Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अर्णब, नविका के खिलाफ कोर्ट पहुंचे सलमान समेत टॉप प्रोड्यूसर्स

अर्णब, नविका के खिलाफ कोर्ट पहुंचे सलमान समेत टॉप प्रोड्यूसर्स

बॉलीवुड मीडिया रिपोर्टिंग को लेकर एकजुट हो गया है

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
i
null
null

advertisement

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े नामों के खिलाफ सोशल मीडिया और मेनस्ट्रीम मीडिया पर कैंपेन चला. इसके बाद बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल की जांच शुरू हुई, जिसमें फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला. लेकिन अब लगता है कि बॉलीवुड इस तरह की मीडिया रिपोर्टिंग को लेकर एकजुट हो गया है. 34 फिल्ममेकर ने दिल्ली हाई कोर्ट में 'कुछ मीडिया हाउस' के खिलाफ एक केस दर्ज किया है.

12 अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट में एक सिविल केस दायर किया गया है. चार बॉलीवुड इंडस्ट्री और 34 टॉप फिल्ममेकर ने रिपब्लिक टीवी, अर्णब गोस्वामी, चैनल के प्रदीप भंडारी और टाइम्स नाउ राहुल शिवशंकर और नाविका कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इसमें कहा गया कि चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ‘बॉलीवुड और उसके सदस्यों के बारे में गैरजिम्मेदार, अपमानजनक और मानहानिकारक टिप्पणी छापने और करने से बचें.’ 

केस फाइल करने वाले स्टूडियो में शाहरुख खान का रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, सलमान खान फिल्म्स, आमिर खान प्रोडक्शंस, अजय देवगन फिल्म्स, करण जोहर का धर्मा प्रोडक्शंस और फरहान अख्तर का एक्सेल एंटरटेनमेंट शामिल है.

याचिका में अपील की गई कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के खिलाफ मानहानिकारक टिप्पणी टेलीकास्ट न की जाएं और उन पर मीडिया ट्रायल करते समय नियंत्रण रखा जाए. साथ ही याचिका में कहा गया कि एक्टर और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के निजता के अधिकार का हनन न हो.

बॉलीवुड फिल्ममेकर्स ने अपनी याचिका में कहा कि ‘बचाव पक्ष केबल टेलीविजन नेटवर्क्स नियम 1994 के तहत प्रोग्राम कोड के प्रावधानों का पालन करे और बॉलीवुड के खिलाफ पब्लिश किए गए अपमानजनक कंटेंट को वापस ले या हटाए.’ 

बॉलीवुड का ये कानूनी कदम ऐसे समय में आया है जब कुछ न्यूज चैनलों ने कथित रूप से फिल्म इंडस्ट्री के लिए 'गंदगी और ड्रग लेने वाले' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है. कुछ चैनलों ने अपने प्रोग्रामों के दौरान कहा था कि 'बॉलीवुड से गंदगी खत्म करनी होगी'.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Oct 2020,05:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT