advertisement
साल 2021 में कोरोनावायरस (Coronavirus) का असर बॉलीवुड पर भी पड़ा. करीब एक साल तक थियेटर बंद रहे, फिल्मों के लिए थियेटर बंद हुआ तो ओटोटी पर फिल्में रिलीज करनी पड़ी. कई फिल्मों को ओटीटी पर खूब देखा गया.
आस्था टिकु की लिखी कहानी 'शेरनी' दर्शकों को जंगलों में ले जाती है. इस फिल्म के लीड रोल में विद्या बालन हैं, विद्या विन्सेंट की भूमिका निभाती हैं. विद्या विन्सेंट वन विभाग की प्रमुख हैं. वो एक ऐसी शेरनी को सही सलामत पकड़ना चाहती हैं, जो इंसानों और जानवरों को मारती है. उनके इस मिशन में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. सरकार शेरनी को बचाना चाहती है, लेकिन शेरनी की तलाश में विद्या विन्सेंट जंगल का कोना-कोना छान मारती हैं.
फिल्म के कलाकारों में विद्या बालन, बृजेन्द्र काला, विजय राज, नीरज कबी और शरत सक्सेना हैं. फिल्म के डायरेक्टर अमित मासुरकर हैं, जिन्होंने न्यूटन जैसी हिट फिल्म बनाई थी.
शूजित सरकार की निर्देशित फिल्म सरदार ऊधम एक ऐसे भारतीय क्रांतिकारी के जीवन पर बनाई गई है, जिन्होंने जनरल डायर की हत्या करके जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला बदला लिया था. फिल्म में सरदार ऊधम सिंह का किरदार बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने निभाया है. इस फिल्म में विक्की के नए लुक को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया.
विक्की कौशल के अलावा इस फिल्म में अमोल पराशर, बनिता संधू, क्रिस्टी एवर्टन, शॉन स्कॉट और स्टीफेन होगेन जैसे कई इंडियन और विदेशी कलाकारों ने काम किया है.
विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित फिल्म शेरशाह भारतीय सेना के जवान कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है, जो कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे. इस फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया है. यह फिल्म लेखक संदीप श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई है, जिसमें विक्रम बत्रा की देशभक्ति और उनकी निजी जिंदगी को बखूबी दिखाया गया है.
फिल्म में युद्ध के दृश्यों के अलावा उनके परिवार की कहानी और प्रेमिका के साथ इश्क, फिल्म को इंट्रेस्टिंग बना देता है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा इस फिल्म में कियारा आडवाणी, शिव पंडित, निकितिन धीर, शताफ फिगार साहिल वैद, पवन चोपड़ा और मीर सरवर जैसे कलाकार शामिल हैं.
उमेश बिष्ट की निर्देशित फिल्म 'पगलैट' की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जिसकी शादी के पांच महीनों के बाद पति की मौत हो जाती है. इस घटना से पूरा परिवार सदमें में आ जाता है. परिवार और रिश्तेदार के सभी लोग लड़की की खैरियत पूछते नजर आते हैं. इस फिल्म के जरिए ये कहने की कोशिश की गई है कि लड़की के लिए पूरी दुनिया सोचती है, लेकिन ये कोई नहीं पूछता कि वो क्या सोच रही है.
संध्या के पति की मौत हो जाने के बाद उसे रोना नहीं आता है. वह कमरे में अकेले बैठकर फेसबुक देख रही होती है और चिप्स मंगवा के खाती है. उसके इस व्यवहार से उसके परिवार वाले और दोस्त नाजिया परेशान हो जाते हैं. आस्तिक की नॉमिनी संध्या को इंश्योरेंस के 50 लाख रुपए मिलते हैं, जिसके बाद रिश्तों में काफी बदलाव देखने को मिलता है.
फिल्म के मुख्य कलाकारों में सान्या मल्होत्रा, सयानी गुप्ता, श्रुति शर्मा, शीबा चड्ढा, आशुतोष राणा और रघुवीर यादव का नाम शामिल है.
रामिन बाहरानी डायरेक्ट की गई फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ अरविंद अडिगा के नॉवेल ‘द व्हाइट टाइगर’ पर बनी है. अरविंद को इस किताब के लिए बुकर प्राइज भी मिल चुका है. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव और आदर्श गौरव ने काम किया है, जिसमें एक्टर्स ने शानदार भूमिका निभाई है.
फिल्म के माध्यम से भारतीय समाज के दो पहलुओं को दिखाया गया. एक समाज वो जो सुख-सुविधाओं के साथ अमीर है और दूसरी ओर सुख-सुविधाओं से वंचित वो समाज जो गरीब है. यह फिल्म दर्शकों को गुलामी का एहसास दिलाती है, इसमें यह बात कहने की कोशिश की गई है कि अगर आपको अपनी जिंदगी का मालिक बनना है, तो पिंजरे को तोड़कर बाहर आना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)