडिशन दिया था. विन्सलेट ने 'द लेट शो विद स्टेफन कोलबर्ट' में यह खुलासा किया कि उन्होंने 'टाइटैनिक' के लिए अभिनेता लियोनाडरे डिकैप्रियो के साथ ऑडिशन नहीं दिया था.
उन्होंने कहा, "ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस रोल को निभाने के लिए पैरामाउंट (फिल्म स्टूडियो जिसने फिल्म बनाई) के पसंदीदा अभिनेता मैककोनाहे थे और जेम्स कैमरन (निर्देशक) जैक के रोल में डिकैप्रियो को देखना चाहते थे. मैंने मैककोनाहे के साथ ऑडिशन दिया. क्या यह थोड़ा अजीब नहीं है?" उन्होंने कहा, "मैंने यह बात सार्वजनिक रूप से पहले कभी नहीं कही, मैंने मैथ्यू के साथ ऑडिशन दिया जो काफी अच्छा रहा था."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)