advertisement
बारिश और बॉलीवुड का पुराना नाता है, बॉलीवुड की फिल्में बिना बारिश के अधूरी हैं. पिछले कई दशकों से फिल्मों में बारिश में भींगते हीरो-हीरोइन को दर्शाया गया है. फिल्मों में खासतौर पर एक बारिश वाला गाना तैयार किया जाता है. तो बारिश का मौसम है और इस खुशनुमा मौसम में आपको दिखाते हैं बॉलीवुड के बारिश वाले वो हिट गाने जो आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे.
शोमैन राज कपूर ने अपनी फिल्मों में रिमझिम बरसात को रूमानी अंदाज में पेश किया. फिल्म श्री 420 में एक ही छाते के नीचे भींगते नायक-नायिका पर फिल्माया गया गाना प्यार हुआ इकरार हुआ…बारिश के मौसम में लोगों को आज भी याद आता है.
फिल्म रोटी कपड़ा मकान में मनोज कुमार को बारिश में भीगने के लिए बुलाती जीनत अमान जब हाय हाय ये मजबूरी, ये मौसम और ये दूरी.. गाती हैं तो हर कोई झूमने को मजबूर हो जाता है.
अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल के ऊपर फिल्माया गया नमकहलाल फिल्म का गाना आज रपट जाए तो हमें न उठइयो रोमांटिक गाना सुपरहिट था.
फिल्म चांदनी में बारिश में भीगती श्रीदेवी पर फिल्माया गया गाना लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है...आज भी बारिश में आप इस गाने को गुनगुनाते होंगे.
बॉलीवुड की फिल्मों में हर दौर में हीरो-हीरोइन बारिश में भीगते नजर आए. सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे में काजोल और शाहरुख पर फिल्माया गया ये गाना लोगों को खूब पसंद आया.
फिल्म दिल तो पागल है में शाहरुख और माधुरी पर फिल्माया गया का गाना चक धूम धूम... बच्चों को भी खूब पसंद आता है.
फिल्म ताल में ऐश्वर्या राय बारिश में भीगती नजर आईं. उनपर फिल्माया गया गाना. बरसो रे मेघा...बारिश में याद आता है.
फिल्म मोहरा में अक्षय और रवीना टंडन पर फिल्माया गया गाना टिप-टिप बरसा पानी... सच में पानी में आग लगाता है.
फिल्म 3 इडियट्स में रिमझिम बारिश में करीना और आमिर का डूबी-डूबी दर्शकों को खूब पसंद आया.
हालिया रिलीज हुई फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड का गाना ये मौसम का बारिश...इस बारिश में हिट है.
इस एडमिशन सीजन में द क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)